REET 2022: राजस्थान के ‘मेले और त्योहार’ से जुड़े ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं,अभी देखें

Spread the love

Rajasthan Fair and Festival Previous Year MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थीतैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए चाहिए कि विगत वर्षों में पूछे गए सवालों के साथ-साथ रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास  करना बेहद जरूरी है, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने के लिए लाभ युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं कि जहां ‘राजस्थान कला संस्कृति’ पर आधारित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं पिछले वर्षों में आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य करना चाहिए.

पिछली परीक्षाओं में पूछे गए मेले और त्योहारों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Fair and Festival Previous year MCQ for REET Exam 2022

1. राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल 5 को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है?

(1) नाथद्वारा

(2) उदयपुर

(3) बूंदी

(4) जोधपुर

Ans.1

2. निम्नलिखित में से किस नवर्मी को गोगा नवमीं कहा जाता है?

(1) श्रावण के शुक्ल पक्ष की नवमीं को

(2) भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमीं को

(3) श्रावण के कृष्ण पक्ष की नवमीं को

(4) भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमीं को

Ans.2

3. निम्नलिखित में से किस अवसर पर जलवा पूजन किया जाता हैं ?

(1) विवाह के अवसर पर

(2) शिशु जन्म के कुछ दिनों बाद

(3) मुंडन संस्कार के अवसर पर

(4) बच्चे के विद्यारम्भ के अवसर पर

Ans.2

4. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान की पत्थरमार होली प्रसिद्ध है ?

(1) महावीर जी

( 2 ) भरतपुर

(3) ब्यावर

(4) बाड़मेर

Ans.4

5. पर्युषण पर्व’ किस धर्म से सम्बन्धित है?

(1) जैन धर्म

(2) सिक्ख धर्म

(3) हिंदु धर्म

(4) बौद्ध धर्म

Ans.1

6. किस हिन्दू महीने (वि.सं.) में तेजादशमी मनाई जाती है?

(1) भाद्रपद

(2) आसोज

(3) कार्तिक

(4) श्रावण

Ans.1

7. राजस्थान में निम्न में से कौनसा त्यौहार श्रावण मास में नहीं आता है?

(1) रक्षाबन्धन

(2) तीज

(3) नाग पंचमी

(4) जन्माष्टमी

Ans.4

8. ‘आदिवासियों का कुम्भ’ किस मेले को कहा जाता है?

(1) पुष्कर का मेला

(2) सरसुरा का मेला

(3) बेणेश्वर मेला

(4) बाणगंगा का मेला

Ans.3

9. बादशाह का प्रसिद्ध मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित होता है?

(1) हिण्डौन सिटी

(2) करौली

(3) व्यावर

(4) चाकसू 

Ans.3

10. निम्नलिखित में से किस नृत्य के साथ ‘झांझ’ नामक वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है?

(1) कच्छी घोड़ी नृत्य

(2) बम नृत्य

(3) तेराताली नृत्य

(4) गवरी नृत्य

Ans.1

11. किस लोक देवता की स्मृति में तिलवाड़ा का मेला भरता है?

(1) हरभूजी

(2) पाबूजी

(3) गोगाजी

(4) मल्लीनाथ जी

Ans.4

12. जयपुर जिले के लूणियावास ग्राम पंचायत का भावगढ़ बंध्या 400 वर्षों से कौन से मेले के लिए विख्यात है?

(1) गायों का मेला 

(2) भैसों का मेला

(3) ऊँटों का मेला

(4) गधों का मेला

Ans.4

13. बाणगंगा का मेला कहाँ लगता है?

(1) टोंक जिला

(2) सवाई माधोपुर जिला

(3) अलवर जिला

(4) जयपुर जिला

Ans.1

14. राजस्थान का तेजाजी पशु मेला’ निम्नांकित नस्लों में से किस एक के लिए प्रसिद्ध है?

(1) चोखला भेड़

(2) मुर्रा भैंस

(3) नाचना ऊट

(4) नागौरी गाय

Ans.4

15. जिला, जिसमें प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित होता है?

(1) दौसा

(2) अलवर

(3) भरतपुर

(4) जयपुर

Ans.2

Read more:

REET 2022 राजस्थान GK: राजस्थान के प्रमुख ‘रीति-रिवाज’ से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित मेले और त्योहारों (Rajasthan Fair and Festival Previous Year MCQ) के पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment