GK/GS Revision Question Answer for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाली लाखों युवाओं का इंतजार है जल्दी समाप्त होने वाला है क्योंकि अक्टूबर वहां में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है बता दें कि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष 2021 से की गई है इस वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें इस बार देखने को मिलेगी.
परीक्षा की तैयारी कर रहे उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ प्रश्नों (GK/GS Revision Question Answer for UPSSSC PET) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा जिसने एक नजर जरूर पढ़ें.
सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी हैं परीक्षा में आपकी तैयारी—GK/GS important question answer for UPSSSC PET exam 2022
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विदयुत क्षेत्र की पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ कब किया गया / When was the Power Sector Redeveloped Distribution Sector Scheme launched by Prime Minister Narendra Modi?
(a) 30 अप्रैल, 2022 / April 30, 2022
(b) 30 मई, 2022 / May 30, 2022
(c) 30 जून, 2022 / June 30, 2022
(d) 30 जुलाई, 2022 / July 30, 2022
Ans- d
2) 22वें भारत रंग महोत्सव, 2022 का आयोजन कहाँ किया गया / Where was the 22nd Bharat Rang Mahotsav, 2022 organized?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) भोपाल / Bhopal
(c) वाराणसी / Varanasi
(d) श्रीनगर / Srinagar
Ans- a
3) उत्तर प्रदेश के किस जिले में सब्जियों के लिए भारत-इजरायल उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया गया / In which district of Uttar Pradesh was the foundation stone of India-Israel Center of Excellence for Vegetables laid?
(a) वाराणसी / Varanasi
(b) चंदौली / Chandauli
(c) आगरा / Agra
(d) मथुरा / Mathura
Ans- b
4) किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने ‘स्वनिर्भर नारी योजना की शुरुआत की है / Which state/UT has launched the ‘Swanirbhar Nari scheme?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir
(c) असम / Assam
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans- c
5) विश्व स्नूकर चैंपियनशिप, 2022 का खिताब किसने जीता है / Who has won the title of World Snooker Championship 2022?
(a) जूड ट्रंप / Jude Trump
(b) रोनी ओ सुलिवान / Ronnie O’Sullivan
(c) मार्क सेल्बी / Mark Selby
(d) शॉन मर्फी / Sean Murphy
Ans- b
6) पहले बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल, 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते हैं –
How many medals have been won by Indian players in the first Bahrain Para Badminton International 2022?
(a) 15
(b) 18
(c) 21
(d) 23
Ans- d
7) छत्तीसगढ़ में शुरू की गई कौशल्या मातृत्व योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी / Under the Kaushalya Matritva Yojana launched in Chhattisgarh, how much assistance will be provided on the birth of the second daughter?
(a) 2 हजार रुपये / 2 thousand rupees
(b) 2.5 हजार रुपये / 2.5 thousand rupees
(c) 5 हजार रुपये / 5 thousand rupees
(d) 10 हजार रुपये / 10 thousand rupees
Ans- c
8) भारत की पहली नैजल वैक्सीन का क्या नाम है / What is the name of India’s first nasal vaccine?
(a) ABV – 351 इंट्रानेजल / ABV-351 Intranasal
(b) SBV – 253 इंट्रानैजल / SBV-253 Intranasal
(c) BBV -154 इंट्रानैजल / BBV-154 Intranasal
(d) LBV – 456 A इंट्रानेजल / LBV-456 Intranasal A
Ans- c
9) किस भारतीय महिला ने ‘वर्ल्ड वुमेन एंट्रेप्रेन्योर्स अवॉर्ड’ 2022 जीता / Which Indian women won the ‘World Women Entrepreneurs Award’ 2022?
(a) संगीता अभ्यान / Sangeeta Abhiyan
(b) किरण मजूमदार / Kiran Mazumdar
(c) सावित्री जिंदल / Savitri Jindal
(d) ईशा अंबानी / Isha Ambani
Ans- a
10) भारत और किर्गिस्तान के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 9वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ / Where did the 9th edition of the Joint Special Forces Exercise between India and Kyrgyzstan concluded ?
(a) ग्वालियर / Gwalior
(b) पुणे / Pune
(c) चोबटिया / Chaubatia
(d) बकलोह / Bakloh
Ans- d
11) भारत और किस देश के बीच 11वां एक्स एकुवेरिन’ सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया / The 11th ‘Ex Ekuverin’ military exercise was held between India and which country?
(a) थाईलैंड / Thailand
(b) श्रीलंका / Sri Lanka
(c) मालदीव / Maldives
(d) इंडोनेशिया / Indonesia
Ans- c
12) हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉ. असगर वजाहत को उनके किस नाटक के लिए 31वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया / The famous Hindi writer Dr. Asghar Wajahat was awarded the 31st Vyas Samman for which of his plays ?
(a) वीरगति / Veergati
(b) महाबली / Mahabali
(c) फ़िरंगी लौट आये / Firangi returned
(d) समिधा / Samidha
Ans- b
13) वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन’ 2022 कहां आयोजित किया गया / Where was the ‘Global AYUSH Investment and Innovation Summit’ 2022 held?
(a) गांधीनगर / Gandhinagar
(b) पुणे / Pune
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) गुवाहाटी / Guwahati
Ans- a
14) चौथा शिरूई लिली महोत्सव, 2022 किस राज्य में आयोजित किया गया / 4th Shirui Lily Festival, 2022 was held in which state?
(a) गोवा / Goa
(b) केरल / Kerala
(c) सिक्किम / Sikkim
(d) मणिपुर / Manipur
Ans- d
15) राष्ट्रीय व्यक्तिगत श्रेणी में प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया है / Who has been awarded the Prime Minister’s Yoga Award-2021 in the National Individual category?
(a) हिन्दूराष्ट्र संघ / Hindu Rashtra Sangh
(b) भिक्खु संघ सेना / Bhikkhu Sangha Sena
(c) सहयोग सेवा समिति / Allied Services Committee
(d) जन चेतना मंच / Jan Chetna Manch
Ans- b
Read more: