UP PET 2022 History: सविनय अवज्ञा आंदोलन के कुछ चुनिंदा सवाल, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

History GK Question on Civil Disobedience Movement: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (UPSSSC) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाना है. जिसमें अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में आवेदन करने वाले इलाकों में द्वारों को अपनी परीक्षा की तैयारियां एक रणनीति बनाकर शुरू कर देनी चाहिए. ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से आपके लिए लेकर आ रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ के कुछ चुनिंदा प्रश्नों (History GK Question on Civil Disobedience Movement) को लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछा जाना तय है इसलिए एक बार जरूर पढ़ ले.

PET परीक्षा में अपने 1-2 नंबर पक्के करने के लिए ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ के इन सवालों पर, एक नजर जरूर डालें—Question on civil disobedience movement for uPSSSC pET Exam 2022

1. दांडी यात्रा की गई –

(a) 1932 में

(b) 1931 में

(c) 1929 में

(d) 1930 में

Ans- d 

2. दांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ ?

(a) होमरूल आंदोलन

(b) असहयोग आंदोलन

(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Ans- c

3. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार दिया गया था ?

(a) बंबई सत्र

(b) लाहौर सत्र

(c) लखनऊ सत्र

(d) त्रिपुरी सत्र

Ans- b 

4. सविनय अवज्ञा आंदोलन के में गांधी जीने ‘दांडी मार्च’ प्रारंभ 7 है –

(a) 31 दिसम्बर, 1929 को 

(b) 26 जनवरी, 1930 को

(c) 12 मार्च, 1930 को

(d) 6 अप्रैल, 1930 को

Ans- c 

5. निम्नलिखित प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी ?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) बंगाल

6. 1930 में महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था ?

( a ) वर्धा

(b) दांडी

(c) सेवाग्राम

(d) साबरमती

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- b 

7. गांधीजी ने दांडी यात्रा प्रारंभ की थी –

(a) चंपारन से 

(b) साबरमती से

(c) बारदोली से

(d) दांडी से

Ans- b 

8. निम्नलिखित में से किसने गांधीजी के नमक आंदोलन में भाग लिया?

(a) सरोजिनी नायडू

(b) राजकुमारी अमृत कौर 

(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans- d 

9. सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू हुआ –

(a) होमरूल की घोषणा के बाद

(b) बंगाल के विभाजन के बाद

(c) दांडी मार्च के बाद 

(d) कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद

Ans- c

10. महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किया था – 

(a) सेवाग्राम से

(b) दांडी से 

(c) साबरमती से

(d) वर्धा से

Ans- b

11. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?

(a) असहयोग आंदोलन

(b) नमक सत्याग्रह 

(c) बारदोली कूच

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Ans- b 

12. दांडी मार्च शुरू किया गया था –

(a) नमक कानून के समर्थन हेतु

(b) नमक कानून तोड़ने हेतु 

(c) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु

(d) रौलेट एक्ट के विरोध में

Ans- b

13. भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है –

(a) महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु

(b) प्रथम गोलमेज सम्मेलन हेतु

(c) गांधी-इरविन समझौता हेतु

(d) जलियांवाला बाग हत्या कांड हेतु

Ans- a

14. सबसे पहले कौन-सी घटना घटी ?

(a) दांडी मार्च

(b) भारत छोड़ो आंदोलन

(c) साइमन कमीशन का आगमन 

(d) गांधी – इर्विन समझौता

Ans- c 

15. ऐतिहासिक ‘ दांडी मार्च’ का संबंध है –

(a) निर्वाचन के बहिष्कार से

(b)’ नमक कानून’ को तोड़ने से

(c) हिंदू – मुस्लिम एकता से

(d) छुआछूत को दूर करने से

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा में काम आएंगे, भारत के इतिहास से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़ें

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के यह जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले


Spread the love

Leave a Comment