GK/ GS Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET 2022) का आयोजन उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अक्टूबर माह में किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए बंपर आवेदन किए गए हैं देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आवेदन हुए हैं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करता है जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि पहले यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया और अब यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले जीके और जीएस कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ले.
अक्टूबर में होने वाली परीक्षा में GK/GS की कितनी है तैयारी, यहां चेक करें—GK/ GS Question for UPSSSC PET Exam 2022
1. कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है
(a) पं. बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उ. प्र.
Ans- b
2. Amazon के वर्तमान CEO है –
(a) जेफ बेजोस
(b) एण्डी जेसी
(c) जैक डार्से
(d) सुंदर पिचाई
Ans- b
3. निम्न में से कौन-सा स्मारक सवाई मान प्रताप सिंह द्वारा तैयार किया गया –
(a) हवा महल
(b) मेहरगढ़ दुर्ग
(c) फतेहपुर सीकरी
(d) खास महल
Ans- a
4. नेचिफू सुरंग का संबंध किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश से है –
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
Ans- b
5. ” किसके द्वारा दूध वाणी” का उद्घाटनकिया गया –
(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेन्द्र तोमर
(c) अमित शाह
(d) नरेन्द्र मोदी
Ans- d
6. कौन सही सुमेलित नहीं है –
(a) सदाबहार क्रान्ति – समग्र कृषि विकास
(b) काली क्रान्ति – पेट्रोलियम
(c) स्वर्ण क्रान्ति – कपास
(d) रजत क्रान्ति – अण्डा
Ans- c
7. IMF का स्थापना वर्ष है –
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1994
(d) 1985
Ans- b
8. केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) शिमला
(d) चेन्नई
Ans- d
9. नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है –
(a) मणिपुर
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मेघालय
Ans- d
10. ओडिशा राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या है –
(a) 40
(b) 234
(c) 294
(d) 147
Ans- d
11. TRAI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है –
(a) पी. डी. बाघेला
(b) अल्का मित्तल
(c) उदय कोटक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
12. किस राज्य में समानता दिवस मनाने की घोषणा की है –
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans- c
13. राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है –
(a) 26 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 12 मई
(d) 16 अक्टूबर
Ans- b
14. आस्ट्रेलिया ओपेन 2022 के तहत पुरुष एकल का खिताब किसने जीता –
(a) राफेल नडाल
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविच
(d) डेनियल मेदवदेव
Ans- a
15. बेलारूस की राजधानी है –
(a) तिबलसी
(b) मिन्सक
(c) एथेंस
(d) बर्लिन
Ans- b
Read More:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (GK/ GS Question for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।