UPTET

UPTET 2021 Level 1 & 2: English Language Practice set Paper, इन सवालो को सॉल्व कर, चेक करे कितनी है तैयारी

UPTET 2021 Final Revision Series (UPTET English Language MCQ):

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) जो कि 28 नवंबर 2021 को होना था परंतु पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपी टेट परीक्षा अब 20 से 25 जनवरी 2022 के बीच कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है मीडिया रिपोर्ट की माने तो परीक्षाएं 23 जनवरी को आयोजित की जा सकती है

यदि आप भी यूपीटेट एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको परीक्षा के इन शेष दिनों में रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए इसके साथ ही प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट का अभ्यास आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं आज हम UPTET LEVEL 1& 2 के लिए “अंग्रेजी भाषा” (UPTET English Language MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न लेकर आए हैं आप इन प्रैक्टिस टेस्ट को सॉल्व कर अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) को UPTET परीक्षा 2021 के लिए 21.6 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा कुल मिलाकर 13 लाख 52 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिसमें 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं इस प्रकार कुल 21.6 लाख से अधिक आवेदन UPTET परीक्षा के लिए भरे गए हैं।

यूपी टेट एग्जाम पैटर्न पर आधारित इन प्रश्नो का करे अभ्यास- UPTET 2021 English Language Practice set Paper for Level 1 & 2

Q1. which is the Abstract noun in these words?
(A) childly
(B) music
(C) beautifully
(D) food
Ans – (B)

Q2. plural noun of brother is –
(A) Brothren
(B) Brethren
(C) brethren
(D) Brotherhood
Ans- (C)

Q3. The model ________is used to express obligation.
(A) Can
(B) Must
(C) Might
(D) May
Ans-(B)

Q4. which of the following is a value associated with an inclusive classroom?
(A) Competition
(B) Envy
(C) sympathy
(D) collaboration
Ans-(D)

Q5. The righteous Shall flourish like the palm tree.
(A) simile
(B) metaphor
(C) personification
(D) Hyperbole
Ans-(A)

Q6. His auducious move enabled team India to win (synonym)
(A) paused
(B) Brave
(C) concealed
(D) Planned
Ans-(B)

Q7. A_____ is a repetition of similar-sounding words, occurring at the end of line poem or songs.
(A) Meter
(B) Rhyme
(C) Alliteration
(D) Rhythm
Ans-(B)

Q8. pluperfect is usually_____ tense in English.
(A) present indefinite tense
(B) past perfect tense
(C) future perfect tense
(D) Present perfect tense
Ans – (B)

Q9. present progressive tense is also called___.
(A) present continuous
(B) past perfect
(C) present perfect
(D) present indefinite
Ans-(A)

Q10. The luscious sweetmeats were a hit with the guests. (antonyms)
(A) splendid
(B) sumptuous
(C) Bland
(D) Deluxe
Ans-(C)

Q11. A Phoneme is
(A) A dipthong
(B) A vowel sound
(C) A single unit of sound
(D) A single unit of word
Ans- (C)

Q12. Which is the following is not formatting assessment?
(A) oral testing
(B) term end assessment
(C) anecdotal records
(D) portfolios
Ans- (B)

Q13. we were watching the news on BBC last evening.
(A) A
(B) the
(C) an
(D) None of these
Ans-(D)

Q14. Diphthongs are known as…………
(A) pure vowels
(B) semi vowels
(C) vowels with weak sounds
(D) vowel glides
Ans- (D)

Q15. I…..…..her couple of times since May
(A) Saw
(B) Have seen
(C) had seen
(D) See
Ans-(B)

Read More…

UPTET 2021 Hindi Language: यूपी टेट परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो हिन्दी भाषा के ये सवाल जरूर देख लें

CTET/UPTET 2021: लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित नोट्स तथा महत्वपूर्ण सवाल जो TET परीक्षा में पूछे जाते है

यहा हमने UPTET 2021 Exam के लिए अंग्रेजी (UPTET English Language MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो का अध्ययन किया है। UPTET, CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप TET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button