UPTET 2021 Sanskrit Grammar Practice Set 1: यूपीटीईटी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के ये सवाल, अभी पढ़े

UPTET EXAM 2021 (UPTET Sanskrit Grammar MCQ): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) के द्वारा 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा में 21 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है, यूपीटीईटी परीक्षा में कुछ दिन का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक है कि वह इन बचे हुए दिनों में रिवीजन के साथ-साथ सभी टॉपिक पर मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस टेस्ट का अभ्यास करें, हम UPTET परीक्षा Level 1 & 2 के लिए भाषा 2 के अंतर्गत पूछे जाने वाले “संस्कृत व्याकरण” के कुछ महत्वपूर्ण (UPTET Sanskrit Grammar MCQ) सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा की दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, परीक्षा हाल में जाने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़िए ‘संस्कृत व्याकरण’ के ये महत्वपूर्ण सवाल—UPTET Sanskrit Grammar MCQ for UPTET Exam 2021

Q.1 ‘हन्’ धातु लट्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन में रूप होगा –

(a) हति

(b) हनति

(c) हन्ति

(d) घ्नन्ति

Ans-(d)

Q.2 संस्कृत में ‘10000’ के लिए प्रयुक्त होगा –

(a) नियुतम्

(b) प्रयुतम्

(c) अयुतम्

(d) सभी

Ans-(c)

Q.3 ‘ र’ वर्ण का उच्चारण स्थान होता है –

(a) मूर्धा

(b) कण्ठ

(c) तालु

(d) ओष्ठ

Ans-(a)

Q.4 चमूर्जः शब्द का संधि – विच्छेद होगा –

(a) चमु + उर्जः

(b) चमू + ऊर्जः

(c) चमु + ऊर्जः

(d) चमू + उर्ज:

Ans- (b)

Q.5 ‘गतम्’मैं कौन सा प्रत्यय है –

(a) क्तवतु

(b) क्त

(c) शतृ

(d) ल्युट्

Ans-(b)

Q.6 मुख्यतया अव्यय कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans- (4)

Q.7 जाम्बवतीविजयम् के लेखक कौन है?

(a) कालिदास

(b) पतंजलि

(c) पाणिनी

(d) भारवि

Ans-(c)

Q.8 ‘पाञ्चजन्य’ शंख किसका है –

(a) अर्जुन

(b) भीम

(c) कर्ण

(d) श्रीकृष्ण

Ans-(d)

Q.9 ‘लङ्लकार’ प्रयोग होता है-

(a) अद्यतन भूतकाल

(b) अनद्यतन भूतकाल

(c) परोक्ष भूतकाल

(d) सभी

Ans-(b)

Q.10 ‘मध्वरिः’में कौन सी संधि है –

(a) दीर्घ

(b) यण्

(c) आयदि

(d) वृद्धि

Ans-(b)

Q.11 ‘संहिता ‘वैकल्पिक क्या होती है –

(a) एक पद में

(b) समास में

(c) वाक्य में

(d) धातु और उपसर्ग में

Ans- (c)

Q.12 ‘तस्मै ‘ में विभक्ति है-

(a) सप्तमी

(b) पञ्चमी

(c) द्वितीया

(d) चतुर्थी

Ans-(d)

Q.13 ‘दिनक्षपामध्यगतेव सन्ध्या’ सूक्ति किस ग्रंथ से उद्धृत है –

(a)नीतिशतकम्

(b) रघुवंशम

(c) मेघदूतम

(d) कुमारसंभवम्

Ans-(b)

Q.14 ‘ क्षेमेन्द्र ‘की रचना है –

(a) कविकण्ठाभरण

(b) रसगङ्गाधर

(c) रामचरित

(d) दशरूपक

Ans-(a)

Q.15 उपकृत्य कौन सा प्रत्यय है?

a) ल्यप् प्रत्यय

b) तरप् प्रत्यय

c) टाप् प्रत्यय

d) अण् प्रत्यय

Ans-(a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi literature MCQ: हिंदी साहित्य पर आधारित इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Crack CTET 2021 Paper 1 & 2: Hindi Pedagogy Expected Questions, क्या आपको पता है इन प्रश्नो के उत्तर?

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Sanskrit Grammar MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment