UPSSSC PET 2022 GK PYQ’s: वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

UPSSSC PET GK Previous Year Question: यूपीएसएसएससी आने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की जाएगी पहली बार इस परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 में किया जा चुका है और इस वर्ष आने वाले सितंबर माह में यह परीक्षा आयोजित होगी जिस में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

 उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में लगभग 15 टॉपिक से 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रत्येक टॉपिक को कवर करना बेहद आवश्यक है, इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम पिछले वर्ष आयोजित PET परीक्षा में पूछे गए GK के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होगी इसलिए इन्हें एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें.

विगत वर्षों में पूछे गए GK के इन सवालों से करें, आगामी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की तैयारी— GK Previous Year Question For UPSSSC PET Exam 2022

1. Where is the Lowing (Lossong) festival popular? /लोइंग (Lossong) त्योहार कहाँ लोकप्रिय है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) सिक्किम 

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) त्रिपुरा 

Ans- B 

2. “आनन्द वन” स्थापित करने के लिए कौन विख्यात हैं?/Who is noted for establishing “Anand Van”?

(A) जुबिलेंट युद्ध /Jubilant War

(B) एच. एन. बहुगुणा/ H.N. Bahuguna 

(C) बाबा आम्टे/ Baba Amte

(D) मोतीलाल नेहरू/ Motilal Nehru

Ans- C 

3. Which state of India celebrates ‘Sangai Festival’ in November? /नवंबर में भारत का कौन-सा राज्य ‘संगाई महोत्सव’ मनाता है?

(A) आसाम

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) मणिपुर

Ans- D 

4. चंडीगढ़ के रॉक गार्डन का विकास किसने किया था?/ Who developed the rock garden of Chandigarh?

(A) तारा चंद

(B) नेक चंद

(C) हिमांशु पारिख

(D) कमल सागर

Ans- B  

5. कौन सी दो टीमों ने पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला?/ Which two teams played the first official international cricket match?

(A) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 

(B) इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया और भारत

Ans- C  

6. The Asiatic Society was founded/ एशियाटिक सोसायटी की स्थापना हुई थी

(A) 1748

(B) 1764

(C) 1784

(D) 1861

Ans- C

7. The author of the book ‘Gul-e-Nagma’ is/ ‘गुल-ए-नगमा’ पुस्तक के लेखक हैं

(A) Firak Gorakhpuri/ फिराक गोरखपुरी 

(B) Vishnu Day/ विष्णु डे

(C) Venkatesh Iyengar/वेंकटेश आयंगर

(D) Pannalal Patel/पन्नालाल पटेल

Ans- A

8. निम्नलिखित बाँध और उन नदियों का मेल मिलाए जिन पर ये बनाए गए हैं?/Match the following dams and the rivers on which they are built?

A. फरक्का / Farakka          1. कृष्णा / Krishna

B. टिहरी/ Tehri                   2. रावी /Ravi

C. थीन /Thein                    3. गंगा / Ganges

D. नागार्जुन/Nagarjuna       4. भागीरथी / Bhagirathi

(A)1 2 3 4

(B) 2 1 3 4

(C) 4 3 2 1. 

(D) none of the above 

Ans- C 

9. ओपिक ध्वज के संदर्भ में कौन समेलित नहीं है?/ Who is not well matched in terms of  OLYMPIC flag?

(A) नीला – यूरोप

(B) पीला – एशिया 

(C) काला – ऑस्ट्रेलिया 

(D) हरा – ऑस्ट्रेलिया

Ans- C

10. निम्नलिखित शहरों में से किस शहर के निकट पालीताना मंदिर स्थित है ? / Palitana temple is located near which of the following cities? 

(A) माउंट आबू

(B) मेआर्क

(C) उज्जैन

(D) भावनगर

Ans- D

11. The author of “India-China Boundary Problems, 1846 to 1947” is/ “इण्डिया चाइना बाउण्ड्री प्रॉब्लम्बस. 1846 टू 1947” के लेखक है –

(A) Sir McMahon

(B) A.D. G. Noorani

(C) Syed Sulaimani

(D) Vaiko

Ans- A

12. निम्न में से कौन एकल नृत्य नहीं है?/ Which of the following is not a solo dance?

(A) भरतनाट्यम

(B) ओडिशी

(C) कुचिपुड़ी

(D) मोहिनीअट्टम

Ans- B

13. संघ सरकार में मंत्री इनके प्रसाद के दौरान कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते है-/ Ministers in the Union Government take charge in the office during their offerings 

(A) लोक सभा Lok Sabha 

(B) सांसद Member of parliament 

(C) राष्ट्रपति President

(D) प्रधानमंत्री Prime minister

Ans- C

14. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है/ The Governor of an Indian state is appointed by

(A) भारत के राष्ट्रपति President of India

(B) भारत के प्रधानमंत्री prime minister of India 

(C) उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिChief Justice of High Court 

(D) राज्य के मुख्यमंत्री Chief Minister of the State

Ans- A

15. किस जिले में मोहनजोदडो स्थित है / In which district Mohenjo-Dado is located

A. लरकाना / larkana

B. मोन्ट गोमेरी/mont gomery

C. सिंघ / Sindh

D. उधमपुर / Udhampur

Ans- C

Read more:

UP PET Exam 2022: भारत तथा विश्व की जनजाति से जुड़े रोचक सवाल, परीक्षा में दिलाएँगे अच्छे अंक, अभी पढ़ें

UPSSSC PET EXAM 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में विगत वर्षों में पूछे गए (UPSSSC PET GK Previous Year Question) सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment