UPSSSC PET Static GK: इस वर्ष PET परीक्षा में शामिल होने के लिए 37.34 लाख अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन, स्टैटिक GK के इन सवालों वालों से करें तैयारी

Spread the love

UPSSSC PET Static GK Revision Question: उत्तर प्रदेश में समूह’ ग’ के पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में शामिल होने के लिए युवाओं ने रिकॉर्ड तोड़ (37.34 लाख) आवेदन किए हैं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई है. बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को एक स्कोर कार्ड दिया जाता है, जो 1 साल के लिए मान्य होता है. इस वर्ष 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम सामान्य ज्ञान (GK) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है, अतः एक नजर जरूर पढ़ें.

यूपी PET परीक्षा में उत्तम का अंक दिलाएंगे, सामान्य ज्ञान के यह सवाल—static GK revision question and answer for UPSSSC pET exam 2022

Q.1 मुग़ल गार्डन किस शहर में स्थित है ?/ In which city is the Mughal Gardens located?

(a) मसूरी / Mussoorie

(b) नई दिल्ली/ New Delhi

(c) श्रीनगर / Srinagar

(d) चंडीगढ़ / Chandigarh

Ans- b 

Q.2 शक संवत् ईसा से कितने वर्ष पूर्व शुरू हुआ ? / How many years before the Shaka era started?

(a) 150

(b) 78

(c) 128

(d) 52

Ans- b 

Q.3 मराठी योद्धा शिवाजी के के पिताजी कौन थे ?/ Who was the father of Marathi warrior Shivaji?

(a) शाहजी /Shahji

(b) संभाजी / Sambhaji

(c) पेशवा / Peshwa

(d) नानाजी / Nanaji

Ans- a

Q.4 निम्नलिखित में से कौनसा शहर भूमध्य रेखा के निकट है ?/ Which of the following cities is near the equator?

(a) कोलकाता / Kolkata

(b) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam 

(c) मुम्बई / Mumbai

(d) श्रीनगर / Srinagar

Ans- b

Q.5 गारो और खासी पहाड़ियां किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?/ Garo and Khasi hills are part of which mountain range?

(a) सतपुड़ा / Satpura

(b) हिमालय / Himalaya

(c) पश्चिमी घाट / Western Ghats

(d) पूर्वी घाट / Eastern Ghats

Ans- b

Q.6 पृथ्वी का कोर किस रूप में है ?/ What is the Earth’s core like?

(a) बर्फ / Ice

(b) गर्म गैस / Hot gas

(c) लोहा / Iron

(d) पिघला द्रव्यमान / Melt mass

Ans- d 

Q.7 अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौनसा द्वीप स्थित है ? / Which island is located in the sea near Tanzania on the east coast of Africa?

(a) मालदीव / Maldives

(b) मॉरीशस / Mauritius

(c) सेशेल्स / Seychelles

(d) जंजीबार / Zanzibar

Ans- d 

Q.8 सूर्य में कौनसा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है ?/ Which element is present in maximum quantity in the Sun?

(a) हीलियम / Helium

(b) हाइड्रोजन / Hydrogen

(c) लोहा / Iron

(d) सिलिकन / Silicon

Ans- b

Q.9 ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ किस महासागर में स्थित है ?/ In which ocean is the Great Barrier Reef located? 

(a) प्रशांत / Pacific

(b) हिन्द / Hind

(c) आर्कटिक / Arctic

(d) अंटार्कटिका / Antarctica

Ans- a 

Q.10 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैचों की अवधि क्या है ?/ What is the duration of international hockey matches?

(a) 90 मिनट

(b) 70 मिनट

(c) 60 मिनट

(d) 80 मिनट

Ans- b 

Q.11 निम्न में से कौनसा जल विद्युत् परियोजना कृष्णा या उसकी सहायक नदियों पर नहीं है ?/ Which of the following hydroelectric projects is not on Krishna or its tributaries? 

(a) नागार्जुन / Nagarjuna

(b) तुंगभद्रा / Tungabhadra 

(c) श्रीसेलम / Srisailam

(d) निजाम सागर / Nizam Sagar

Ans- d 

Q.12 परम- 1000 क्या है ?/Param – What is 1000?

(a) नवीनतम विकसित जेट लड़ाकू विमान/ latest developed jet fighter aircraft

(b) कैंसर की नयी दवा/new cancer drug 

(c) भारत द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर/super computer developed by india

(d) टीवी धारावाहिक का शीर्षक/tv serial title

Ans- c 

Q.13 वायुमंडल के बाह्यतम परत को क्या कहा जाता है ?/ What is the outermost layer of the atmosphere called?

(a) एक्सोस्पियर / exosphere

(b) आयनोस्पियर / ionosphere

(c) स्ट्रेटोस्पियर / stratospire

(d) ट्रोपोस्पियर / troposphere

Ans- a 

Q.14 जस्ते से लेपित लोहा ———  कहलाता है ।/ Iron coated with zinc is called  ———— 

(a) पिटवाँ लोहा / wrought iron

(b) ढलवाँ लोहा / cast iron

(c) इस्पात / steel

(d) जस्तेदार लोहा / galvanized iron

Ans- d

Q.15 प्रक्षालन घासस्थली में कौनसा खेल खेला जाता है ?/ Which sport is played in Prakshalan Grassthali?

(a) बेसबॉल / Baseball

(b) बास्केटबॉल / Basketball

(c) टेनिस / Tennis

(d) गोल्फ / Golf

Ans-  d

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व GK/GS के इन स्कोरिंग सवालों को, एक नजर जरूर पढ़ें

UPSSSC PET 2022 GS/GA: यूपी PET परीक्षा में सफलता पाने के लिए GK/GA के इस सेक्शन पर, अपनी पकड़ मजबूत करें

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment