UPTET 2021 CDP Comprehensive Series: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के 15 संभावित सवाल ,अभी पढ़ें

UPTET 2021 CDP Practice Set: कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए (UPTET-2021) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे.परीक्षा के स्थगित होने पर जो भी कयास लगाए जा रहे थे, उन पर विराम लग चुका है, इसलिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए. UPBEB द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जारी होंगे. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के कुछ चुनिंदा कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं (UPTET 2021 CDP Practice set) जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए CDP के यह महत्वपूर्ण सवाल—CDP Model Practice Set Paper for UPTET Exam 2021

Q1.निम्न में से कौन सी शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है?

(a) बहिर्दर्शन

(b)अवलोकन

(c) प्रायोगीकरण

(d) अन्तर्दर्शन

Ans:- (d)

Q2.संघनन का सिद्धांत निम्न में से किसकी व्याख्या करता है?

(a) अधिगम

(b) स्मृति

(c) अभिप्रेरणा

(d) सृजनात्मकता

Ans:- (b)

Q3. TET का उदेश्य निम्न में से किसका मापन है?

(a) बौद्धिक क्षमता

(b) अभिवृत्ति

(c) अभिक्षमता

(d) मूल्याकन

Ans:- (c)

Q4. क्रेशमर ने व्यक्ति को निम्न में से किस प्रमुख प्रकार में वर्गीकृत किया है?

(a) कृशकाय (दुर्बल)

(b) सुडौलकाय

(c) गोलकाय

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q5. सीखी गयी बात को धारण करने और पुनः स्मरण करने में असफल होना?

(a) विस्मरण है

(b) स्मरण है

(c) धारण है

(d) चिंतन है

Ans:- (a)

Q6.आगमनात्मक तर्क के स्तरों में कौन सी शामिल नहीं है?

(a) प्रयोग

(b) कल्पना

(c) अवलोकन

(d) सामान्यीकरण

Ans:- (b)

Q7.शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक कौन सा है?

(a) वंशानुक्रम

(b) वातावरण

(c) खेल तथा व्यायाम

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q8.पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है?

(a) ज्ञानेंद्रिय अवस्था

(b) औपचारिक संक्रिया की अवस्था

(c) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(d) पूर्व सक्रिया की अवस्था

Ans:- (d)

Q9.निम्न में से कौन सी एक अंतः स्त्रावी ग्रंथि नहीं है?

(a) पीयूष ग्रंथि

(b) लार ग्रंथि

(c) एड्रिनल ग्रंथि

(d) थायराइड ग्रंथि

Ans:- (b)

Q10.निम्न में से कौन सा विस्मृति का कारण नहीं है?

(a) सिखने में कमी

(b) स्मरण करने की इच्छा

(c) मानसिक द्वंद

(d)सीखने की दोषपूर्ण विधियां

Ans:- (b)

Q11. रोर्शाक इंकब्लॉक टेस्ट का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है?

(a) बुद्धि

(b) अभिरुचि

(c) अभिक्षमता

(d) व्यक्तित्व

Ans:- (d)

Q12. 5 वर्ष के मोहन की मानसिक आयु 8 वर्ष है उसकी बुद्धि लब्धि कितनी होगी?

(a) 150

(b) 160

(c) 135

(d) 140

Ans:- (b)

Q13.मैकडूगल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है?

(a) संवेग

(b) संवेदना

(c) चिन्तन

(d) संज्ञान

Ans:- (a)

Q14.क्लाउड पिक्चर टेस्ट निम्न में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?

(a) बुद्धि

(b) व्यक्तित्व

(c) अभिक्षमता

(d) अभिरूची

Ans:- (b)

Q15.सूझ या अंतर्दृष्टि के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?

(a) थार्नडाइक

(b) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक

(c) हेगार्टी

(d) स्किनर

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021 Child Psychology Expected MCQ: ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए CDP के सवालों (UPTET 2021 CDP Practice Set) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment