UPSSSC PET 2022: आने वाले माह में होने वाली उत्तर प्रदेश का प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में, पूछे जाएंगे नदी घाटी परियोजनाओं से जुड़े, ऐसे सवाल

Spread the love

UPSSSC PET Exam River Valley Project MCQ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेबल के पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्रारम्भिक अहार्ता परीक्षा (PET) पास करना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा का आयोजन  लगभग डेढ़ माह बाद में 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा जिस में शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख आवेदन किए गए हैं ऐसे में देखा जाए तो वह अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है. यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है, इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाली नदी घाटी परियोजना से जुड़ी कुछ बेहद रोचक सवाल (UPSSSC PET Exam River Valley Project MCQ) लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।

आपको बता दें कि: यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों पर कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम पाने के लिए सिलेबस के अनुसार रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है।

UP PET परीक्षा में बेहतर रिजल्ट पाने के लिए ‘नदी घाटी परियोजनाओं’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—river valley project important MCQ question for UPSSSC PET exam 2022

Q1. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य है,/The states that are going to benefit from the Sardar Sarovar  Project are –

(a) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान/Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh and Rajasthan 

(b) आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र /Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat and Maharashtra

(c) ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र /Odisha, Madhya Pradesh, Gujarat and Maharashtra 

(d) मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र/Madhya Pradesh, Gujarat, Karnataka and Maharashtra 

Ans- a 

Q2. निम्नलिखित में से कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?/Who among the following is against the Sardar Sarovar Project ?

(a) योगेन्द्र मकवाना/Yogendra Makwana

(b) केशुभाई पटेल/Keshubhai Patel

(c) उगन भुजबल /Chhagan Bhujbal 

(d) मेधा पाटेकर/Medha Patekar

Ans- d

Q3. निम्न में से कौन सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?/Which of the following dam is not on Narmada river?

(a) बरगी/Bargi

(b) ओंकारेश्वर /Omkareshwar

(c) इंदिरा सागर/Indira Sagar

(d) बाण सागर /Baan Sagar

 Ans- d 

Q4 . निम्नलिखित जलाशयों में से किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्र हुआ है?/Harsud town of Madhya Pradesh is submerged in which one of the  following reservoirs? 

(a) इंदिरा सागर/ Indira Sagar

(b) रानी अवंती बांध/Rani Avanti Dam

(c) सरदार सरोवर/Sardar Sarovar

(d) माही बांध/Mahi Dam

Ans- a

Q5. ओंकारेश्वर परियोजना, निम्नलिखित नदियों में से किस एक से सम्बद्ध है?/With which one of the following rivers is the Omkareshwar associated?

(a) चम्बल/Chambal

(b) नर्मदा/Narmada

(c) ताप्ती /Tapti

(d) भीमा/Bhima

Ans- b 

Q6. नर्मदा बचाओ आन्दोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है? /Narmada Bachao Andolan is opposing the decision to increase the height of which dam?

(a) इंदिरा सागर/Indira Sagar 

(b) सरदार सरोवर/Sardar Sarovar

(c) गांधी सागर /Gandhi Sagar

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं /none of the above

Ans- b 

Q7. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है/ Bhakra-Nangal is a joint project of –

(a) हरियाणा-पंजाब राजस्थान की/Haryana-Punjab-Rajasthan

(b) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की/Haryana-Punjab-Delhi 

(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा-पंजाब की /Himachal Pradesh-Haryana-Punjab 

(d) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की/Punjab-Delhi-Rajasthan

Ans- a 

Q8. निम्नांकित में से कौन भारत का सबसे पुराना जल शक्ति उत्पादन केंद्र है?/Which of the following is the oldest hydro-power generation station in India? 

(a) मयूराक्षी /Mayurakshi

(b) मचकुण्ड/Machkund 

(c) पत्तीवासर /Pallivasar

(d) शिवसमुद्रम/Shivasamudram

Ans-  d

Q9. कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से सम्बन्धित है?/With which states is the dispute related to the water sharing of Kaveri river?

(a) तमिलनाडु तथा कर्नाटक /Tamil Nadu and Karnataka 

(b) तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल/Tamil Nadu, Karnataka and Kerala

(c) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा गुजरात /Tamil Nadu, Karnataka, Kerala and Gujarat

(d) तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुडुचेरी/Tamil Nadu, Karnataka, Kerala and Puducherry

Ans- d 

Q10. नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है -/The river on which Nagarjuna Sagar Project is located is –

(a) भद्रा/Bhadra

(b) भीमा/Bhima

(c) गोदावरी/Godavari

(d) कृष्णा /Krishna

 Ans- d

Q11. हीराकण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?/On which river is the Hirakud Dam built?

(a) शिवनाथ/Shivnath

(b) नर्मदा/Narmada

(c) महानदी/Mahanadi

(d) सोन/Son

 Ans- c

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चंबल नदी पर बना है?/Which of the following reservoir is built on Chambal river?

(a) नागार्जुन सागर/Nagarjuna Sagar 

(b) राणा प्रताप सागर/Rana Pratap Sagar

(c) विन्ध्य सागर /Vindhya Sagar 

(d) रिहन्द/Rihand

Ans-  b

Q13. चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?/Which dam is built on Chambal river?

(a) इंदिरा सागर/Indira Sagar 

(b) सरदार सरोवर/ Sardar Sarovar

(c) गांधी सागर/Gandhi Sagar

(d) भाखड़ा बांध/Bhakra Dam

Ans- c 

Q14. निम्नलिखित में से कौन चम्बल घाटी योजना से सम्बन्धित नहीं है?/ Which of the following is not related to Chambal Valley Scheme? 

1. गांधी सागर/ Gandhi Sagar

2. जवाहर सागर/ Jawahar Sagar 

3. गोविन्द सागर/ Govind Sagar

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर/ Govind Vallabh Pant Sagar 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए 

कूट :

(a) 1 एवं 2

(b) 2 एवं 3

(c) 3 एवं 4

(d) 1 एवं 4

Ans- c

Q15. टिहरी बांध उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है -/ Tehri Dam is being constructed in Uttarakhand state

(a) भागीरथी नदी पर/on the Bhagirathi river 

(b) रामगंगा नदी पर /on the Ramganga river

(c) अलकनंदा नदी पर/Alaknanda river

(d) भिलंगना नदी पर/on the Bhilangana river

Ans- a 

Read More:

यूपीएसएसएससी PET में हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, GK/GS के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

UPSSSC PET 2022: वैदिक सभ्यता से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में नदी घाटी परियोजनाओं पूछे जाने वाले (UPSSSC PET Exam River Valley Project MCQ) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment