CTET 2022: सीटेट 2022 में 28 DEC से 13 JAN तक बाल विकास में ‘पियाजे और समावेशी शिक्षा’ से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

Question on Jean Piaget And Inclusive Education: सीटेट के 16 संस्करण का क्रम 28 दिसंबर 2022 से जारी है जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत जीन पियाजे, कोहल वर्ग के सिद्धांत से रोजाना पर भर -भर कर प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे में  जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उन्हें इन मनोवैज्ञानिकों  के सिद्धांतों से जुड़े सभी सवालों का अच्छे से अध्ययन करना बेहद जरूरी है ताकि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किया जा सके इस आर्टिकल में हम जीन पियाजे के सिद्धांत और समावेशी शिक्षा से सीटेट परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

समावेशी शिक्षा और जीन पियाजे के सिद्धांत से सीटेट में अब तक पूछे गए सवाल, यहां देखें—CTET 2022-23 question on Jean piaget And inclusive education

Q. जब शिशु अपनी आँख, कान व हाथ के सम्बन्ध में सोचते है, तो ये निम्नलिखित में से कौनसे स्तर में शामिल होते है?

(A) मूर्त संक्रियात्मक स्तर

(B) पुर्व संक्रियात्मक स्तर

(C) इन्द्रियजनित स्तर

(D) अमूर्त संक्रियात्मक स्तर

Ans- C

Q. ज्ञानात्मक उद्देश्यों का संबंध है-

(a) कौशल से

(b) हृदय से

(c) मस्तिष्क से

(d) हाथों से

Ans- C 

Q. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार कौनसी अवस्था में बच्चों में उस चिंतन का विकास होना है, अनुत्क्रमणीयता होती है-

(a) संवेदी प्रेरक

(b) प्राक संक्रियात्मक

(c) मूर्त संक्रियात्मक 

(d) औपचारिक संक्रियात्मक

Ans- B

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास चरणों में से कौन एक सही नही है।

(a) पूर्वज्ञान

(b) नये पदार्थ का आत्मीकरण

(c) समायोजन

(d) साम्यधारणा

Ans- a 

Q. पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था के दौरान बच्चा …………. सबसे बेहतर सीखता है-

(a) निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा

(b) अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा

(c) भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा

(d) इंद्रियों के प्रयोग द्वारा

Ans- d 

Q. जीन पियाजे के अनुसार, अधिगम के लिये निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?

(a) वयस्कों के व्यवहार का अवलोकन

(b) ईश्वरीय न्याय पर विश्वास

(c) शिक्षकों और माता-पिता द्वारा पुनर्बलन

(d) शिक्षार्थी के द्वारा पर्यावरण की सक्रिय खोजबीन

Ans- d 

Q. संज्ञानात्मक विकास पर व्यवस्थित कार्य करने वाला मनोवैज्ञानिक था :

(A) वुडवर्थ

(B) पेस्टालॉजी

(C) गाल्टन

(D) जीन पियाजे

Ans- D 

Q. पियाजे की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।

(A) 0-2 वर्ष

(B) 2-7 वर्ष

(C) 7-11 वर्ष

(D) 11-15 वर्ष

Ans- D 

Q. जीन पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाएँ है-

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 5

Ans- A 

Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है।

(A) जन्म से 2 वर्ष तक 

(B) 2 से 7 वर्ष तक

(C) 7 से 11 वर्ष तक 

(D) 11 से 16 वर्ष तक

Ans- A 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा निहितार्थ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त से नहीं निकाला जा सकता?

(A) बच्चों की अधिगमनात्मक तत्परता के प्रति संवेदनशीलता

(B) वैयक्तिक भेदों की स्वीकृति

(C) खोजपूर्ण अधिगम

(D) शाब्दिक शिक्षण की आवश्यकता

Ans- D 

Q. एक समावेशी कक्षा वह है, जहाँ-

(A) तब तक आकलन की पुनरावृत्ति होती रहती है जब तक प्रत्येक अधिगमकर्ता न्यूनतम श्रेणी प्राप्त न कर ले

(B) विद्यार्थियों का भार कम करने के लिए अध्यापक केवल अनुमोदित पुस्तकों से ही पढ़ते हैं

(C) समस्याओं का अधिकाधिक समाधान करने की सम्भावना की दृष्टि से बच्चों की सक्रिय भागीदारिता रहती है

(D) अध्यापक प्रत्येक अधिगमकर्ता के लिए वैविध्यपूर्ण व सार्थक अधिगमात्मक अनुभवों हेतु परिवेश का निर्माण करते हैं

Ans- D

Q. निम्न में से कौन-सी समावेशी शिक्षा की एक विशेषता नहीं है-

(A) समावेशी शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है, यह कोई उपार्जित अवस्था या उत्पाद नहीं है

(B) यह केवल विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के सीखने में अभिवृद्धि करती है

(C) यह दिव्यांग बालकों की देखभाल से उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास की ओर सेवा में बदलाव है

(D) यह सभी विद्यार्थियों की क्षमताओं को अधिकतम स्तर तक बढ़ाना चाहती है

Ans- B 

Q. समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के छात्र शामिल होता/होते है/हैं?

(A) केवल विशिष्ट छात्र

(B) सामान्य और विशिष्ट छात्र

(C) केवल सामान्य छात्र

(D) बहुभाषी और प्रतिभाशाली छात्र

Ans- B 

Q. जीन पियाजे एवं लेव वाइगोत्स्की जैसे मनोवैज्ञानिक संरचनावादी अधिगम को किस रूप में देखते हैं?

(a) सक्रिय विनियोजन से अर्थ-निर्माण की प्रक्रिया

(b) कौशलों का अर्जन

(c) प्रतिक्रियाओं का अनुबंधन

(d) निष्क्रिय आवृत्तीय प्रक्रिया

Ans- a 

Read More:

CTET EXAM 2023: सर्वर डाउन होने से नहीं हो सका पेपर, परीक्षार्थियों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा 

CTET ONLINE EXAM 2022-23: लैंगिक रूढ़िबद्धता (Gender Stereotyping) के टॉपिक से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़ें!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment