UPTET: एक साल गुजरने के बाद भी, 6.6  लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नहीं मिले टीईटी सर्टिफिकेट, कोर्ट में उलझा है मामला

Spread the love

UPTET Exam Update: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए 6.6 लाख युवा अपने टीईटी प्रमाण पत्र का अभी भी इंतजार कर रहे हैं। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 23 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित की थी जिसका परीक्षा परिणाम 8 अप्रैल को घोषित किया गया था इस परीक्षा में 660592 अभ्यर्थी पास हुए थे परंतु डीएलएड अभ्यर्थियों द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद  यूपीटीईटी सर्टिफिकेट वितरण प्रक्रिया पर अंकुश लगा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को आधार बनाते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा level-1 ( प्राइमरी स्कूल शिक्षक  कक्षा एक से पांच) के डीएलएड अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए B.Ed डिग्री धारी को आहार्य ना माना जाये।

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा दिए एक फैसले में B.Ed डिग्री धारियों को प्राथमिक स्तर की शिक्षक भर्तियों में आहार्य नहीं माना गया था, जिसे लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यूपीटीईटी सर्टिफिकेट बांटने की तैयारी की गई थी परंतु डीएलएड अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद प्रमाण पत्र वितरण का कार्य अंतिम फैसला आने तक टाल दिया गया है।

 कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा नोटिफिकेशन?

उत्तर प्रदेश के लाखों युवा शिक्षक बनने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि इस बार इस परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी से वापस लेकर, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दी गई है. यानी कि अब यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन तथा अन्य सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात,  यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। फिलहाल अधिकारी तौर पर यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन की जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मार्च माह 2023 में यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

CTET/UPTET: अब यूपी शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे टीईटी परीक्षा के नंबर, नया शिक्षा आयोग लेगा परीक्षा

UPTET 2023: योगी सरकार का तोहफ़ा, शिक्षक अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, UPTET में हुए नये बदलाव


Spread the love

Leave a Comment