TOP Current Affairs April 2021 for Railway, SSC, Bank Exams

Spread the love

TOP Current Affairs April 2021

Current Affairs April 2021: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई करने के साथ प्रतिदिन करेंट अफेयर्स का अध्ययन करना बहुत ही आवश्यक है क्योकि हर सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा मे आपको करेंट अफेयर्स के प्रश्न जरूर पूछे जाते है और इसीलिए आज हम आपके लिए इस अप्रैल माह के सभी जरूरी करेंट अफेयर्स के सवाल लेकर आए हैं, जो आपको आगामी परीक्षाओ मे जरूर देखने को मिलेंगे आप इन सवालों के जवाब देकर अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं..

1. फ्रांस का विदेश मंत्री कौन है?
a) जीन-यवेस ले ड्रियन
b) फेलिप सोला
c) मारिज पायने
d) हाइको मास

Ans: (a) जीन-यवेस ले ड्रियन
फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन 12 अप्रैल, 2021 को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए भारत आए। उनका स्वागत केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ। एस जयशंकर ने किया और बाद में दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर का भी आयोजन किया।

2. पंजाब के COVID टीकाकरण कार्यक्रम के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
a) दिलजीत दोसांझ
b) सोनू सूद
c) अक्षय कुमार
d) गुरदास मान

Ans: (b) सोनू सूद
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 13 अप्रैल, 2021 को घोषणा की कि बॉलीवुड अभिनेता और परोपकारी सोनू सूद पंजाब के COVID टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर होंगे।

3. RCEP समझौते की आधिकारिक अनुसमर्थन प्रक्रिया को पूरा करने वाला पहला देश कौन सा देश बन गया है?
a) थाईलैंड
b) वियतनाम
c) सिंगापुर
d) फिलीपींस

Ans: (c) सिंगापुर
क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते की पुष्टि के लिए आधिकारिक प्रक्रिया पूरी करने वाला सिंगापुर पहला देश बन गया है।

4. 1979 के बाद अप्रैल 2021 में पहली बार किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ?
a) ला ग्रांडे सौएरएयर
b) माउंट पेली
c) ला सौइरएयर
d) लियामुइगा पर्वत

Ans: (c) ला सौइरएयर
चार दशक से अधिक समय तक सुप्त रहने वाला ला सोइरएयर 9 अप्रैल, 2021 को तीन दिन पहले पहली बार फट गया था और तब से यह विस्फोटक रूप से प्रस्फुटित हो रहा है, राख और मलबे में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के मुख्य द्वीप को कवर करता है ।

5. नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनिल चौहान
b) शुशील चंद्र
c) सुनील चंद्रा
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:  (b) शुशील चंद्र
12 अप्रैल 2021 को चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया। चंद्रा देश के 24 वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने। उन्होंने सुशील अरोड़ा का स्थान लिया जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

6. किस केंद्र शासित प्रदेश को क्षय रोग मुक्त घोषित किया गया है?
a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
b) पुदुचेरी
c) चंडीगढ़
d) लक्षद्वीप

Ans: (d) लक्षद्वीप
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने 13 अप्रैल, 2021 को घोषणा की कि सरकार ने अब एक केंद्र शासित प्रदेश – लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर के एक जिले – बडगाम को क्षय रोग मुक्त घोषित कर दिया है।

7. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 350 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) क्रिस गेल
b) एबी डिविलियर्स
c) विराट कोहली
d) रोहित शर्मा

Ans: (a) क्रिस गेल
दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 12 अप्रैल 2021 को 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। गेल आरसीबी के एबी डिविलियर्स के बाद हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में 237 छक्के लगाए हैं। CSK के एमएस धोनी 216 छक्कों के साथ हैं, इसके बाद MI के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 214 छक्के और फिर RCB के कप्तान विराट कोहली ने 201 छक्के लगाए हैं।

Current Affairs in Hindi

ये भी पढ़ें-  मार्च 2021 के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर नीचे दिये गए है इन्हे आप जरूर पढ़ लें 

TOP Current Affairs in Hindi – March 2021 

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 1

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 2

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 3

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 4

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 5

मार्च माह के करेंट अफेयर्स – Part 6

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]


Spread the love

Leave a Comment