UP TGT PGT 2022 Home Science MCQ: जल्द होगी यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे गृह विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Home Science MCQ For UP TGT/PGT 2022: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में ट्रेड ग्रैजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट  टीचर (PGT) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई को समाप्त हो चुकी है, तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के सिलेबस के अनुसार एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद जरूरी है. UP TGT PGT परीक्षा में “गृह विज्ञान” एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें अभ्यर्थी आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम गृह विज्ञान (Home Science MCQ For UP TGT/PGT 2022) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो परीक्षार्थी को परीक्षा में पूछे जाने वाले गृह विज्ञान से जुड़े सवालों के पैटर्न को समझने में सहायक होंगे.

उत्तर प्रदेश टीजीटी/पीजीटी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है गृह विज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़े—UP TGT PGT exam 2022 home science practice question

1. गृह व्यवस्था एक ……. प्रक्रिया है।

(a) मानसिक

(b) शारीरिक

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Ans- a

2. भिन्न-भिन्न संस्कृतियों में गृह उत्तरदायित्वों की व्यवस्था में ………… होती है।

(a) भिन्नता

(b) एकांकीपन

(c) एकता

(d) सभी

Ans- a

3. ऐसा दर्शन जो समझौतों पर आधारित होता है उनका परिवार …. होता है।

(a) असन्तुष्ट

(b) सन्तुष्ट

(c) खुश

(d) अनुकूल

Ans- b

4.एक ………. गृह उसके सदस्यों की प्रगति तथा विकास में बाधक होता है।

(a) व्यवस्थित

(b) अव्यवस्थित

(c) अनुकूलित 

(d) कोई नहीं

Ans- b

5. गृह व्यवस्था निर्धारित लक्ष्यों के ……………… नहीं होती है।

(a) प्रतिकूल

(b) अव्यवस्थित

(c) अनुकूल

(d) कोई नहीं

Ans- c 

6. ……………का तात्पर्य विचारपूर्वक की गई व्यवस्था से है।

(a) प्रबन्ध

(b) आयोजन

(c) नियोजन

(d) सभी

Ans- a 

7. ……… ने गृह की तुलना बाँध से की है।

(a) निकिल एवं डार्सी 

(b) पी. देवदास

(c) ग्रास एवं क्रैण्डल

(d) गुडइयर एवं क्लोहर

Ans- b

8. गृह प्रबन्ध यह प्रक्रिया है जिसके द्वारा परिवार अपने मूल्यों और लक्ष्यों की प्राप्ति भौतिक और अभौतिक साधनों की सहायता द्वारा करते हैं। यह कथन ………..का है।

(a) निकिल एवं डार्सी

(b) पी. देवदास

(c) ग्रास एवं क्रैण्डल

(d) गुडइयर एवं क्लोहर

Ans- a

9. पारिवारिक जीवन को प्रभावित करने वाला प्रमुख तत्त्व ………. है।

(a) वित्त

(b) चालाकी

(c) सहनशीलता 

(d) सभी

Ans- a

10. आदर्श गहिणी में………का होना आवश्यक है। 

(a) आवश्यक

(b) भिन्नता

(c) प्रबन्ध

(d) सहनशीलता

Ans- d

11. गृह सम्बन्धी दायित्वों के निर्वाह के लिए बुनियादी अवश्यकताओं का पूर्ति …….है ।

(a) आवश्यक

(b) भिन्नता

(c) प्रबन्ध

(d) सहनशीलता

Ans- a 

12. ‘व्यवस्थापन घर के वातावरण में मानवीय संगठन की प्राकृतिक वृद्धि है |यह कथन —————– का  है। 

(a) निकिल एवं डार्सी

(b) पी. देवदास

(c) ग्रास एवं क्रैण्डल

(d) गुडइयर एवं क्लोहर

Ans- d

13. गृह व्यवस्था का क्या अर्थ है –

(a) योजनाबद्ध तरीके से किया गया कार्य 

(b) सुविधाजनक तरीके से किया गया कार्य 

(c) अपनी इच्छानुसार किया गया कार्य 

(d) गलत ढंग से किया गया कार्य

Ans-  a 

14. कम से कम साधनों का उपयोग करके हमारे अधिकतम लक्ष्यों की पूर्ति करने की विधियों का अध्ययन है –

(a) मकान आयोजन

(b) गृह व्यवस्था

(c) नक्शा निर्माण

(d) लाटरी पद्धति

Ans- b 

15. कॉफी बनाना ……. निर्णय का एक उदाहरण है ।

(a) आदतन

(b) तुरंत

(c) चेतन

(d) आपाती

Ans- a

Read more:

UPSESSB TGT-PGT 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी यूपी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा, हिंदी से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी

UP TGT/PGT Exam 2022: उत्तर प्रदेश TGT/PGT परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी साहित्य’ से जुड़े ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

Leave a Comment