PET Exam 2022 Economics Practice Question: उत्तर प्रदेश में PET परीक्षा को लेकर यूपीएसएसएससी के द्वारा तैयारियां जोरो से की जा रही हैं, क्योंकि इस वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37 लाख युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है ऐसे में आयोग के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा का आयोजन करना एक चुनौती पूर्ण होगा. यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम अर्थशास्त्र (PET Exam 2022 Economics Practice Question) से पूछे जाने वाले ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं. जो एग्जाम पैटर्न पर आधारित है, इसलिए इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ कर जाएं.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित इकोनॉमिक्स से पूछे जाने वाले, 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए—PET exam 2022 economics practice question and answer
1. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं
1. राष्ट्रपति
2. प्रधानमंत्री
3. वित्त मंत्री
4. महान्यायवादी
Ans- 2
2. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (NITI) का गठन कब किया गया।
1. 2016
2. 2015
3. 2020
4. 2021
Ans- 2
3. योजना आयोग का गठन कब किया गया था –
1. 1950
2. 1955
3. 1951
4. 1962
Ans- 1
4. भारत की 12वीं पंचवर्षीय योजना (five yearly plan) का मुख्य उद्देश्य क्या है –
1. तेज और सम्मिलित विकास
2. तेज, शीघ्र और विश्वसनीय सम्मिलित विकास
3. तेज विश्वसनीय और सम्मिलित विकास
4. तेज सतत और अधिक सम्मिलित विकास
Ans- 4
5. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था –
1. कृषि क्षेत्र में उन्नतिAdvancement in Agriculture
2. उद्योगों में उन्नतिAdvancement in Industries
3. आर्थिक विकासEconomic Development
4. इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
6. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी –
1. हैरड डोमर समृद्धि मॉडल
2. पीसी महालनोविस मॉडल
3. जे थॉमसन मॉडल
4. इनके से कोई नहीं
Ans- 1
7. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई –
1. 1950
2. 1951
3. 1952
4. 1956
Ans- 2
8. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान राउरकेला, भिलाई और दुर्गापुर में इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए –
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
3. तृतीय पंचवर्षीय योजना
4. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Ans- 2
9. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण (Liberalisation, Privatization and Globalization) को लागू किया गया –
1. छठवीं पंचवर्षीय योजना
2. सातवी पंचवर्षीय योजना
3. आठवीं पंचवर्षीय योजना
4. नदी पंचवर्षीय योजना
Ans- 3
10. किस पंचवर्षीय योजना में पर्यावरण के संरक्षण और प्रबंधन (environmental protection and management) की बात की गई
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
3. तीसरी पंचवर्षीय योजना
4. सातवी पंचवर्षीय योजना
Ans- 4
11. किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी उन्मूलन ( poor elimination) प्रारंभ किया गया –
1. छठी पंचवर्षीय योजना
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
3. तृतीय पंचवर्षीय योजना
4. पांचवी पंचवर्षीय योजना
Ans- 1
12. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया गया –
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
3. 12वीं पंचवर्षीय योजना
4. 11वीं पंचवर्षीय योजना
Ans- 3
13. भारत में हरित क्रांति के जनक किसे कहा जाता है
1. एम. एस. स्वामीनाथन
2. वर्गीज कुरियन
3. पीसी महालनोविस
4. इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
14. प्रथम चरण में हरित क्रांति किस राज्य में लागू की गई
1. हरियाणा
2. पंजाब
3. पश्चिमी उत्तर प्रदेश
4. उपरोक्त सभी
Ans- 4
15. हरित क्रांति (Green revolution) आंदोलन कब से कब तक चला –
1. 1965 से 1970
2. 1970- 1980
3. 1967 से 1990
4. 1990 -1998
Ans- 3
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।