UPTET 2021 Sanskrit Expected Questions: 23 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा ‘संस्कृत’ के इन प्रश्नों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी!

Spread the love

UPTET 2021 (UPTET Sanskrit Expected Questions): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। परीक्षा अब 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने के चलते स्थगित कर दी गई थी । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस बार 21 लाख से ज्यादा उम्मीदवारो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है। आपके लिए कंपटीशन बहुत तगड़ा होने वाला है । इस परीक्षा में सिर्फ पास होना ही काफी नहीं बल्कि आपको अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है ।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस टेस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम ‘संस्कृत’ से संबंधित प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे है । 28 नवंबर 2021 को आयोजित यूपी टेट परीक्षा में जिस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे उसी पर आधारित यह 15 प्रश्न जिसका अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

संस्कृत के सम्भावित प्रश्न डाले एक नजर—Sanskrit Expected Questions For UPTET 2021

Q1.’काव्येषु नाटकं रम्यं तत्र रम्या शकुन्तला 

तत्रापि च चतुर्थोऽड्कस्तत्र श्लोकचतुष्टयम्॥ ‘

यह पंक्ति किस कवि से संबंधित है?

(a) भारवि

(b) कालिदास

(c) माघ

(d) दण्डी

Ans:- (b)

Q2. कर्म संज्ञा करने वाला सूत्र नहीं है?

(a) कर्मणा द्वितीया

(b) तथायुक्तं चानीप्सितम्

(c) अकथितं च

(d) कर्तुरीप्सिततमं कर्म

Ans:- (a)

Q3.निम्नलिखित पदों में से कौन सा पद अशुद्ध है?

(a) किं अंह पठानि?

(b) अयम् एका बालिका आगच्छति

(c) ते अत्र कदा आगच्छन्ति

(d) रामः हरिश्च गच्छतः

Ans:- (b)

Q4. यम – नचिकेता का संवाद प्राप्त होता है?

(a) ईशोपनिषद् में

(b) कठोपनिषद् में

(c) तैत्तिरीयोपनिषद् में

(d) केनोपनिषद् में

Ans:- (b)

Q5. ‘गुर्वपि विरहदुः खमाशाबन्धः साहयति ‘ कथन किसका है?

(a) कण्व का

(b) गौतमी का

(c) प्रियंवाद का

(d) अनसूया का

Ans:- (d)

Q6. ‘ नदी ‘ शब्द का पञ्चमी एकवचन रूप है?

(a) नद्यै

(b) नद्या

(c) नद्याः

(d) नद्याम्

Ans:- (c)

Q7. ‘लभ् ‘ धातु में क्त्वा प्रत्यय का रूप होगा?

(a) लभित्वा

(b) लब्ध्वा

(c) लभित्वा

(d) लभब्धवा

Ans:- (b)

Q8. ‘कृ + शानच् ‘ प्रत्यय के योग से शब्द बनेगा?

(a) करवाणा :

(b) कुर्वानः

(c) कुर्वाण :

(d) कुरवाणाः

Ans:- (c)

Q9. ‘जिससे नियम पूर्वक विद्या पढ़ी जाए ‘ उसमें कौन सी विभक्ति प्रयोग होती है?

(a) पश्चमी

(b) चतुर्थी

(c) द्वितीया

(d) सप्तमी

Ans:- (a)

Q10. ‘101’ संख्या को संस्कृत में क्या कहेंगे?

(a) एकशंत एकम्

(b) एकाधिकशतम्

(c) एकाधिकः शतम्

(d) द्वयाधिकशतम्

Ans:- (b)

Q11.संस्कृत के गद्य और पद्य खंड का शुद्ध उच्चारण सहित पढ़ने का सिद्धांत है?

(a) स्वाभाविकता का सिद्धांत

(b) रुचि का सिद्धांत

(c) प्रयत्न का सिद्धांत

(d) अभ्यास का सिद्धांत

Ans:- (d)

Q12. निम्न में शुद्ध वाक्य है?

(a) अंह ग्रामम् अगच्छम्

(b) त्वं कुत्र निवसति

(c) त्वं सदा सत्यं वदेयुः

(d) रमा संस्कृत पठिष्यतसि

Ans:- (a)

Q13.सस्वर पठन का उद्देश्य है?

(a) बोध ग्रहण की गति में वृद्धि करना

(b) पठन की गति पर नियंत्रण प्राप्त कर सकें

(c) पठन गति बढ़ाना और इसमें शीघ्रता लाना

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (b)

Q14. ‘ कवीनां कालिदास: श्रेष्ठः ‘ इस वाक्य में ‘ कवीनां ‘ पद में विभक्ति वचन है?

(a) तृतीया एकवचन

(b) षष्ठी बहुवचन

(c) षष्ठी एकवचन

(d) पंचमी द्विवचन

Ans:- (b)

Q15. ‘ श्रुतेरितार्थ स्मृतिर्वगच्छत् ‘ सूक्ति किस ग्रंथ से उद्धृत है?

(a) चन्द्रापीडकथा

(b) रघुवशम्

(c) अभिज्ञानशाकुंतलम्

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Sanskrit Practice Set 2: परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं संस्कृत व्याकरण की यह सवाल, अभी पढ़े

UPTET 2021 Level 1 & 2: Sanskrit Practice Set Paper, परीक्षा मे पूछे जाते है संस्कृत व्याकरण के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहा हमने UPTE परीक्षा के लिए UPTET Sanskrit Expected Questions का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment