SSC MTS 2023: पुस्तक और लेखको से जुड़े ऐसे सवाल, जहां से एमटीएस परीक्षा में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैं इन्हें एक बार जरुर पढ़ें

SSC MTS Question on Book and Author: कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अप्रैल माह में मल्टीटास्किंग और हवलदार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के युवाओं ने बंपर आवेदन किए ऐसी में तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा. सलाह दी जाती है कि बेहतर अंक पाने के लिए अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दे. ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम  प्रमुख पुस्तकें और उनके लेखकों पर आधारित प्रश्नों (SSC MTS Question on Book and Author) को लेकर आएंगे अपेक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इसलिए इनका ध्यान एक बार जरूर करें.

प्रमुख पुस्तकें और उनके लेखक को से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—books and author important question answer for SSC MTS exam 2023

1. In which of the following is reference of Indian Dance forms found ?

भारतीय नृत्य रूपों का उद्धरण निम्म्र में से किसमें मिलता है?

(a) Abhang / अभंग 

(b) Natya Shastra /  नाट्यशास्त्रम्

(c) Kama Sutra / कामसूत्र

(d) brahma Sutra / ब्रह्म सूत्र

Ans- b 

2. Who among the following is the composer of the Sanskrit text titled ‘Rasamanjari? 

निम्नलिखित में से कौन, रसमंजरी नामक संस्कृत ग्रंथ के रचनाकार थे? 

(a) Bhanudatta / भानुदत्त 

(b) Kamendaka / कमंडक 

(c) Bharavi / भारवि 

(d) Charudatta / चारुदत्त 

Ans- a 

3.  Who wrote the novel ‘The Serpent and the Rope”. 

“सर्पेट एंड द रोप” नामक उपन्यास किसने लिखा था?

(a) Amitav Ghosh / अभिताप घोष   

(b) R.K. Narayan/आर. के. नारायण

(c) Raja Rao / राजा राव 

(d) Vikram Seth/विक्रम सेठ

Ans- c 

4. Who wrote the novel “Devdas”?

“देवदास” उपन्यास किसने लिखा था?

(a) Rabindranath Tagore/ रवीन्द्रनाथ टैगोर 

(b) Premchand / प्रेमचंद 

(c) Mulk Raj Anand / मुल्कराज आनंद 

(d) Sarat Chandra Chattopadhyay / शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय

Ans- d 

5. Who among the following poets wrote the book of poems “Madhushala”?

निम्नलिखित में से किस कवि ने कविताओं की किताब ‘मधुशाला’ लिखी? 

(a) Harivansh Rai Bachchan / हरिवंश राय बच्चन 

(b) Rabindranath Tagore / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(c) Makhanlal Chaturvedi/माखनलाल चतुर्वेदी

(d) Munshi Premchand / मुंशी प्रेमचन्द

Ans- a 

6.  Which of the following is an autobiographical work by Dr. BR Ambedkar that is used as a text book in the Columbia University (US)?

 डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक आत्मकथात्मक कार्य है जो कोलविया विश्वविद्यालय (US) में एक पाठ्य पुस्तक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

(a) Riddles in Hinduism / हिन्दू धर्म की पहेलियाँ।

(b) Waiting for a Visa / वीजा की प्रतीक्षा |

(c) Annihilation of Caste / जाति का सर्वनाश 

(d) Who were the Shudras / शुद्र कौन थे।

Ans- b 

7. “You are Unique” is written by……….. 

“यू आर यूनिक” ………. द्वारा लिखी गई है। 

(a) Dr. A.P.J. Abdul Kalam /डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 

(b) Khushwant Singh/खुशवंत सिंह 

(c) Taslima Nasrin/तस्लीमा नसरीन

(d) Arvind Adiga/अरविंद अडिगा

Ans- a 

8. “The Idea of Justice” is written by……..

द आइडिया ऑफ जस्टिस”………..  द्वारा लिखी गई है।

(a) Ravindra Singh/रविन्द्र सिंह 

(b) Mamta Banerjee /ममता बनर्जी

(c) Amartya Sen / अमर्त्य सेन 

(d) Abhinav Bindra/अभिनव बिन्द्रा

Ans- c 

9. The ancient Indian text ‘Rajatarangini’ is a composition by:

 प्राचीन भारतीय पाठ्य ‘राजतरंगिणी’ किसकी कृति है?

(a) Bilhana / विल्हण 

(b) Banabhatta / बाणभट्ट

(c) Kalhana / कल्हण

(d) Sandhyakar Nandi / संध्याकर नंदी

Ans-c 

10. Which of the following books was NOT written by Bhavabhuti ?

निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक भवभूति द्वारा लिखित नहीं थी? 

(a) Malatimadhava/मालतीमाधव 

(b) Mahaviracharita / महावीरचरित 

(c) Mudrarakshasa / मुद्राराक्षस  

(d) Uttararamacharita/उत्तररामचरित

Ans- c 

11. Who is the author of the book “My Truth”.

 “माई टुथ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) Khuswant Singh/ खुशवंत सिंह 

(b) Kiran Bedi किरण बेदी

(c) Narendra Modi / नरेंद्र मोदी 

(d) Indira Gandhi / इंदिरा गाँधी

Ans- d 

12. Who is the writer of the famous boat kabuliwala? 

सुप्रसिद्ध पुस्तक ‘काबुलीवाला’ के लेखक कौन हैं? 

(a) Bankim Chandra Chatterjee / बंकिम चन्द्र चटर्जी 

(b) Ravindra Nath Tagore/रविन्द्र नाथ टैगोर 

(c) Munshi Prem chand / मुन्शी प्रेमचन्द 

(d) Khan Abdul Gaffar Khan / खान अब्दुल गफ्फार खान

Ans- b 

13. Who gave the title “Nightingale of Indigo” to Sarojini Naidu?

सरोजिनी नायडू को ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया का खिताब किसने दिया था?

(a) Jawaharlal Nehru / जवहरलाल नेहरू 

(b) Rabindranath Tagore/रविन्द्र नाथ टैगोर

(c) Rajendra Prasad / राजेंद्र प्रसाद 

(d) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी 

Ans- d 

14. Who wrote the book ‘Glimpses of World History’? 

‘ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक को किसने लिखा?

(a) Shashi Tharoor / शशी थरूर   

(b) Mahatma Gandhi / महात्मा गाँधी

(c) Nirad C Chaudhuri/ नीरद सी चौधरी

(d) Jawaharlal Nehru / जवहरलाल नेहरू 

Ans- d

15. Who is the author of “The Namesake”?

 “द नेमसेक” के लेखक कौन है? 

(a) Salman Rushdie / सलमान रुश्दी

(b) Jhumpa Lahiri/झुपा लाहिड़ी

(c) Amish Tripathi/अमीष त्रिपाठी 

(d) Chetan Bhagat/चेतन भगत

Ans- b 

Read More:

SSC MTS 2023: अप्रैल में होगी एमटीएस भर्ती परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे जनरल अवेयरनेस के कुछ ऐसे सवाल

SSC MTS GK/GS Quiz: एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा में 50 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment