Important MCQ of Gupta Destiny: उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी. प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस आपको बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों को भरा जाएगा यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम इतिहास में गुप्त काल से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल (Important MCQ of Gupta Destiny) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लेवे.
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाते हैं, इतिहास पर आधारित ‘गुप्त काल’ से जुड़े ऐसे सवाल—UPSSSC PET History MCQ based on Gupta Dynasty
Q.1 The reign of ——— empire is called the Golden Age of Indian civilization,/———- साम्राज्य के शासनकाल को भारतीय सभ्यता का स्वर्ण युग कहा जाता है।
(a) Buddha / बुद्ध
(b) Harsha / हर्ष
(c) Gupta / गुप्त
(d) Porus / पोरस
Ans- c
Q.2 Who was the first Gupta ruler to attain the title of Maharajadhiraja?/महाराजाधिराज की उपाधि लेने वाला प्रथम गुप्त शासक कौन धार
(a) Chandragupta l / चन्द्रगुप्त l
(b) Sumdragupta / समुद्रगुप्त
(c) Kumaragupta/ कुमारगुप्त
(d) Skandagupta/स्कन्दगुप्त
Ans- a
Q.3 Who was the last ruler of the Gupta a Dynasty?/गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) Puru Gupta / पुरुगुप्त
(b) Vishnu Gupta/विष्णु गुप्त
(c) Skanda Gupta / स्कन्द गुप्त
(d) Kumar Gupta / कुमार गुप्त
Ans- b
Q.4 Which empire is regarded as the Golden Age of Hinduism?/किस साम्राज्य को हिन्दुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है?
(a) Maurya / मौर्य
(b) Mughal / मुगल
(c) Gupta / गुप्त
(d) Chola / चोल
Ans- c
Q.5 Whose reign in Indian History is called the Golden Age of India? /भारत के इतिहास में किसके शासनकाल को भारत का स्वर्णिम युग कहा जाता
(a) Mughal Empire / मुगल साम्राज्य
(b) Maratha Empire /मराठा साम्राज्य
(c) Gupta Empire / गुप्त सामाज्य
(d) Maurya Empire / मौर्य साम्राज्य
Ans- c
Q.6 Aryabhatta and Kalidasa were in the court of which Gupta Emperor?/आर्यभट्ट और कालीदास किस गुप्त शासक के दरबार में थे?
(a) Kumara Gupta I / कुमारगुप्त I
(b) Chandra Gupta II / चन्द्रगुप्त II
(c) Samudra Gupta / समुद्रगुप्त
(d) Skanda Gupta / स्कन्दगुप्त
Ans- b
Q.7 Ghatotkacha (who ruled in the years 290-305 B.C.) was a king from which dynasty?/घटोत्कच (जिसने 290-305 ई. में राज्य किया था) किस साम्राज्य का राजा था?
(a) Gupta Dynasty / गुप्त साम्राज्य
(b) Kanva Dynasty/कण्व साम्राज्य
(c) Shunga Dynasty / शुंग साम्राज्य
(d) Maurya Dynasty/मौर्य साम्राज्य
Ans- a
Q.8 Who among the following was a Gupta ruler? /निम्नलिखित में से कौन गुप्तकालीन शासक था?
(a) Vima Kadphises / विम कडफिसेस
(b) Kanishka / कनिष्क
(c) Dhana Nanda / घनानन्द
(d) Vikramaditya / विक्रमादित्य
Ans- d
Q.9 The last recognised king of the Gupta line (dynasty) was ———. /गुप्त वंश के अंतिम स्वीकृत सम्राट ——– थे |
(a) Samudragupta / समुद्रगुप्त
(b) Vishnugupta/ विष्णुगुप्त
(C) Ashoka / अशोक
(d) Bimbisara / बिम्बिसार
Ans- b
Q.10 The Gupta rulers imposed a fine called ——– which was a plough tax paid by any cultivator owning a plough. /गुप्त शासकों ने ———- नाम का जुर्माना लगाया था, जो हल रखने वाले प्रत्येक कृषक द्वारा भुगतान किया जाने वाला एक हल कर था।
(a) Kara / कर
(b) Halivakara / हलिवकर
(c) Hiranya / हिरण्य
(d) Sulka / शुल्क
Ans- b
Q.11 When did the Chinese traveler ‘Sung Yun’ come to India?/चीनी यात्री शुंग पुन भारत कब आया था?
(a) 510 AD/510 ई.
(b) 518 AD/518 ई.
(c) 525 AD/525 ई.
(d) 528 AD/528 ई.
Ans- b
Q.12 The Chinese Pilgrim who visited India in the early 6th century was ………… /छठी शताब्दी के शुरूआत में भारत की यात्रा पर आने वाले चीनी तीर्थयात्री …………………….. थे।
(a) Hiuen Tsang / ह्वेंनसांग
(b) Fa-hien/ फ़ाहियान
(c) Sung Yun / शुंग युन
(d) It-sing / इत्सिंग
Ans- c
Q.13 The Harshacharita is a biography of Harshavardhana, the ruler of Kannauj, composed in Sanskrit by his court poet ———– . /हर्षचरित कन्नौज के शासक हर्षवर्धन की जीवनी है, जो उनके दरबारी कवि ———— द्वारा संस्कृत में रचित है।
(a) Kamban / कंबन
(b) Jinsena / जिनसेन
(c) Banabhatta / बाणभट्ट
(d) Dandin / दंडी
Ans- c
Q.14 Name the Chinese pilgrim to India who came in search of Buddhists texts ?/उस चीनी तीर्थयात्री का नाम बताईये जो बौद्ध ग्रंथों की तलाश में भारत आया था ?
(a) Fa-Hien / फा- हिएन
(b) Hiuen Tsang / हवेन
(c) Fa-tsing / फा- त्सिंग
(d) Wang Dayuan / वांग- दायुआन
Ans- b
Q.15 The Chalukya ruler Pulakesin’s victory over Harshavardhana was in year ……….. /चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्षवर्धन पर विजय का वर्ष ….. था
(a) 612 A.D./612 ईस्वी
(b) 618 A.D/618 ईस्वी
(c) 622 A.D./622 ईस्वी
(d) 634 A.D./634 ईस्वी
Ans- b
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Important MCQ of Gupta Destiny) इतिहास में ‘गुप्त काल’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें