REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Adjustment MCQ in Psychology for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा किया जाएगा जिसमें राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों उम्मीदवार शामिल होंगे. आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाना है यह परीक्षा दो पालीयों में आयोजित की जाएगी यदि आप भी यह परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा के लिए उपयोगी शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं अतः परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘समायोजन’

से संबंधित इन सवालों पर परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर डालें.

समायोजन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Adjustment Important MCQ in Psychology for REET Exam 2022

Q. जो बालक अपने विद्यालय में अच्छा कार्य नहीं करते हैं, प्रायः अपने अध्यापकों की आलोचना करते हैं। सायोजन की यह कौनसी यांत्रिकी है?

1.क्षति-पूर्ति

2.शोधन

3.औचित्य स्थापन

4.प्रक्षेपण

Ans.4

Q.अच्छे समायोजन की विशेषता है?

1. संवेगात्मक अस्थिरता

2. सहनशीलता

3. अनियमित दिनचर्या

4. आत्मविश्वास में कमी

Ans.2

Q. एक व्यवस्थित विज्ञान जो स्वयं और वातावरण के साथ समायोजन को प्राप्त करने के लिए नियम कानून और सिद्धांत प्रदान करता है, कहलाता है?

1.कुसमायोजन

2. दिमागी आरोग्यता

3.अधिगम

4.द्वन्द्व

Ans.2

Q. निम्न स्थितियों में से कौन समायोजन को बढ़ावा देती है?

1. तीव्र उत्सुकता

2. अपराध का जुनूनी विचार

3. बीमारी का डर

4. भय और चिंता से मुक्ति

Ans.4

Q. व्यक्तित्व समायोजन की प्रत्यक्ष विधि है?

1.प्रतिगमन

2.शोधन

3.बाधा निवारण

4.प्रक्षेपण

Ans.3

Q. तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग कहलाता है?

1.समस्या समाधान की विधि

2.रक्षात्मक यांत्रिकता

3.व्यक्तिगत विधि

4. इनमें से कोई नहीं

Ans.2

Q. ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति अपने विचारों और क्रियाओं को दूसरे व्यक्ति के अनुरूप बनाने का प्रयत्न करता है, कहलाती है?

1.प्रक्षेपण

2.युक्तिकरण / औचित्यकरण

3.प्रतिक्रिया

4.तादात्म्यकरण

Ans.4

Q. निम्न में से कौनसा कुण्ठा उत्पन्न होने का आंतरिक कारक है?

1. आर्थिक कारक

2. शारीरिक असामान्यता

3. जल व विद्युत का अभाव

4. सामाजिक कारक

Ans.2

Q. कुसमायोज ने से तात्पर्य है?

1. बालक और उसके वातावरण में असंतुलन

2.स्वार्थी व असामाजिक होना

3. संवेगात्मक असंतुलन

4. उपरोक्त सभी

Ans.4

Q. निम्न में से कौनसा एक भली भांति समायोजित व्यक्ति का गुण नहीं है ?

1.अपनी अच्छाइयों और कमजोरियों का ज्ञान

2.अपने आप को और दूसरों को सम्मान देना

3.आलोचक तथा दोष निकालने की प्रकृति होना

4.हालातों से संघर्ष करने की क्षमता

Ans.3

Q. कुसमायोजन परिणाम है?

1.कुण्ठा का

2.तनाव का

3.संघर्ष का

4.उपरोक्त सभी का

Ans.4

Read more:

REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान (अधिगम) के कठिन सवाल, जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Adjustment MCQ in Psychology for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment