UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा के ये प्रश्न जरूर पढ़ें!

UPTET 2021 (Hindi MCQ For UPTET): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी । परंतु पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा । 1 महीने के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है । परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा सभी कोरोनावायरस इन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी ।

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। उनके लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें। ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कर सके। हमारे द्वारा रोजाना UPTET परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज हम “हिंदी भाषा” (Hindi MCQ For UPTET ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं । जो कि UPTET परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं । इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

Top 20 Hindi MCQ For UPTET 2021: हिंदी के इन प्रश्नों के माध्यम से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

Q.1 यथाशक्ति में कौन सा समास है ?

a) अव्ययीभाव समास

b) तत्पुरुष समास

c) कर्मधारय समास

d) द्विगु समाज

Ans-( a)

Q.2 हंसाना क्रिया है ?

a) सकर्मक

b) अकर्मक

c) प्रेरणार्थक

d) संयुक्त क्रिया

Ans-( c )

Q.3 निम्न में से कौन सा देशज शब्द नहीं है ?

a) खिड़की

b) कलाई

c) चरखा

d) तेंदुआ

Ans-( C)

Q.4 निम्नलिखित में तद्भव शब्द है ?

a) भ्रमर

b) अग्नि

c) मस्तक

d) मछली

Ans-( d)

Q.5 लाश किस मूल भाषा का शब्द है ?

a) तुर्की

b) फारसी

c) संस्कृत

d) चीनी

Ans-( a)

Q.6 हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह की संख्या कितनी है ?

a) 4

b) 3

c) 2

d) 6

Ans- (C)

Q.7 उदक किस शब्द का पर्यायवाची है ?

a) जल

b) नदी

c) झील

d) पहाड़

Ans-(a)

Q.8 साहित्य लहरी के लेखक है ?

a) सूरदास

b) कबीर दास

c) तुलसीदास

d) जायसी

Ans-(a)

Q.9 मेरो मन अनत कहां सुख पावे में रस ?

a) श्रंगार

b) वीर

c) शांत

d) भयानक

Ans-( C)

Q.10 कौन सा शब्द हमेशा बहुवचन में प्रयुक्त होता है ?

a) शिशु

b) भक्ति

c) प्राण

d) ग्रंथ

Ans-( c)

Q.11 “श” का उच्चारण स्थान क्या है ?

a) ताल

b) मूर्धा

c) दंत्य

d) ओष्ठ

Ans-( a)

Q.12 आरोह का विलोम?

a) अवरोह

b) अवरोध

c) गतिमान

d) विरोध

Ans-( a)

Q.13 कबूतर किस भाषा का मूल शब्द है ?

a) फारसी

b) अरबी

c) संस्कृत

d) हिंदी

Ans-( a)

Q.14 जो वस्तु व्यक्ति या परिस्थितियां स्थाई भाव को जाग्रत करती है उन्हें क्या कहते हैं?

a विभाव

b) उत्प्रेरक

c) अनुभाव

d) संचारी

Ans-( a)

Q.15 छप्पय किस प्रकार का छंद है

a) मात्रिक

b वार्णिक

c) मुक्तक छंद

d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.16 निम्न शब्दों में से विदेशज भाषा का चयन करें ?

a) जहर

b) जीर्ण

c) वृद्ध

d) दाता

Ans-( a) 

Q.17 सारंग का अनेकार्थी है ?

a) जल

b) घना

c) सिंह

d) सत्त्व

Ans-(c)

Q.18 कमलनयन में कौन सा समास है ?

a) द्विगु

b) द्वंद

c) कर्म धाराएं

d) तत्पुरुष

Ans-(c)

Q.19 चलना फिरना दौड़ना कैसी क्रिया है ?

a) मुख्य क्रिया

b) सहायक क्रिया

c) अकर्मक क्रिया

d) सकर्मक

Ans-( c)

Q.20 छायावादी प्रवृत्ति की रचना सबसे पहले दिखाई पड़ी ?

a) सुमित्रा नंदन पंत की कविता में

b) मुकुटधर पांडे की रचनाओं में

c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला मैं

d) श्रीधर पाठक में

Ans-( a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Hindi MCQ For UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment