UP TET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, इन पदों पर भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) आयोजित होगी जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी टेट परीक्षा (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऐसे में प्रदेश के लाखों शिक्षक परीक्षार्थी यूपी टीईटी परीक्षा की अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) देने की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
कब जारी होगा यूपी टेट नोटिफिकेशन?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन विगत डेढ़ वर्षों में नहीं हो सका है जिसके चलते प्रदेश के लाखों शिक्षक परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर है, बता दें कि साल 2021 में अक्टूबर माह में यूपी टेट परीक्षा का आखरी नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. तब से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है.
हाल ही में यूपी टेट परीक्षा को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल जोश जागरण की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन मई 2023 के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी तथा सितंबर के मध्य तक इस परीक्षा को आयोजित कराया जा सकता है. हालांकि अभी तक “उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग” द्वारा परीक्षा के आयोजन के संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
नया आयोग लेगा यूपी टेट परीक्षा
उत्तर प्रदेश में अब शिक्षक भर्ती परीक्षाओं सहित अन्य डिपार्टमेंट में रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी नए आयोग को दी गई है जिसे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नाम दिया गया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी नई भर्तियां इसी नये आयोग के माध्यम से कराए जाने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी थी.
कौन कर सकता है आवेदन?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं तथा इन दोनों ही पेपर में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए. बात करें आयुसीमा कि तो उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 साल है UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
Read More:
परीक्षा से जुड़ी सही नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य ज़रूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।