CTET Exam Analysis [20 Jan 2023]: आज परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने दिया ये फीडबैक, बताये पूछे गये सवाल!

Spread the love

CTET Exam Analysis: शिक्षक बनने के लिए इस समय देश भर के लाखों अभ्यर्थी CTET परीक्षा में शामिल हो रहे है, आज 20 जनवरी को CTET परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा देकर आये अभ्यर्थियों ने अपना फीडबैक तथा स्मृति आधारित सवाल शेयर किए। यदि आपकी परीक्षा भी आगामी दिनों में होनी है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

कैसा रहा आज का पेपर, परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी?

आज सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक पेपर 1 आयोजित किया गया परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आये अभ्यर्थियों ने बताया कि आज परीक्षा का स्तर मॉडरेट था सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए थे। बालविकास शिक्षा शास्त्र से नई शिक्षा नीति 2020, कोहलवर्ग, नेम चोम्स्की, बहु-बुद्धि सिद्धांत से जुड़े सवाल पूछे गये थे। पिछली परीक्षाओं की तरह आज भी पर्यावरण अध्ययन से चित्रकला, दिशा दूरी, मानचित्र तथा अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गये थे। हिन्दी भाषा में पूछे गये सवाल आसान थे तो वही गणित में मॉडरेट सवाल थे।

नीचे आज परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा बताये गये सवाल नीचे शेयर किए गये है-

आज 20 जनवरी को CTET PAPER 1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy

  • सीडीपी में आज बहु-बुद्धि सिद्धांत से एक प्रश्न पूछा गया
  • अधिगम विकार के अंतर्गत ऑटिज्म और ADHD से भी प्रश्न पूछे गए
  •  तीन सवाल कथन और कारण से पूछे गए
  • एक से दो प्रश्न नई शिक्षा नीति 2020 से थे
  • कोहल बर्ग के सिद्धांत से (अच्छा लड़का/अच्छी लड़की)  जुड़े प्रश्न पूछे गए
  • एक  सवाल चोमस्की के सिद्धांत से भी पूछा गया
  • जीन पियाजे की चौथी अवस्था पूर्व संक्रियात्मक अवस्था से प्रश्न  पूछे गए

EVS पर्यावरण अध्ययन– Easy to Moderate

  • अंतरिक्ष में सबसे लंबे दिनों (6 महीनों से अधिक) तक रहने वाली महिला कौन थी
  •  वाष्पीकरण से जुड़ा प्रश्न पूछा गया
  •  सर्वाहारी  और मांसाहारी पर आधारित भोजन से भी प्रश्न परीक्षा में पूछा गया
  •  दिशा और ट्रेन से भी एक सवाल पूछा गया
  • एक प्रश्न घटपर्णी पौधे पर आधारित था
  • सुलभ शौचालय किसने चलाया
  • मधुबनी चित्रकला से भी एक प्रश्न पूछा गया
  •  जम्मू कश्मीर और लद्दाख से भी प्रश्न परीक्षा में थे
  • नर्मदा बचाओ आंदोलन से प्रश्न पूछा गया

Math– Easy to Moderate

  • समचतुर्भुज में कितनी सममित रेखाएं होती हैं
  • जिसकी अपोजिट साइड बराबर होती है और सभी एंगल बराबर होते हैं यह किसकी प्रॉपर्टी है
  • प्राकृतिक संख्याओं के योग से प्रश्न पूछा गया
  •  वेन हिले के सिद्धांत से रोजाना एक प्रश्न पूछा जा रहा है

हिन्दी भाषा– Easy to Moderate

  • हिंदी में गद्यांश पूछा गया क्योंकि राही तू पथ पर चल पर आधारित था
  • पेडागोजी में नई शिक्षा नीति 2020 और फाउंडेशन Stage से प्रश्न पूछा गया

Read More:

CTET Exam Analysis (17 Jan 2023): सीटीईटी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे प्रश्न, परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी?

CTET 2022: सीटेट 2022 में 28 DEC से 13 JAN तक बाल विकास में ‘पियाजे और समावेशी शिक्षा’ से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment