UPTET 2022: एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांतों पर आधारित सवाल, जो UPTET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है

Spread the love

UPTET 2022 (Thorndike Theory Important MCQ): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यह दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

शिक्षा मनोविज्ञान के जनक कहे जाने वाले महान मनोवेज्ञानिक ‘एडवर्ड थार्नडाइक (Edward Lee Thorndike)’ के सिद्धांत पर आधारित एक से दो सवाल सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ में हमेशा पूछे ही जाते हैं इसीलिए यहां हमने TET परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले थार्नडाइक के सिद्धांतों पर आधारित सवाल शेअर किए है जो आपको TET परीक्षाओ में 1 से 2 अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

एग्जाम मे एडवर्ड थार्नडाइक के इन सिद्धांतों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे

फादर ऑफ साइकोलॉजी के नाम से मशहूर “एडवर्ड थार्नडाइक” (31 अगस्त 1874 – 9 अगस्त 1949) अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में अनेक सिद्धांत दिए जिसमें से “Law of Learning” तथा “Try and Error Theory of Learning” कुछ ऐसे सिद्धांत हैं जो साइकोलॉजि को एजुकेशन से जोड़ने का काम करते हैं विभिन्न शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में थार्नडाइक के इन्हीं सिद्धांतों पर सवाल पूछ लिए जाते हैं कुछ महत्वपूर्ण सवाल हमने नीचे दिए हैं (Thorndike Theory Important MCQ) जिन्हें आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Thorndike Theory Important MCQ for UPTET 2022

Q1. थार्नडाइक के अधिगम सिद्धांत में प्रक्रिया का तत्व नहीं है?
(a) त्रुटि
(b) अभ्यास
(c) पुनर्बलन
(d) श्रृंखलाबद्धता
Ans:(d)

Q2. प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत का आलोचनात्मक कथन है?
(a) अभ्यास द्वारा गणित, नृत्य, संगीत, टंकण आदि सीखने में यह सिद्धांत उपयोगी है।
(b) यह सिद्धांत बार-बार अभ्यास द्वारा रटने की प्रवृत्ति की ओर संकेत करता है।
(c) छोटे बच्चों में आदतें, दृष्टिकोण और रूचियों के विकास में यह सिद्धांत सहायक है।
(d) मंदबुद्धि बालको का अधिगम इस सिद्धांत द्वारा किया जा सकता है।
Ans:(b)

Q3. थार्नडाइक के प्रयोग में बिल्ली की भूख ने किस का कार्य किया?
(a) प्रेरणा
(b) लक्ष्य
(c) सफलता
(d) चालक
Ans:(d)

Q4.”सफल होने से बढ़कर कोई सफलता नहीं है” यह कथन थार्नडाइक के किस नियम से संबंधित है?
(a) मनोवृति का नियम
(b) आंशिक क्रिया का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) तत्परता का नियम
Ans:(c)

Q5. निम्नलिखित में से कौन उद्दीपन अनुक्रिया (S-R) अधिगम सिद्धांत से संबंधित नहीं है?
(a) स्किनर
(b) पावलव
(c)कोहलर
(d)थार्नडाइक
Ans:(c)

Q6. जिन व्यक्तियों को सीखने के उपरांत संतुष्टि प्राप्त होती है, उन्हें सीख लिया जाता है, यह है?
(a) मनोवृति का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) तत्परता का नियम
Ans:(c)

Q7. पुरस्कार एवं दंड का नियम कहलाता है?
(a) मनोवृति का नियम
(b) अभ्यास का नियम
(c) तत्परता का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans:(d)

Q8.थार्नडाइक अधिगम सिद्धांत के अनुसार अधिगम का आधार है?
(a) उद्दीपन अनुक्रिया
(b) क्रिया प्रसूत
(c) अंतर्दृष्टि
(d) आकृतिकरण
Ans:(a)

Q9.थार्नडाइक के अनुसार –
(A) सीखना संबंध स्थापित करना है।
(b) सीखना आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया के द्वारा होता है।
(c) प्रशिक्षण एवं अनुभव के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन नहीं अधिगम है।
(d) सीखने की असफलताओं का कारण समझने की असफलता है।
Ans:(a)

Q10. सक्रिय अनुक्रिया ‘अनुबंध’ जिस उद्दीपन अनुक्रिया संबंध पर आधारित है, वह है?
(a) तत्परता का नियम
(b) समीपता का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) प्रभाव का नियम
Ans:(c)

Q11. थार्नडाइक ने अपने प्रयोग में बिल्ली को जिस पिंजरे में रखा था, उसे किस नाम से जाना जाता है?
(a) पजल बॉक्स
(b) जेल
(c) कारखाना
(d) घर
Ans:(a)

Q12. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘संबंधवाद का सिद्धांत’ दिया गया है?
(a) हरमन द्वारा
(b) लुइस थर्स्टन द्वारा
(c) थार्नडाइक द्वारा
(d) स्पीयरमैन में द्वारा
Ans:(c)

Q13. थार्नडाइक ने अपने प्रयोग में निम्नलिखित में से क्या रखा था, बिल्ली के सामने?
(a) चूहा
(b) दूध
(c) मछली का टुकड़ा
(d) अंडा
Ans:(c)

Q14. अधिगम मे ‘प्रभाव का नियम’ दिया गया है?
(a) एल्पोर्ट ने
(b) लुइस थर्स्टन ने
(c) थार्नडाइक ने
(d) बुडवर्थ
Ans:(c)

Q15.”एक बच्चा अतीत की समान परिस्थितियों में की गई अनुक्रियाओ के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है।” किससे संबंधित है?
(a) सीखने का ‘प्रभाव नियम’
(b) सीखने का ‘सादृश्यता नियम’
(c) सीखने की ‘तत्परता नियम’
(d) सीखने की प्रक्रिया का ‘अभिवृति नियम’
Ans:(b)

ये भी पढ़ें…

UPTET Exam 2022: एग्ज़ाम से पहले, इंटेलिजेंस थ्योरी पर आधारित सवाल ये सवाल जरूर पढ़ लें

UPTET 2021 Sanskrit Final Recap MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘संस्कृत व्याकरण’ के ये सवाल, एक बार जरूर पढ़ लें

यहा हमने UPTE परीक्षा के लिए Thorndike Theory Important MCQ का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

2 thoughts on “UPTET 2022: एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांतों पर आधारित सवाल, जो UPTET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है”

Leave a Comment