REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े यह सवाल एक बार, जरूर पढ़ें

Teaching Method Revision MCQ for REET level 1 and 2: राजस्थान में रीट के नाम से लोकप्रिय राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम शिक्षण विधियों (Teaching Method) पर आधारित सवाल शेयर करने जा रहे हैं जो आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसलिए नहीं एक नजर जरूर पढ़ें.

शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Teaching Method Revision MCQ for REET Exam 2022 Level 1 and 2

प्रश्न: – भाषा नही है ?

(1) अर्जित सम्पत्ति

(2) विचारों का सम्प्रेषण

(3) उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्ति

(4) कोई नही

Ans.3

प्रश्न:- भाषा शिक्षण में बहुमुखी प्रयास का अर्थ है ?

(1) आगमन व निगमन विधि का एक साथ प्रयोग

(2) विभिन्न प्रकार की तकनीकी का भाषा शिक्षण में प्रयोग

(3) अनेक अध्यापको द्वारा भाषा का शिक्षण

(4) अलग अलग सभी विषयों के शिक्षण में भाषा पर बल

Ans.4

प्रश्न:-प्रारंभिक स्तर पर रचना शिक्षण के लिए उपयुक्त मानी जाती है ?

(1) प्रवचन विधि

(2) व्याख्यान विधि

(3) अनुकरण विधि

(4) इनमे से सभी

Ans.3

प्रश्न:- बालक में सर्वांगीण विकास हेतु क्या उपयोगी है ?

(1) कक्षा में छात्रों को शिक्षण के माध्यम से सिखाया जाए 

(2) छात्र व्याकरण के ज्ञान में पारंगत होने चाहिए

(3) कक्षा में सिर्फ सहशैक्षिक क्रियाओ पर ही ध्यान दिया जाए

(4) कक्षा शिक्षण के साथ सहगामी क्रियाएं

Ans.4

प्रश्न:- विद्यार्थियों में भाषा के प्रति रुचि के विकास में किस प्रणाली को भूमिका सबसे अधिक है ?

(1) भाषण ।

(2) साक्षात्कार

(3) प्रश्नोत्तर

(4) अवलोकन

Ans.4

प्रश्न: -मौन पठन के विषय मे धारणा है कि ? –

(1) इससे उच्चारण सम्बन्धी अशुद्धियां दूर हो जाती है

(2) इससे पठन की गति सामान्य हो जाती है

(3) इसे आदर्श वाचन के तुरंत बाद किया जाता है

(4) इससे एकाग्रचित होकर पढ़ने का अभ्यास होता है

Ans.4

प्रश्न:- भाषा के ग्रहयात्मक कोशल कौन कौनसे है ?

(1) सुनना, बोलना

(2) सुनना, पढ़ना

(3) बोलना लिखना

(4) पढ़ना, लिखना

Ans.2

प्रश्न:- आप एक शिक्षक है आप बच्चों को कुछ शब्द लिखवा रहे है, उनमे से कुछ बालक लेखन में अशुध्दिया कर रहे है तो आप क्या करेंगे ?

(1) व्यक्तिगत उपचारात्मक शिक्षण

(2) व्यक्तिगत उच्चारण उपचारात्मक शिक्षण

(3) उपचारात्मक शिक्षण

(4) सामूहिक उपचारात्मक शिक्षण

Ans.4

प्रश्न: – ब्लूम की पाठ योजना आधारित है ? 

(1) उद्देश्यों पर 

(2) प्रस्तुतिकरण पर 

(3) विषय वस्तु पर 

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.1

प्रश्न – उत्प्रेरक प्रेरक से क्या तातपर्य है ? 

(1) पुनरावृत्ति 

(2) प्रस्तुतिकरण

(3) प्रस्तावना 

(4) उद्देश्य एवं अपेक्षीत व्यवहारगत परिवर्तन

Ans.3

प्रश्न: – बालक के सर्वांगीण विकास की जांच करने की उपयुक्त विधि मानी जाती है ?

(1) परीक्षण 

( 2 ) मूल्यांकन

(3) मापन 

(4) इनमे से सभी

Ans.2

प्रश्न:- इनमे से कौनसा अशुद्ध वर्तनी का छात्र सम्बन्धीत व्यक्तिगत कारण है ?

(1) जलवायु ।

(2) कलम

(3) शिक्षक के द्वारा अशुद्ध उच्चारण

(4) छात्र का दृष्टिदोष

Ans.4

प्रश्न:- एक अच्छी परीक्षा में आवश्यक नही है ?

(1) परीक्षा शिक्षण के उद्देश्यों से सम्बंधित हो

(2) परीक्षा में अंक बिना किसी भेदभाव के प्रदान किये जायें

(3) परीक्षा जिला स्तर पर ही हो

(4) परीक्षा में प्रश्न सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से निर्मित हो

Ans.3

Read more:

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘शिक्षण विधियों’ से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Revision MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment