UPTET 2021 Exam Update: उत्तर-प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा, अब 23 जनवरी 2022 दिन रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित होगी. सुबह 10 से 12:30 बजे की पहलीशिफ्ट में प्राथमिक और 2:30 से 5 बजे की दूसरीशिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा को लेकर आई सभी नवीनतम अपडेट यहां शेयर की गई है.
UPTET परीक्षा में कोविड-19 पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए अलग कक्ष में होगी बैठने की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज 20 जनवरी को यूपीटेट परीक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 23 जनवरी को आयोजित होने वाली यूपीटेट परीक्षा के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं परख ली जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार कोविड-19 पॉज़िटिव है और वह परीक्षा देना चाहता है तो इसके लिए अलग परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाए तथा हर परीक्षा केंद्र में एक कोविड-19 केयर सेंटर भी बनाया जाए.
परीक्षा में शामिल होने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. किसी भी परिस्थिति में इसके बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आवेदन करते समय प्रयोग किया गया फोटो युक्त एडमिट कार्ड तथा फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ लाना आवश्यक है इसके साथ ही प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र या किसी सेमेस्टर के मार्कशीट की मूल प्रति और संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या अधिकारी की ओर से इंटरनेट से प्राप्त अंक प्रमाण पत्र की प्रति लाना आवश्यक है.
- प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए कोरोना प्रोटोकोल का पालन करना अनिवार्य होगा.
- परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को मोबाइल नोटबुक गैजेट तथा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
छात्रों को दी जाएगी यूपीटीईटी एग्जाम सेंटर तक फ्री में जाने की सुविधा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आने जाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्री अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए निशुल्क सुविधा मिलेगी, यह सुविधा परीक्षा के 1 दिन पहले से परीक्षा के 1 दिन बाद तक दी जाएगी. अभ्यर्थी को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र की पांच से छह प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी होगी तथा बसों के परिचालकों द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति हस्ताक्षर कर उन्हें उपलब्ध करानी होगी. अभ्यर्थी रोडवेज बस के कंडक्टर को जो प्रति देंगे उस पर आने के लिए “अप” और वापस लौटने के लिए “डाउन” लिखते हुए यात्रा शुरू और समाप्त करने का स्थान भी अंकित किया जाएगा.
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात यूपीटीईटी (UPTET) देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है. उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 28 नवंबर को आयोजित होनी थी परंतु पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा घोषणा कर दी गई है कि 23 जनवरी को यूपी टीईटी की परीक्षा ली जाएगी.
यूपीटेट परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान- UPTET Exam Important Dates
EVENT NAME | DATE |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- | 12 जनवरी 2022 |
परीक्षा की तारीख- | 23 जनवरी 2022 |
अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- | 27 जनवरी 2022 |
अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- | 1 फरवरी 2022 |
अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- | 23 फरवरी 2022 |
परिणाम जारी होने की तारीख- | 25 फरवरी 2022 |
ये भी पढ़ें-
UPTET 2021: हिंदी के प्रमुख लेखक और उनकी रचनाओं के सवालों को हल करके, जांचें अपनी तैयारी का स्तर
सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |
Aaj Kal kon jata Hai bus se
Bkbs suvidha
Bus kiraya ek din pahle jo jayege dur k bacche unke liy bhi free hoga ya sirf exam bale din ka hi free hoga
22-23-24 January free hoga….
Uptet walo ko to traiva fees d rh h pr jo ctet m do bar apna paise kharcha kr k ja rh h unko government help kyo nai kar rahi hai…….?
Ctet
Plz date pospond kr do kyu corona k cases badh re h ab nahi sarkar ko yuvak ki chinta ho ri h safety pahle h ya uptet
Plz date pospond kr do kyu corona k cases badh re h ab nahi sarkar ko yuvak ki chinta ho ri h safety pahle h ya uptet
Biklul
Ab korona nhi hoga kya krega log tet dekr jb super tet ke liye rhega hi nhi