UPSSSC Lekhpal 2022 Hindi Practice Set: यूपी लेखापाल परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Spread the love

UP Lekhpal Hindi Model Test Paper: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें UP Lekhpal Recruitment 2022 के लिए  लगभग 8085 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं जो कि 28 जनवरी 2022 तक चलेगी, परीक्षा में आवेदन करने की इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इस वैकेंसी का प्रदेश के युवाओं को लंबे समय से इंतजार था जो कि अब खत्म होने जा रहा है, इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए

यूपी लेखपाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें— Hindi Model Test Paper for UP Lekhpal 2022

Q.1 नीति ज्ञान रखने वाला इस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द लिखिए

(a) नीति निपुण

(b) नीतिज्ञ

(c) नीतिदक्ष

(d) नीतिवान

Ans-(b)

Q.2 राजन द्वारा किताब पढ़ी जाती है इस वाक्य में कौन सा वाच्य है ?

(a) कर्तृवाच्य

(b) भाव वाच्य

(c) कर्मवाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

Q.3 निम्न में से सौष्ठवादी आलोचक कौन है ?

(a) डॉ नगेंद्र

(b) विजयदेव नारायण साही

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) नंददुलारे वाजपेई

Ans-(d)

Q.4 हम ताजमहल देखने जाएंगे इस वाक्य में हम सर्वनाम का कौन सा प्रकार है ?

(a) निजवाचक

(b) निजवाचक निश्चय वाचक

(c) संबंध वाचक

(d) पुरुषवाचक

Ans-(d)

Q.5 अहा तुम्हें पाकर कितना आनंद आ रहा है इस वाक्य में उचित विराम चिन्ह कौन सा होगा ?

(a) पूर्णविराम

(b) विस्मयादिबोधक

(c) उप विराम

(d) प्रश्नवाचक चिन्ह

Ans-(b)

Q.6 निम्नलिखित में से किस वाक्य में भाव वाच्य है ?

(a) लोग खुलकर हंस रहे थे

(b) रामचरितमानस ग्रंथ तुलसीदास द्वारा लिखा गया

(c) वृद्ध आराम से बैठ नहीं सकता

(d) सर्दियों में रोज नहीं नहाया जाता

Ans-(d)

Q.7 ‘अभ्युदय’ के संपादक कौन थे ?

(a) गुलाब राय

(b) माखनलाल चतुर्वेदी

(c) बालकृष्णा भट्ट

(d) मदन मोहन मालवीय

Ans-(d)

Q.8 दुख ही जीवन की कथा रही क्या कहूं ,आज जो कहीं नहीं यह किसकी प्रसिद्ध उक्ति है ?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) निराला

(d) महादेवी वर्मा

Ans-(c)

Q.9 बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है ?

(a) पंसेरी

(b) बारहसिंघा

(c) कुसुमायुध

(d) दीर्घबाहु

Ans-(a)

Q.10 निम्न में से अकर्मक क्रिया बताइए ?

(a) पढना

(b) लेना

(c) खाना

(d) रोना

Ans-(d)

Q.11 अनजान सुजान, सदा कल्याण लोकोक्ति का भावार्थ है –

(a) अनजान और सुजान के साथ सदैव लाभ मिलता है

(b) भोला भाला ज्ञानी कल्याण कारक होता है

(c) मुर्ख और ज्ञानी दोनों मजे में रहते हैं

(d) मूर्ख स्वयं ही ज्ञानी समझकर नुकसान कराता है

Ans-(c)

Q.12 सावधानी शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?

(a) नी

(b) ई

(c) इ

(d) आनी

Ans-(b)

Q.13 सियार का तत्सम क्या है ?

(a) श्रृंगार

(b) स्यार

(c) श्यालक

(d) श्रृंगाल

Ans-(d)

Q.14 षट्पद का पर्यायवाची है ?

(a) तितली

(b) भ्रमर

(c) मकड़ी

(d) केकड़ा

Ans-(b)

Q.15 सव्यसाची शब्द के लिए एक वाक्य है ?

(a) सदा सत्य बोलने वाला

(b) बाएं हाथ से कार्य करने वाला

(c) जिसने बहुत कुछ सुना हो

(d) अपनी इच्छा के अनुसार आचरण करने वाला

Ans-(b)

यह भी पढ़ें……….

UP Agriculture Important Question For UP Lekhpal Click Here

ग्रामीण परिवेश और भूमि मापन की इकाइयों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment