UP Lekhpal 2022 Gramin Vikas MCQ: यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘ग्राम समाज और विकास’ के यह सवाल, यहां पढ़ें संभावित 15 प्रश्न

MCQ on Gramin Vikas for UP Lekhpal: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें UP Lekhpal Requirement 2022 के लिए लगभग 8085 पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक पूरी की जा चुकी है, इस भर्ती परीक्षा का प्रदेश के युवाओं को लंबे समय से इंतजार था जो कि अब खत्म होने जा रहा है यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम ‘ग्राम समाज और विकास’ (Rural Development) से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों का संग्रह लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व आपको इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

यूपी लेखपाल परीक्षा में ग्राम समाज और विकास से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—MCQ on Gramin Vikas for UP Lekhpal Exam 2022

[Q] 1. तहसील दिवस का आयोजन कब होता है?

(A) प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को

(B) प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को

(C) प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को

(D) कोई नहीं।

उत्तर -(C)

[Q] 2. भू-लेख निरीक्षक कौन होता है?

(A) कानूनगो या राजस्व निरीक्षक

(B) तहसीलदार

(C) ग्राम विकास अधिकारी

(D) कोई नहीं।

उत्तर – (A)

[Q] 3. खसरे में कुल कितने खाने होते हैं?

(A) 23

(B) 24

(C) 21

(D) 22

उत्तर – (D)

[Q] 4. उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम की धारा 33 में वर्णित वार्षिक रजिस्टर को किस नाम से जाना जाता है?

(A) बही खाता

(B) खतौनी

(C) लॉकर

(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

[Q] 5. उत्तर प्रदेश में जोत चकबंदी अधिनियम कब बना ?

(A) 1953

(B) 1955

(C) 1947

(D) 1960

उत्तर-(A)

[Q] 6. कृषि वर्ष कब से कब तक चलता है?

(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च 31

(B) 1 जनवरी से 31 दिसंबर

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) सभी गलत

उत्तर – (C)

[Q] 7. शाहजहाँनी जरीब की लंबाई कितनी होती है

(A) 163 फीट

(B) 164 फीट

(C) 165 फीट

(D) 168 फीट

उत्तर -(C)

[Q] 8. चकबंदी विभाग का प्रमुख कौन होता है?

(A) चकबंदी आयुक्त

(B) खण्ड विकास अधिकारी

(C) तहसीलदार

(D) कोई नहीं।

उत्तर – (A)

[Q] 9. उत्तर प्रदेश में लेखपाल सेवा नियमावली कब बनी ?

(A) वर्ष 2005

(B) वर्ष 2004

(C) वर्ष 2006

(D) वर्ष 2001

उत्तर -(C)

[Q] 10. भूमि सुधारों से सम्बन्धित विषयों का उल्लेख किस सूची में है?

(A) संघ सूची

(B) समवर्ती सूची

(C) राज्य सूची

(D) अवशिष्ट सूची

उत्तर – (C)

[Q] 11. चकबंदी संबंधित है –

(A) भूमि सुधार कार्यक्रम से

(B) सार्वजनिक वितरण प्रणाली से

(C) ऊसर भूमि सुधार से 

(D) सूखा भूमि सुधार से

उत्तर -(A)

[Q] 12. एक एकड़ में कितने बीघा (कच्चा) रकबा होता है?

(A) 6 बीघा

(B) 8 बीघा

(C) 5 बीघा

(D) 9 बीघा

उत्तर – (C)

[Q] 13. एक बिस्वा होता है –

(A) 15 बिस्वान्सी

(B) 18 बिस्वान्सी

(C) 9 बिस्वान्सी

(D) 20 बिस्वान्सी

उत्तर – (D)

[Q] 14. जरीब सर्वेक्षण में क्षेत्र को किस ज्यामितीय आकृति में बांटकर नापना आसान होता है?

(A) त्रिभुज

(B) घन

(C) रेखीय

(D) वर्ग

उत्तर – (A)

[Q] 15. एक हेक्टेयर में कितने वर्ग मीटर होते हैं?

(A) 10,000 वर्ग मीटर

(B) 100 वर्ग मीटर

(C) 20,000 वर्ग मीटर

(D) कोई नहीं।

उत्तर – (A)

Read more:-

UPSSSC Lekhpal 2022 Hindi Practice Set: यूपी लेखापाल परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

ग्रामीण परिवेश और भूमि मापन की इकाइयों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment