UPTET Notification 2022: जानें कब जारी हो सकता है यूपी टीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, अभ्यर्थी कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार

UPTET Notification 2022: अभ्यर्थी काफी समय से उत्तरप्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी परीक्षा के नोटिफ़िकेशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन इस माह के अंत में जारी किया जा सकता है। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही अभ्यर्थी परीक्षा से संबन्धित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें, विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन 4 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित कराई जानी थी। किन्तु पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी तथा परीक्षा बाद में 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई। बता दें, इस वर्ष परीक्षा में देरी नहीं की जाएगी। 

आखिर क्या है यूपी टीईटी परीक्षा 

UPTET Notification 2022 Update

उत्तरप्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये राज्य के शासकीय व शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। राजकीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास यूपीटीईटी परीक्षा का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है, अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के योग्य नहीं माना जाएगा। 

इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं- पेपर 1 व पेपर 2। पेपर 1 कक्षा पहली से 5 वीं तक के शिक्षक पद नियुक्ति के लिए तथा पेपर 2 कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के शिक्षक पद नियुक्ति के लिए आवश्यक है। आपको बता दें, कि जो भी अभ्यर्थी सभी कक्षाओं (1 से 8) के शिक्षक पद नियुक्ति के लिए इच्छुक हैं, उन्हें यूपीटीईटी परीक्षा के दोनों ही पेपर में शामिल होना होगा। अभ्यर्थी ये जान लें, कि इस परीक्षा के प्रमाण-पत्र को आजीवन मान्यता दी जाती है। 

जानें कौन कर सकेगा आवेदन 

यूपीटीईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी D.El.Ed. उत्तीर्ण या D.El.Ed के अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफ़िकेशन जारी होने का इंतज़ार करें। जानें क्या है यूपीटीईटी परीक्षा का पैटर्न-Read here

जानें किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को देना होगा कितना आवेदन शुल्क 

Paper General/OBC SC/ST PwD Candidates 
Paper 1 (For Class 1 to 5) 600 400 100 
Paper 2 (For Class 6 to 8) 1200 800 100 

बता दें, कि जो अभ्यर्थी दोनों पेपर में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क अलग से निर्धारित किया जाएगा।

सीएम योगी की निगरानी में होगी परीक्षा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस वर्ष यूपीटीईटी की परीक्षा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी। अतः यह जाहिर है, कि परीक्षा के रिज़ल्ट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या धांधलाई नहीं की जाएगी। आपको बता दें, यह फैसला विगत वर्ष हुए पेपर लीक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अभ्यर्थी इससे संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment