UPMSP Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं व 12वीं 2022 का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है। यह रिज़ल्ट 15 जून 2022 को जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड द्वारा अब तक इस संबंध मे कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। रिज़ल्ट जारी होते विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की ओफिसियल वेबसाइट upmsp.in पर चेक कर पाएंगे।
हाल ही में इंटरनेट पर UP बोर्ड 10वीं-12वीं के रिज़ल्ट की तारीख को लेकर कई झूठी अफवाहें फैलाई जा रही थीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला नें हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरवियू में पुष्टि कर बताया “विभाग द्वारा अभी कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।”
पास होने के लिए इतने अंक लाना होगा
10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक लाना आवश्यक होगा। बोर्ड रिज़ल्ट के साथ ही साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। आपको बता दें की ये परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित कराई गयी थी।
यदि बात करें पिछले वर्ष के रिज़ल्ट की, तो आपको बता दें पिछले वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं में कुल 26.10 लाख विद्यार्थियों नें आवेदन किया था, जिनमें से 97.88 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, वहीं कक्षा 10वीं में कुल 29.96 लाख विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिनमें से 99.53 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC Result 2022: आरआरबी नें जारी किया एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 6 का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक