UPTET 2023: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, दरअसल प्रदेश की योगी सरकार ने यूपीटीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा देते हुए यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाकर आजीवन कर दी है. यानी कि अब शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बार बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी.
नए बदलावों के साथ आयोजित होगी यूपी टेट परीक्षा 2023
हर वर्ष शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं, इस बार यूपी टेट परीक्षा को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके अनुसार अब यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन “उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग” द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में यूपीटीईटी परीक्षा के 25% अंक जोड़े जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें….
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के यूपी टेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष होती थी जिसे बढ़ाकर अब आजीवन कर दिया गया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता को आजीवन करने की मंजूरी पहले ही दे दी गई थी।
कौन कर सकता है आवेदन?
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्रायमरी सरकारी स्कूलों में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को यूपी टेट परीक्षा पास करना आवश्यक है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। बात करें शैक्षणिक योग्यता कि तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ, टीचर ट्रेनिंग कोर्स B.Ed, बीटीसी, डीएलएड आदि पास होना अनिवार्य है।
कब जारी होगा यूपी टेट नोटिफिकेशन?
लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के अंतिम सप्ताह तक यूपीटीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है तथा मार्च 2023 में परीक्षा का आयोजन किया जाने की संभावना है। हालाकि परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाक़ी है।
Read More:
MP PATWARI BHARTI 2023: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के आवेदन का आज आख़िरी मौक़ा, जाने ज़रूरी जानकारी
CTET 2022: बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इन जरूरी सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी