UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set: 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व (क्रिया,वाच्य और अव्यय) के ये सवाल, जरूर पढ़ लेवे

Spread the love

UPTET Exam 2021: (Hindi Grammar for UPTET) UPBEB के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया जा रहा है,UPTET परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवार ही राज्य में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र होते है,पहले यह एक्जाम 28 नवंबर को होना था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था,जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यह समय बेहद खास और महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है इसलिए आवश्यक है कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रिवीजन पर अधिक फोकस करें।

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/ रिवीजन क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले “क्रिया,वाच्य और अव्यय” से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (Hindi Grammar for UPTET) जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

बता दें कि, UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

हिंदी व्याकरण के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, बेहतर तैयारी—UPTET Exam 2021 Hindi Grammar Practice MCQ’s for Level 1 and 2

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा वाच्य भाव वाच्य दर्शाता है?

(a) मैं पुस्तक का विमोचन करता हूं

(b) मुझसे खाया नहीं जाता

(c) नानी द्वारा कहानी सुनाई जाती है

(d) रवि बात करता है

Ans:- (b)

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कर्तृवाच्य नहीं दर्शाता है?

(a) राम कपड़े सिलता है

(b) मैं अब काम नहीं करता

(c) रोशनी फल नहीं बेचती

(d) विनय से चला नहीं जाता

Ans:- (d)

Q3. जिसका प्रयोग निश्चित शब्द समुदाय या पूरे वाक्य का , अतिरिक्त भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है उसे कहते हैं?

(a) विस्मयादिबोधक

(b) निपात

(c) समानाधिकरण

(d) व्यधिकरण

Ans:- (b)

Q4. ‘समानाधिकरण’ और ‘व्याधिकरण’  किसके भेद हैं?

(a) समुच्चयबोधक

(b) निपात

(c) क्रिया विशेषण

(d) संबंधबोधक

Ans:- (a)

Q5. किसी कार्य का करने या होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं?

(a) काल

(b) संख्या

(c) क्रिया

(d) विशेषण

Ans:- (c)

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी सकर्मक क्रिया है?

(a) पीना

(b) मुस्कुराना

(c) रूठना

(d) दौडना

Ans:- (a)

Q7. हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?

(a) संयुक्त क्रिया

(b) यौगिक क्रिया

(c) प्रेरणार्थक क्रिया

(d) नामधातु क्रिया

Ans:- (d)

Q8. ‘जागना’ मूल रूप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रूप क्या होगा?

(a) जाग

(b) जगवाना

(c) जगाना

(d) जागवाना

Ans:- (b)

Q9. दो प्राणियों तथा वस्तुओं के बीच तुलना की जाती है , तो क्रिया किस रूप में दिखाई पड़ती है?

(a) मूलावस्था

(b) उत्तरावस्था

(c) उत्तमावस्था

(d) पूर्ववस्था

Ans:- (b)

Q10. “वह खेल रहा है” में किस प्रकार कि क्रिया है?

(a) सकर्मक

(b) संयुक्त क्रिया

(c) अकर्मक

(d) क्रदंत

Ans:- (a)

Q11. जिन शब्दों में लिंग वचन कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता वह

(a) क्रिया कहलाते हैं

(b) वचन कहलाते हैं

(c) अव्यय कहलाते हैं

(d) वाच्य कहलाते हैं

Ans:- (c)

Q12. क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं?

(a) चार

(b) दो

(c) तीन

(d) छह

Ans:- (a)

Q13. परिमाण वाचक क्रिया विशेषण अव्यय क्या है?

(a) अत्यंत

(b) अन्यत्र

(c) क्षणभर

(d) निःसन्देह

Ans:- (a)

Q14. ‘काला घोड़ा तेज दौड़ता है’ में क्रिया विशेषण है?

(a) तेज

(b) घोडा

(c) काला

(d) दौड़ता है

Ans:- (a)

Q15.”राम धीरे-धीरे पढ़ता है” में कौन सा अव्यय गया है?

(a) विस्मयादिबोधक अव्यय

(b) समुच्चयबोधक अव्यय

(c) संबंधबोधक अव्यय

(d) क्रियाविशेषण अव्यय

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Hindi Grammar for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment