UPSSSC PET 2022 Medieval History: मध्यकालीन भारत से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए!

Spread the love

UP PET Mediaeval Indian History MCQ: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन बोर्ड के द्वारा PET परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 37,63,000 युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं,ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अभ्यर्थियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, पिछले वर्ष से शुरू की गई इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों युवाओं को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत करना बेहद आवश्यक है तभी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकेगी.

बता दे कि: इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे की समय अवधि दी जाएगी. यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पैटर्न के अनुसार टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं. आज की इस आर्टिकल में हम भारतीय इतिहास के अंतर्गत ‘मध्यकालीन भारत’ (UP PET Mediaeval Indian History MCQ) से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें परीक्षा से पहले एक नजर जरूर पढ़ें.

मध्यकालीन ‘भारत के इतिहास’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Mediaeval Indian History MCQ For UP PET Exam 2022

1. The Commander of Muhammad of Ghori was ————- 

गोरी के मुहम्मद का सेनापत ———- था।

(A) Qutb-ud-din Aibak

(B) Balban

(C) Nasir-ud-din

(D) none

Ans- A

2. Somnath temple was plundered by Mahmud of  Ghazni in ——–. 

सोमनाथ मंदिर को गजनी के महमूद ने ———– में लूटा था.

(A) 1025 A.D.

(B) 1027 A.D. 

(C) 1001 A.D.

(D) none

Ans- A 

3. In the First Battle of Tarain Muhammad of Ghori was defeated by ——–

 तराइन की पहली लड़ाई में गोरी के मुहम्मद ———– से हार गए थे –

(A) Sabuktigin

(B) Ghiyasuddin

(C) Prithviraj Chauhan

(D) none

Ans-  C

4.Mahmud of Ghazni defeated ————- the  ruler of Hindu Shahi dynasty.

गजनी के महमूद ने हिंदू शाही वंश के शासक—————– को हराया।

(A) Jaichand 

(B) Jaipala

(C) Rajya Pal 

(D) none

Ans- B

5. Arrange the correct chronology of Mahmud invasion?

l. Invasion on Somnath

II. Invasion on Kalinjar 

III. Invasion on Mathura & Kannauj 

IV. Invasion of Thaneshwar

V. Battle with Anandpal

Code:

(A) IV, V, III, I, II 

(B) I, II, III, IV, V 

(C) V, IV, III, II, I 

(D) V, I, III, IV, II

Ans- C

6. During Mahmud expedition of invasion, who got first defeat in Peshawar? 

महमूद के आक्रमण अभियान के दौरान पेशावर में पहली हार किसे मिली थी?

(A) Rajyapal 

(B) Jaipal

(C) Surajpal

(D) Anandpal

Ans- B

7.Who was the father of Mahmud Ghaznavi? 

महमूद गजनवी के पिता कौन थे?

(A) Sabuktigin

(B) Qadir Billah

(C) Alberuni

(D) None of the above 

Ans- a 

8. Who was the ruler of Gujarat when Mahmud invaded the Somnath temple?

जब महमूद ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया तब गुजरात का शासक कौन था?

(A) Sukhpal

(B) AQueen

(C) Gand Chandel

(D) Bhimdev

Ans-  D 

9. Who was the ruler of Multan at the time of Mahmud invasion? 

महमूद के आक्रमण के समय मुल्तान का शासक कौन था?

(A) Bhimdev

(B) Anandpal

(C) Sukhpal

(D) Rajaram

Ans- C

10.Which invasion of Mahmud made furious on Pratihara ruler Rajyapala? 

 महमूद के किस आक्रमण ने प्रतिहार के शासक राज्यपाल को क्रोधित किया?

(A) Mahmud’s plundered and looting acts in the Kannauj

(B) When Rajyapala surrenders to the Mahmud

(C) When Chandel ruler attack Kalinjar 

(D) When he gifted his state to the Mahmud

Ans- B

11. Which invasion of Mahmud appreciated by Caliph and called Mahmud as Star of Islamic World? 

महमूद के किस आक्रमण को खलीफा ने सराहा और महमूद को इस्लामिक दुनिया का सितारा कहा?

(A) Invasion of Thaneshwar

(B) Invasion on Kalinjar 

(C) Invasion on Mathura & Kannauj

(D) Invasion on Somnath

Ans- D

12. Who had given Mahmud an investiture to rule as an independent ruler?

महमूद को एक स्वतंत्र शासक के रूप में शासन करने का अधिकार किसने दिया था?

(A) Subuktgin

(B) Caliph of Baghdad named Qadir Billah

(C) Ottoman Turk

(D) Caliph of Arab named Al-hitmatdai

Ans- B

13. Somnath temple was plundered by Mahmud of  Ghazni in ——–. 

सोमनाथ मंदिर को गजनी के महमूद ने ———– में लूटा था.

(A) 1025 A.D.

(B) 1027 A.D. 

(C) 1001 A.D.

(D) none

Ans- A 

14. During which of the following events Indians got the earliest contact with Islam? 

निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान भारतीयों का इस्लाम से सबसे पहला संपर्क हुआ?

(A) Arab invasion of Sindh in 7th Century

(B) Turkish Invasion in 11th century 

(C) Arab merchants at the Malabar Coast

(D) None of the above

Ans- A 

Read more:

UPSSSC PET HISTORY: मौर्य काल से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक बार इन सवालों पर नजरें जरूर डालें!

UPSSSC PET 2022: मुगल साम्राज्य के इतिहास के कुछ रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका परिणाम बेहतर बनाएंगे

इस आर्टिकल में हमने (UP PET Mediaeval Indian History MCQ) इतिहास में ‘मध्यकालीन भारत’ से पूछे जाने वाले सवालों का अभ्यास किया. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।


Spread the love

Leave a Comment