CTET 2022: पिछले वर्षों में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

CTET Environment Study Previous Year MCQ: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के आयोजन का समय अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है लेकिन सीबीएसई ने परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि अभी तक घोषित नहीं की है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार है यदि आपने भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं तो यहां हम परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नियमित रूप से सेट लेकर आ रहे हैं, (CTET Environment Study Previous Year MCQ) जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के कुछ ऐसे प्रश्न जो पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़ें—environment study previous year MCQ For CTET 2022

1. वह जन्तु कौन-सा है, जो अपने कानों को अलग अलग दिशाओं में बहुत अधिक घुमा लेता है जो बाहर की ध्वनि को इकट्ठा करने में उसकी सहायता करता है-

(a) लंगूर

(b) स्लॉथ

(c) कुत्ता

(d) बाघ

Ans- d

2. उस कार्यकलाप को चुनिए जो अन्य कार्यकलापों से भिन्न है

 चाय बनाना, तैरना, कंधी करना, आटा गूंधना

(a) चाय बनाना

(b) तैरना

(c) कंघी करना

(d) आटा गूंधना

Ans- c 

3. कॉलम l और कॉलम ll की मदों का मिलान कीजिए-

पक्षी का नाम                          घोसलों का विवरण

(A) शक्कर खोरा          1. अपना घोंसला स्वयं नहीं बनाती। कौआ इस पक्षी के लिए घोंसला बनाता है जिसमें यह 

                                                     अण्डे देता है।

(B) कोयल                   2. सड़क के किनारे पत्थरों के बीच घोंसला उसके उपर पौधों की टकनिया, जड़े बाल, 

                                                    रूई बिछी होना। 

(C) कल चिड़ी              3. झाड़ी पर दो पत्तो को नुकीली चोंच से सीकर बनाया गया घोंसला

(D) दर्जिन चिड़िया         4. छोटे पेड़ की डाली पर लटका घोंसला। इसमें बाल बारीक घास पतली टहनियाँ, सूखे 

                                                 पत्ते, कपड़े के चीथड़े आदि होते है।

(a) A-4, B-2, C-1, D-3

(b) A-1, B-4, C-2, D-3 

(c) A-1, B-2, C-4, D-3

(d) A-4, B-1, C-2, D-3

Ans- d 

4. तीन खाद्य पदार्थों का ऐसा समूह कौन सा है जिसके प्रत्येक सदस्य में लौह तत्व प्रचुर मात्रा में होता है-

(a) पलक गुड़, आंवला 

(b) पालक, आंवला, टमाटर

(c) गुड़, बंदगोभी, आंवला 

(c) पालक, प्याज, टमाटर

Ans- a 

5. हमारे देश के राष्ट्रपति द्वारा पांचवी की पुस्तक में दिए गए पाठ का शीर्षक है-

(a) बूंद-बूंद दरिया-दरिया

(b) मच्छरों की दावत 

(c) उसी से ठंडा उसी से गरम

(d) फिर चला काफिला

Ans- c 

6. एक कार 1512 किमी0 की दूरी को 28 घण्टे में तय करती है। इस कार की औसत चाल है-

(a) 15 मीटर/सेकेण्ड

(b) 15 मीटर/सेकेण्ड

(c) 30 मीटर/सेकेण्ड

(d) 54 मीटर/सेकेण्ड

Ans- b 

7. हमारे देश के एक राज्य में प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि वहा के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश मकान मजबूत बांस के खम्भो पर बने है। इनके लकड़ी के फर्श जमीन से लगभग 3 से 3.5 मीटर की उंचाई पर बने है। मकानों की दीवारें भी लकड़ी की बनी है यहाँ भारी वर्षा होने के कारण मकानों की छतें सामान्यतः ढालू है यह कौन-सा राज्य हो सकता है-

(a) बिहार

(b) असम

(c) गुजरात

(d) उत्तराखण्ड

Ans- b 

8. निम्नलिखित में से तीन राज्यों के उस समूह को चुनिए जिनके समुद्र तट बंगाल की खाड़ी पर है- 

(a) आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल

(b) आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा

(c) आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात 

(d) आन्ध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु

Ans- b

9. झारखण्ड में ग्राम सभा लाटरी द्वारा खेती के लिए भूमि आंवटन में एक विशेष मात्रक जिसे टिन कहते है, का उपयोग किया जाता है इस मात्रक का अर्थ है- 

(a) वह भूमि जिससे किसान एक टिन बीज प्राप्त कर सकता है। 

(b) वह भूमि जिस पर कोई किसान एक टिन बीज बोता है।

(c) वह भूमि जिसकी विमाएँ (लम्बाई चौड़ाई) som x 50m x होती है

(d) वह भूमि जो लगभग एक हेक्टेयर 100m x 100m x के तुल्य होती है

Ans- b 

10. झूम खेती के अंतर्गत झारखण्ड के किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों के सम्बन्ध में नीचे दिये गये कवनो पर विचार कीजिए-

1. एक फसल कटने के पश्चात् जमीन को कुछ वर्ष तक आराम कर देते है।

2. खरपतवार (बांस …आदि) को उखाड़ कर खेत में जला देते है। 

3. खरपतवार की राख खाद के रूप में कार्य करती है।

4. जब जमीन खेती के लिए तैयार हो जाती है तो बीच बोने से पहले उसे गहराई तक जोता जाता है।

(a) A, B और D

(b) A, C और D

(c) A और C 

(d) B, C और  D

Ans- c

11. हमारे देश में आदिवासी हजारों वर्ष पूर्व से कांसे की बनी बहुत सी वस्तुओं का उपयोग करते रहे हैं। आज भी, हम अपने घरों में कांसे का उपयोग करते है। निम्नलिखित में से कांसे के बारे में सर्वश्रेष्ठ कथन को चुनिए :

(a) आयरन और सिल्वर आदि की भांति कांसा भी एक तत्व है। 

(b) कांसा, एल्युमिनियम, कॉपर (तांबा) और जिंक का मिश्रण है।

(c) कांसा, कॉपर और जिंक की मिश्र धातु है।

(d) कांसा, कॉपर और टिन की मिश्र धातु है।

Ans- d

12. कन्नौज शहर इत्र के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर भारत के एक राज्य का जिला है, जिसका नाम है-

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) उत्तराखण्ड

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

Ans- a 

13. भारतीय में त्यौहारों का एक समूह हो पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है-

(a) होली, महाशिवरात्रि

(b) दिवाली, होली, रक्षाबंधन

(c) होली, रक्षाबंधन, गुरुनानक जन्मदिन

(d) होली, गुरुनानक जन्मदिन, मकर संक्राति

Ans- c 

14. प्राइमरी स्तर पर ई० वी० एस० की पाठ्य पुस्तकों की रचना ध्यानपूर्वक की जाती है जिससे विद्यार्थियों में सीखने-सीखाने के दौरान गलत अवधारणा न बन पाएं। आपके अनुसार पाठ्य पुस्तक की कौन-सी विशेषता इसके लिए सबसे उपयुक्त है-

(a) प्रत्ययों का विस्तार किया जाता है जिससे स्पष्टीकरण हो सके तथा गलत प्रत्यय न बन सके

(b) महत्वपूर्ण प्रत्ययों की परिभाषाएं पाठ्य पुस्तकों में दी जाती है।

(c) ऐसे प्रत्यय जो कम आयु के विद्यार्थियों को समझ न आए, उन्हें परिचयात्मक स्तर पर दिया जाता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- c 

15. सामुदायिक संसाधन को प्राथमिक स्वर पर ई0 वी0 एस0 पढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन माना जाता है क्योंकि – 

(a) यह सस्ता है।

(b) इसमें अनुभवी व्यक्ति होते है। 

(c) यह अनुभवों से सीखने का अवसर देता है।

(d) यह आसानी से उपलब्ध होता है।

Ans- c

Read More:

CTET EVS Mock Test: पर्यावरण अध्ययन के इन मजेदार सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

CTET 2022: सीटेट में EVS NCERT से हमेशा पूछे जाने वाले, पक्षियों और उनके घोसले से जुड़े कुछ रोचक और मजेदार सवाल, यहां पढ़िए

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment