UPSSSC PET

UPSSSC PET 2023: यूपी पीईटी परीक्षा में सफलता के लिए करंट अफेयर के यह टॉपिक जरूर पढ़ लें

UPSSSC PET 2023 TOP CURRENT AFFAIRS SCORING TOPICS: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC द्वारा प्रारंभिक अहार्ता परीक्षा (PET) का उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है, परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक पूरी की जा चुकी है। तथा अब जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

Advertisement

इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा में ¼  अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। UPPET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को करंट अफेयर विषय पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी है, यहां हम करंट अफेयर के कुछ ऐसे टॉपिक शेयर कर रहे हैं जहां से परीक्षा में निश्चित तौर पर सवाल पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए इन टॉपिक्स को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ कर जाना चाहिए।

आपको बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में करंट अफेयर के 10 सवाल पूछे जाएंगे परीक्षा में अधिकांश का सवाल नीचे दिए गए इन टॉपिक से ही पूछे जाने की संभावना है लिहाजा अभ्यर्थियों को इन्हें जरूर पढ़ लेना चाहिए।

करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण टॉपिक- 

  • फुल-फॉर्म (Full-form)
  • नियुक्ति (Appointments)
  • मुख्यालय (Headquarter)
  • रैंक (Rank)
  • जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण (Climate change & environment)
  • योजना (Scheme)
  • दिवस एवं दिनांक या उनकी थीम (Day and Date OR there theme)
  • खेल (Sports)
  • पुरस्कार (Award)
  • भारतीय पर्यटन स्थल (Indian tourism destinations)
  • रक्षा व्यवस्था (Defense) 
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • देश, राजधानियाँ और मुद्राएँ (Countries, Capitals & Currencies)
  • विश्व संगठन और मुख्यालय (World organizations & HQs)
  • भारतीय कला और संस्कृति (Indian art & culture)
  • पुस्तकें और लेखक (Books & Authors)
  • भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल (Indian & International Sports)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2023: कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा? कितने अंको का पेपर, कौन दे सकेगा, कैसे मिलेगी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button