UP TGT/PGT Exam Date: अगले साल फरवरी 2023 मे होगी उत्तर प्रदेश टीजीटी-पीजीटी परीक्षा, जाने नई अपडेट

UP TGT/PGT Exam Date Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कुल 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक (TGT) व प्रवक्ता स्नातकोत्तर (PGT) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके लिए 2 जून से 3 जुलाई 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया प्रस्तावित की गई थी। परंतु आवेदन के 4 माह बीत जाने के बाद अभी तक आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के आयोजन का बेसब्री से इंतेजार किया जा रहा है, बता दें बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है अतः अगले साल फरवरी में परीक्षा आयोजित कराने की संभावना है।

दिसम्बर मे हो सकती है सदस्यों की नियुक्ति

8 अप्रैल 2022 से ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के 10 सदस्यों के पद रिक्त पड़े हुए हैं ऐसे में सदस्यों की अनुपस्थिति में परीक्षा तिथि घोषित करना संभव नहीं है। आपको बता दें कि हाल ही में 25 नवंबर 2022 के दिन हाईकोर्ट ने बोर्ड के सदस्य के संबंध में सुनवाई की थी, कोर्ट द्वारा यह पूछ रहा था कि आखिर सदस्यों की भर्ती कब तक की जाएगी सितंबर माह में चयन बोर्ड द्वारा सदस्यों की नियुक्ति हेतु 6 सप्ताह का आश्वासन दिया था। 6 सप्ताह की बजाय 15 सप्ताह से अधिक समय निकल चुका है लेकिन अभी तक सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है।

कोर्ट द्वारा इस सवाल का जवाब सरकारी वकीलों की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है, हालांकि इस मामले में कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई के लिए 2 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। जिसके बाद दिसम्बर के अंत तक सदस्यों को चयनित किया जा सकता है।

फरवरी मे होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने सदस्यों के गठन के संबंध में 20 दिसंबर तक का आश्वासन दिया है। अगर इस तिथि में सदस्यों का चयन कर लिया जाता है तो परीक्षा की तिथि जनवरी में जारी की जाने की उम्मीद है, तथा आयोग की शर्तअनुसार परीक्षा तिथि जारी होने के 60 दिन पश्चात परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि यूपी पीजीटी, टीजीटी परीक्षा फरवरी माह के अंत में आयोजित होना तय है।

ये भी पढ़ें-

CTET Online EXAM 2022-23: हिंदी पेडगॉजी के ऐसे सवाल जो पिछले वर्ष ऑनलाइन एग्जाम में पूछे जा चुके हैं एक नजर जरूर पढ़ें

CTET 2022: बाल विकास के ऐसे ही सवाल, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में आपके अंकों को बढ़ाएंगे

Leave a Comment