UP TGT PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी, जानें किस विषय में हैं कितनी वेकेंसी

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) पदों की भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2022 से प्रारम्भ कर दी जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2022 है। 

जानें किस पद के लिए हैं कितनी वेकेंसी-

बता दें, कि इस वर्ष टीजीटी व पीजीटी के कुल 4163 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होनी है। जिनमें 3539 पद टीजीटी शिक्षक व 624 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं। टीजीटी में पुरुष वर्ग के कुल 3213 पद व महिला वर्ग के 326 पद हैं, वहीं पीजीटी में 549 पद पुरुषों के व कुल 75 पद महिलाओं के हैं। जानें किस विषय के हैं कितने पद- 

टीजीटी में विषयवार पदों की संख्या 

टीजीटी में 15 विषय के कुल 4163 पदों में से सर्वाधिक पद हिन्दी व अँग्रेजी विषय के हैं। 

  • अँग्रेजी – 557 
  • हिन्दी – 557 
  • विज्ञान – 540 
  • गणित – 533 
  • सामाजिक विज्ञान – 383 
  • संस्कृत – 291 
  • गृह विज्ञान – 179 
  • शारीरिक शिक्षा – 170 
  • कला – 148 
  • जीव विज्ञान – 50
  • कृषि – 47 
  • वाणिज्य – 38 
  • संगीत गायन – 23 
  • उर्दू – 13
  • संगीत वादन – 10 

पीजीटी में विषयवार पदों की संख्या

पीजीटी में 18 विषयों के 624 पदों में से सर्वाधिक पद हिन्दी विषय के हैं। 

  • हिन्दी – 85 
  • अंग्रेजी – 76
  • भूगोल – 52 
  • जीव विज्ञान – 50
  • भौतिक विज्ञान – 40 
  • रसायन विज्ञान – 39
  • नागरिक शास्त्र – 35
  • समाजशास्त्र – 24
  • गणित – 22   
  • इतिहास – 21  
  • कला – 14 
  • वाणिज्य – 14 
  • मनोविज्ञान – 12
  • शिक्षाशास्त्र – 10
  • गृह विज्ञान – 6 

टीजीटी व पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन फीस और आयु सीमा-

टीजीटी व पीजीटी दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2022 तक 21 साल होनी चाहिए। वहीं भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 750 रुपये, EWS व अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के लिए 450 रुपये और अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है। 

क्या है चयन प्रक्रिया-

टीजीटी शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, वहीं पीजीटी शिक्षक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के साथ एक इंटरव्यू भी देना होगा। 

टीजीटी शिक्षक पद भर्ती के लिए सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया

टीजीटी शिक्षक पद पर चयन हेतु उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में 500 अंक का 1 प्रश्न पत्र हल करना होगा। उम्मीदवारों को 02 घंटे में कुल 125 प्रश्न हल करने होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

पीजीटी शिक्षक पद भर्ती के लिए सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया

पीजीटी शिक्षक पद पर चयन हेतु उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ ही साथ एक इंटरव्यू भी देना होगा। लिखित परीक्षा 425 अंकों की व इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। 25 अंक अतिरिक्त योग्यता जैसे डॉक्टरेट उपाधि, एमएड उपाधि, बीएड या राज्य की टीम से खेलकूद प्रतियोगिता आदि में हिस्से के आधार पर दिये जाएंगे। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व विशेष योग्यता तीनों में प्राप्त अंकों के योगफल के आधार पर बनाई जाएगी।

Check Official Notification Here

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021: हाईकोर्ट ने यूपीटीईटी परीक्षा के सर्टिफ़िकेट जारी करने पर लगाई रोक, सरकार से बीएड अभ्यर्थीयो को लेकर माँगी जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

TET Exams 2022: इस साल शिक्षक भर्तियों के लिए, CTET सहित आयोजित होगी ये TET परीक्षाएँ

Leave a Comment