UPSSSC PET 2022: अंतिम क्षणों के महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा में दिला सकते है अच्छे अंक, पढ़ें करेंट अफेयर्स के 15 ज़रूरी प्रश्न

Current Affairs MCQ For UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यूपी पीईटी परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक है, अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए अब 4 दिन शेष बचे हुए हैं। लगभग 37 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और एक अच्छे स्कोर हासिल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमने समसामयिकी (करेंट अफेयर्स) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं  इन सवालों को आप अपनी बेहतर तैयारी  के लिए परीक्षा का हिस्सा बनने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें। अतः यह प्रश्न आपको बेहतर स्कोर हासिल करने में  हेल्पफुल रहेंगे।

TOP Current Affairs Questions for UPSSSC PET Exam 2022

1. आरबीआई की मुद्रा और वित्त रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था मध्यम अवधि में किस दर से बढ़ने का अनुमान है ?/ According to RBI’s Currency and Finance Report 2021-22, at what rate the Indian economy is projected to grow in the medium term?

(a) 4-6%

(b) 6.5-8.5% 

(c) 7.5-10%

(d) 8-10%

Ans- b

2. द टाइम्स हायर एजूकेशन द्वारा जारी द इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 में शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में भारत के कितने हैं? विश्वविद्यालय शामिल हैं ?/ How many Indian universities are included in the top 300 universities in The Impact Ranking 2022 released by The Times Higher Education?

(a) 5 

(b) 8

(c) 10

(d) 15

Ans- b 

3. हाल ही में स्टेट ऑफ वर्ल्ड फॉरेस्ट रिपोर्ट 2022 किसके द्वारा जारी की गई है ?Recently the State of World Forest Report 2022 has been released by?

(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम/United Nations Environment Program 

(b) जर्मनवाच/Germanwatch

(c) संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन/United Nations Food and Agriculture Organization

(d) विश्व बैंक/World Bank

Ans- c 

4. किस बैंक ने भारत के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 47 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया है ?/ Which bank has provided a loan of US$ 47 million to support India’s Mission Karmayogi programme? 

(a) एशियाई विकास बैंक / Asian Development Bank

(b) भारतीय रिजर्व बैंक/ Reserve Bank of India

(c) विश्व बैंक / World Bank

(d) नाबार्ड/ NABARD

Ans- c 

5. गुंटूर स्थित एकल महिला मिशन द्वारा विकसित ‘लक्ष्यसेट’ नैनोसैटेलाइट को कहाँ से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है / From where has the ‘Lakshya Sait’ nanosatellite developed by the Single Women Mission based in Guntur successfully launched?

(a) यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom  

(b) भारत / India

(c) फ्रांस / France 

(d) रूस / Russia

Ans- a 

6. हाल ही में भारत सरकार द्वारा लॉन्च ‘नेशनल ओपन ‘एक्सेस रजिस्ट्री’ वेबसाइट किस क्षेत्र से संबंधित है / The website ‘National Open Access Registry’ recently launched by the Government of India is related to which field?

(a) परिवहन क्षेत्र / Transport Sector 

(b) विदयुत क्षेत्र / electric field

(c) बैंकिंग क्षेत्र / Banking Sector 

(d) संचार क्षेत्र / communication sector

Ans- b

7. हाल ही में कमला देवी’ नामक एक तेज गश्ती पोत का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है / Recently a fast patrol station named ‘Kamala Devi’ has been inaugurated by?

(a) भारतीय तटरक्षक बल / Indian Coast Guard 

(b) भारतीय नौसेना  / Indian Navy 

(c) डीआरडीओ / DRDO

(d) भारतीय वायुसेना / Indian Air Force

Ans- a 

8. भारतीय मौसम विभाग द्वारा किस संस्थान के साथ मौसमपूर्वानुमान ऐप विकसित करने के लिए समझौता किया गया है / With which institute the Indian Meteorological Department has tied up to develop a weather forecast app?

(a) IIT मद्रास / IIT Madras

(b) IIT दिल्ली / IIT Delhi

(c) IIT बॉम्बे / IIT Bombay

(d) IIT खड़गपुर / IIT Kharagpur

Ans- c

9. किस राज्य सरकार ने वन्यजीव संरक्षण के लिए AFD व ONFI के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता किया है / Which state government has signed a tripartite agreement with AFD and ONFI for wildlife  conservation? 

(a) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh 

(b) गुजरात / Gujarat

(c) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) असम / Assam

Ans- d 

10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

When is World Press Freedom Day celebrated?

(a) 1 मई

(b) 3 मई 

(c) 12 मई

(d) 27 मई

Ans- b 

11. विश्व स्नूकर चैम्यिनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है / Who has won the title of World Snooker Championship 2022? 

(a) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani

(b) रोनी ओ सुल्लीवन / Ronnie O’Sullivan

(c) जूड ट्रम्प / Jude Trump

(d) मार्क सेल्बी / Mark Selby

Ans- b 

12. ‘ऑपरेशन सतर्क’ किसके द्वारा शुरू किया गया है / ‘Operation Vigilant has been started by ? 

(a) सीमा सुरक्षा बल  / Border Security Force

(b) रेलवे सुरक्षा बल / Railway Protection Force

(c) भारतीय सेना  / Indian Army 

(d) प्रवर्तन निदेशालय / Directorate of Enforcement

Ans- b 

13. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत किस स्थान पर रहा है ?

What is the rank of India in the World Press Freedom Index 2022?

(a) 120वाँ

(b) 142वाँ

(c) 150वाँ

(d) 180वाँ

Ans- c 

14. पीएम मोदी द्वारा ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 का उद्घाटन कहाँ किया गया है / Where was the Global Patidar Business Summit 2022 inaugurated by PM Modi?

(a) इंदौर, मध्यप्रदेश / Indore, Madhya Pradesh

(b) सूरत, गुजरात / Surat, Gujarat

(c) जयपुर, राजस्थान / Jaipur, Rajasthan 

(d) लखनऊ, उत्तरप्रदेश / Lucknow, Uttar Pradesh

Ans- b 

15. रेलटेल द्वारा कहाँ पर एक मोबाइल कंटेनर अस्पताल का उद्घाटन किया गया है / Where has a mobile container hospital been inaugurated by RailTel?

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

(c) आंध्रप्रदेश / Andhra Pradesh

(d) राजस्थान / Rajasthan

Ans- c 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Leave a Comment