CTET Exam Date 2022: 24 नवंबर 2022 के दिन सीटेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तथा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया चलाई गई थी। सीटेट परीक्षा में सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब एडमिट कार्ड तथा परीक्षा की डेट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा दिसंबर में आयोजित कराने के लिए सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है, ऐसे में इस परीक्षा की दिसंबर में ना होकर अगले वर्ष आयोजित की जाने की संभावना है।
इस दिन हो सकती है सीटेट परीक्षा
सीबीएसई के द्वारा शिक्षकों की पात्रता चेक करने के लिए आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा की स्पष्ट तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सीटेट परीक्षा आयोजित होने के 10 दिन पूर्व ही इसकी तिथि घोषित कर दी जाती है, ऐसे में दिसंबर में इस परीक्षा के आयोजन होने की संभावना अत्यंत कम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
सीटेट परीक्षा क्या है?
सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने के पश्चात केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए पात्र माने जाते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल ना होने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए एलिजिबल नहीं होते है। इसीलिए टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष अपनी तैयारी करते रहते हैं।
बता देगी सीबीएससी द्वारा सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें paper-1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए paper 2 पास करना आवश्यक है। दोनों ही पेपर में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: CTET 2022 Syllabus In Hindi PDF | सीटेट एग्जाम Syllabus, Important Dates, Application Fee, Eligibility Criteria
CTET 2022 FAQ
क्या सीटेट परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होता है?
हां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ्ट में ली जाती है ऐसे में परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा कायम रखने के लिए सीबीएसई द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाता है।
सीटेट परीक्षा पास करने के बाद क्या करें?
सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जिसे पास करने के बाद अभ्यर्थी को सीधे ही सरकारी शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं।
सीटेट परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर लाने जरूरी है?
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का कैटेगरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% यानी 150 में से 90 अंक लाने होते हैं जबकि SC-ST तथा OBC अभ्यर्थी को 55% यानी 150 में से 82 नंबर लाने होते हैं।