उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को PET याने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पास करना ज़रूरी होता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त को पूरी हो चुकी है। तथा जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगें। बता दे कि इस परीक्षा के जरिए जूनियर सहायक, यूपी लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, और अन्य समूह बी और सी पद पदों पर भर्तियां होगी.
इस बार परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है लिहाज़ा परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। यदि आप भी PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद काम की है।
इस आर्टिकल में हम भारत के इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी — Indian history question based on Indus Valley Civilization for UPSSSC PET exam 2023
1. लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
(A) मेसोपोटामिया
(B) मिस्त्र
(C) सिंधु घाटी
(D) यूनानी
Ans- C
2. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों पर किस रंग का प्रयोग करते थे
(A) गेहुआ रंग
(B) काला रंग
(C) भूरा रंग
(D) लाल रंग
Ans- D
3. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे छोटा स्थल कौन सा है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) अल्लाहदीनो
(C) लोथल
(D) हड़प्पा
Ans- B
4. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई
(A) सर जॉन मार्शल
(B) सर जॉन कॉनरोय
(C) सर जॉन नारबोरो
(D) सर जॉन थस्ब
Ans- A
5. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य भोजन क्या था ?
(A) चावल और जी
(B) गेहूं और जी
(C) चावल और गेहूं
(D) चावल
Ans- B
6. हडप्पा टीले का सर्वप्रथम उल्लेख किसके द्वारा किया गया?
(A) चार्ल्स मैस्सन
(B) विलियम ब्रटन
(C) जॉन ब्रेटन
(D) दयाराम शाहनी
Ans- A
7. सिंधु की सभ्यता का काल क्या माना जाता है—
(A) 1750 ई. पू. से 1500 ई.पू.
(B) 1500 ई. पू. से 1150 ई.पू.
(C) 2750 ई. पू. से 2500 ई.पू.
(D) 2500 ई. पू. से 1750 ई.पू.
Ans- D
8. देवी माता की पूजा संबंधित थी ?
(A) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(B) आर्य सभ्यता के साथ
(C) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
(D) भूमध्य सागरीय सभ्यता को साथ
Ans- A
9. मांडा नगर किस नदी पर स्थित था?
(A) चिनाब पर
(B) झेलम पर
(C) व्यास पर
(D) सतलज पर
Ans- A
10. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी हैं ?
(A) तमिल
(B) अरबी
(C) ब्राह्मी
(D) ज्ञात नहीं है
Ans- D
11. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(A) बहु मंजिला मकान
(B) विशाल स्नानागार
(C) सस्तंभ हॉल
(D) धान्यागार
Ans- D
12. हड़प्पा के खंडहर किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(A) झेलम
(B) रावी
(C) सतलज
(D) सिन्धु
Ans- B
13. सिन्धु घाटी सभ्यता में तराजू कहाँ से पाया गया ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) लरकाना
Ans- B
14. सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति है?
(A) नरसिम्हा
(B) नृत्य करती हुई मूर्ति
(C) भगवान बुद्ध
(D) नटराज
Ans- B
15. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थीं?
(A) चौड़ी और सीधी
(B) फिसलन वाली
(C) तंग और टेढी
(D) तंग और मैली
Ans- A
Read More: