UPSSSC PET 2023: जीव विज्ञान के कुछ सामान्य लेवल के सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में आपका स्कोर! बढ़ाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

Spread the love

UPSSSC PET Biology Practice Set 2023: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिसकी माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं इस वर्ष या परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है जिसमें लाखों युवा भाग लेंगे यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले जीव विज्ञान के कुछ 15 चुनिंदा प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्वी की बार अवश्य करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे जीव विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—Biology important question answer for UPSC PET exam 2023

Q.1 मानव शुक्राणु में कितने गुणसूत्र 1 मौजूद हैं?

(a) 21

(b) 24

(c) 23

(d) 22

Ans-c

Q.2 जैविक विविधता का आधारभूत स्त्रोत………. है ।

(a) उत्परिवर्तन 

(b) कॉस्मिक विकास

(c) वंशानुक्रम 

(d) किण्वक क्रिया

Ans-a

Q.3 कार्ल लीनियस को किस रूप में जाना जाता है।

(a) फादर ऑफ टैक्सोनॉमी

(b) फादर ऑफ प्लांट

(c) फादर ऑफ एटम

(d) फादर ऑफ एनिमल साइंस

Ans-a

Q.4 आप उस जीव को किस जगत् में रखेंगे जो एककोशिकीय, यूकैरियोटिक या सुकेंद्रकी और प्रकाश संश्लेषक है? 

(a) कवक

(b) मोनेरा

(c) प्रोटिस्टा

(d) प्लांटी

Ans-c

Q.5 प्राणी वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न मे से कौन है?

(a) संघ, वर्ग, कुल, गण, प्रजाति, वंश 

(b) संघ, वर्ग, कुल, गण, वंश, प्रजाति 

(c) संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति 

(d) संघ, गण, कुल, वर्ग, वंश, प्रजाति

Ans-c

Q.6 जीव जगत का पाँच वर्गों में वर्गीकरण (फाइव किंगडम क्लासिफिकेशन) किसने किया था?

(a) अरस्तू 

(b) व्हिटेकर

(c) लिनियस

(d) डार्विन

Ans-b

Q.7 अमीबा में किस प्रकार का अलैंगिक प्रजनन होता है? 

(a) बीजाणु (स्पोर) गठन 

(b) बाइनरी विखंडन 

(c) वनस्पतिक वंश वृद्धि 

(d) बडिंग

Ans-b

Q.8 स्यूडोपोडिया (Pseudopodia) …….पर मौजूद अंगुली जैसी आकृति वाली संरचनाएं हैं।

(a) हाइडा 

(b) पैरामीशियम

(c) अमीबा

(d) केंचुआ

Ans-c

Q.9 एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है, जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है और |इससे प्रभावित मानव अंग है-

(a) यकृत

(b) वृक्क

(c) फुफ्फुस (फेफड़े) 

(d) मस्तिष्क

Ans-c

Q.10 परागण के बाद ……. होता है।

(a) विभेदन

(b) बीजाणु निर्माण

(c) उर्वरण

(d) प्रस्वेदन

Ans-c

Q.11 निम्नलिखित में से कौन सा पौधे के तने के माध्यम से प्रजनन करता है?

(a) ब्रायोफाइलम

(b) गुलाब

(c) इमली

(d) ब्रायोफाइटा

Ans-b

Q.12 निम्न में से क्या अंडप में उपस्थित होता है?

(a) परागकण

(b) बीजांड

(c) पंखुड़ी 

(d) बाह्य दल

Ans-b

Q.13 एक पौधे के बीज में आगामी पौधा…….. के रूप में होता है।

(a) वर्तिकाग्र

(b) बीजाण्ड

(c) अंडाशय

(d) भ्रूण

Ans-d

Q.14 कुछ बहुकोशिकीय सजीव में, जैसे राइजोपस, मशरूम्स और कुछ जीवाणु, एस्परजिलस इत्यादि में प्रजनन इस प्रकार होता है। 

(a) पुनर्जनन 

(b) बीजाणु 

(c) निषेचन

(d) विखंडन

Ans-b

Q.15 वर्ग सरीसृप में………. 

(a) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। 

(b) वालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है। 

(c) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है।

(d) बालों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है।

Ans-a

Read More:

UPSSSC PET 2023: जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं. क्या आप जानते हैं इनके जवाब? अभी पढ़ें

𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐄𝐓 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟑: करंट अफेयर के इन चुनिंदा सवालों से करें,उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की पक्की तयारी

PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते है, इसके लिए नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक करें तथा हमारे साथ जुड़ कर परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment