UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे विज्ञान से 5 अंकों के सवाल, प्रकाश से जुड़े संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Science Question Based on light for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य परीक्षा उत्तर प्रदेश PET के आयोजन का समय नजदीक है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत वर्ष 2021 से की गई है जिसने लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस वर्ष भी परीक्षा में शामिल होने के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है. यदि परीक्षा के सिलेबस की बात की जाए तो वह काफी विस्तृत है जिसकी तैयारी अभ्यर्थियों को अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम विज्ञान के प्रकाश टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से उपलब्ध करवा रहे हैं, बता दें कि परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें विज्ञान के 5 अंक भी शामिल है, आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से इन (Science Question Based on light for UPSSSC PET) सवालों का अभ्यास जरूर करें।

Read more: UPSSSC PET 2022 Science Special Series: यूपी पीईटी परीक्षा के अंतिम 7 सप्ताह शेष, विज्ञान के इन सवालों से चेक करें कितनी है तैयारी

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका Score बढ़ाएंगे, विज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—science question based on light for UPSSSC PET Exam 2022

Q. जिस सामग्री से रोशनी (लाइट) पारित हो सके, को क्या कहते हैं? /The material through which light can pass is called? 

(a) ट्रांसलूसेंट/translucent

(b) ओपेक/OPEC

(c) ट्रांसपेरेंट/Transparent

(d) विट्रियस/Vitreous

Ans- c 

Q. जिन पदार्थों से होकर वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है उसे —— कहते है।/The material through which objects cannot be seen clearly is called ——. 

(a) पारभासी/Translucent

(b) पारदर्शी /transparent

(c) अपारदर्शी /Opaque

(d) चमक/shine

Ans- c 

Q. टिण्डल प्रभाव प्रकाश के ————से संबंधित है -Tyndall effect of light is related to

(a) परावर्तन/reflection

(b) प्रकीर्णन/scattering

(c) परिक्षेपण /dispersion

(d) अपवर्तन/refraction

Ans- b 

Q. निर्वात में प्रकाश का वेग कितना होता है? /What is the speed of light in vacuum?

(a) 3 x 108 ms-¹ 

(b) 2 x 108 ms-¹

(c) 3x 107 ms-¹

(d) 3 x 106 ms-¹

Ans- a 

Q. प्रकाश की गति अधिकतम निम्न में से किस माध्यम में होती है?/The speed of light is maximum in which of the following medium?

(a) हवा/ wind

(b) निर्वात/vacuum

(c) पानी/water

(d) कांच/glass

Ans- b 

Q. प्रकाश ……… में संचरित होता है?/Light is transmitted in………. ?

(a) क्षैतिज रेखा/horizontal line

(b) ऊर्ध्व रेखा/vertical line

(c) वक्र रेखा/ curved line

(d) सीधी रेखा/straight line

Ans- d 

Q. जब …….. वस्तुएँ प्रकाश के मार्ग में आती हैं, तो छाया बनती है।/When ……..objects come in the path of light, then shadow is formed. 

(a) पारदर्शी/transparent

(b) अपारदर्शी/opaque

(c) प्रकाशमान /luminous

(d) पारभासी/translucent

Ans- b

Q. प्रकाश का क्वांटम सिद्धान्त किसके द्वारा प्रदान किया गया था?/By whom was the quantum theory of light given?

(a) आइंस्टाइन /Einstein

(b) प्लांक/Planck

(c) न्यूटन् /Newton

(d) फैराडे/Faraday

Ans-  b

Q. प्रकाश एक अनुप्रस्थ (transverse) तरंग है. साबित करती हुई एकमात्र घटना कौन सी है?/What is the only phenomenon proving that light is a transverse wave? 

(a) प्रकाश का फैलना/spreading of light 

(b) हस्तक्षेप/interference

(c) विसरण/Diffusion

(d) ध्रुवीकरण/Polarization

Ans- d 

Q. ऐसी वस्तुएँ जो खुद प्रकाश उत्पन्न नहीं करती हैं उन्हें क्या कहा जाता है?/Objects that do not produce light on their own are called what?

(a) पारदर्शी वस्तुएं /transparent objects 

(b) पारभासी वस्तुएं/translucent objects

(c) अप्रदीप्त वस्तुएं /non-luminous things 

(d) प्रदीप्त वस्तएँ/illuminated objects

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET 2022 Science MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में डेढ़ माह का समय बाकी, विज्ञान के इन सवालों से करे परीक्षा की, पक्की तैयारी

UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे अभी पढ़े

Leave a Comment