UPTET 2021 EVS प्रैक्टिस सेट 1: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 संभावित सवाल यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ें

UPTET Exam 2021 (UPTET EVS Practice Set): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा किया जाता है UPTET 2021 के आयोजन के लिए UPBEB ने 23 जनवरी 2022 की तारीख निर्धारित की है, यह परीक्षा पहले 28 नवंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए यूपीटीईटी के एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environmental Studies) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,(UPTET EVS Practice Set) जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल—Environmental Studies Practice Set for UPTET Exam 2021

Q.1 ओजोन छिद्र का कारण है?

(a) एसिटिलीन

(b) एथिलीन

(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(d)  मीथेन

Ans-(c)

Q.2 भारत में सबसे अधिक जैव-विविधता संपन्न क्षेत्र है?

(a) गंगा का मैदान

(b) ट्रांस हिमालय

(c) पश्चिमी घाट

(d) मध्य भारत

Ans-(c)

Q.3 नॉर्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) कृषि

(b) अर्थशास्त्र

(c)  शांति

(d) औषधि

Ans-(c)

Q.4 विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय अवस्थित है?

(a) जिनेवा में

(b) रोम में

(c) टोक्यो में

(d)  इटली में

Ans-(a)

Q.5 संसार का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?

(a) हिंद महासागर

(b) प्रशांत महासागर

(c) आर्कटिक महासागर

(d) अंध महासागर

Ans-(c)

Q.6 हमारे पौधे सूर्य प्रकाश को किसमें बदलते हैं?

(a) यांत्रिक ऊर्जा में

(b) रासायनिक ऊर्जा में

(c)  भौतिक ऊर्जा में

(d)  विद्युत ऊर्जा में

Ans-(b)

Q.7 उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह नहीं है?

(a) मछलियां

(b) तीर

(c) धनुष

(d) मोर

Ans-(d)

Q.8 सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है? 

(a) कैल्शियम सल्फेट

(b) मैग्नीशियम क्लोराइड

(c) मैग्नीशियम सल्फेट

(d)  सोडियम क्लोराइड

Ans-(d)

Q.9 पहला विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष आयोजित किया गया था

(a) 1971

(b) 1974

(c) 1976

(d)  1978

Ans-(b)

Q.10 वह राज्य जहां विधान परिषद नहीं है

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c)  कर्नाटक

(d) राजस्थान

Ans-(d)

Q.11 विश्व की सबसे ज्यादा  खतरे में स्थित प्रजातियों के लिए रेट लिस्ट कौन सा संगठन जारी करता है

(a) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर

(b) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर

(c) यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोगाम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(b)

Q.12 खाद्य श्रंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है

(a) उत्पादक

(b)  प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) अपघटक

Ans-(d)

Q.13 भारत में किस प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण की संख्या सबसे ज्यादा है

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d)  इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.14 कौन सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?

(a) टीटीकाका

(b) विक्टोरिया

(c) बेकाल

(d) मृत सागर

Ans- (c)

Q.15 भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉक्टर बी आर अंबेडकर

(d) पुरुषोत्तम दास टंडन

Ans-(c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi literature MCQ: हिंदी साहित्य पर आधारित इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Crack CTET 2021 Paper 1 & 2: Hindi Pedagogy Expected Questions, क्या आपको पता है इन प्रश्नो के उत्तर?

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए (UPTET Environment Question) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment