CDP Previous Year MCQ Questions: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आगामी सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी न किए जाने को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बरकरार है लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मैं शामिल होने के लिए तैयारी करते हैं ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कोई अपडेट ना मिलने से वे परेशान हैं CTET परीक्षा के संदर्भ में हम इस आर्टिकल में वर्ष 2021 में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
पिछले सीटेट परीक्षा में पूछे गए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े—CDP Previous Year MCQ Questions For CTET 2022
Q. एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा है व दूसरा बच्चा वही भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा है। दोनों निम्नलिखित में से कौन सी समान प्रकार की त्रुटि कर सकते है –
(1) अधिकाधिक सामान्यीकरण
(2) सरलीकरण
(3) विकासात्मक
(4) अत्यधिक संशुद्धता
Ans -3
Q. आर्जव तर्क देता है कि भाषा विकास व्यक्ति की नैसर्गिक प्रवृत्ति से प्रभावित होता है, जबकि सोनाली महसूस करती है कि यह परिवेश से प्रभावित होता है। आर्जव और सोनाली के बीच यह चर्चा किस विषय–
(1) चुनौतीपूर्ण तथा संवेदनशील भावना
(2) स्थिरता तथा अस्थिरता पर बहस
(3) सतत तथा असतत् अधिगम
(4) प्रकृति तथा पालन-पोषण पर वाद विवाद
Ans – 4
Q. भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्रलिखित में से कौन-सा है?
(1) मध्य बचपन का समय
(2) वयस्कावस्था
(3) प्रारंभिक बचपन की अवस्था
(4) जन्म से पहले का समय
Ans- 3
Q. 14 वर्षीय अंजना अपने आप सेपृथक स्वनियन्त्रित व्यक्ति की भावना को विकसित करने काप्रयास कर रही है। वह विकसित कररही है
(1) नियमों के प्रति घृणा
(2) स्वायत्तता
(3) किशोरावस्थात्मक अक्खड़पन
(4) परिपक्वता
Ans – 2
Q. वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बच्चे के विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?
(1) खेल का मैदान
(2) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
(3) सभागार
(4) घर
Ans – 2
Q. विकासात्मक विकार का उदाहरण बताइए कि नीचे दिए गए विकल्पों में से नहीं है
(1) आत्मविमोह
(2) प्रमस्तिष्क घात
(3) पर- अभिघातज तनाव
(4) न्यून अवधान सक्रिय
Ans -3
Q. राज्य स्तर की एक एकल गायन तैयार करते समय एक विद्यालय लड़कियों को वरीयता देता है। यह प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को दर्शाता है।
(1) लैंगिक पूर्वाग्रह
(2) वैश्विक प्रवृत्तियाँ
(3) प्रयोजनात्मक उपागम
(4) प्रगतिशील चिन्तन
Ans- 1
Q. नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा संज्ञानात्मक विकास को समर्थित करता है?
(1) जितना सम्भूव हो उतनी आवृत्ति सेसंगत और सुनियोजित परीक्षाओं का आयोजन करना
(2) उन गतिविधियों को प्रस्तुत करना, पारस्परिक पद्धतियों को सुदृढ़ बनाती हैं
(3) एक समृद्ध और विविधतापूर्णवातावरण उपलब्ध कराना
(4) वैयक्तिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना सहयोगात्मक की तुलना में
Ans – 3
Q. महीनों की आयु के बीच अधिकांश बच्चे शब्दों को मिलाकर छोटे-छोटे वाक्यों में बोलना शुरू करदेते हैं।
(1) 18 से 24
(2) 24 से 30
(3) 30 से 36
(4) 12 से 18
Ans – 1
Read more:-
यहां हमने सीटेट परीक्षा में CDP से (CDP Previous Year MCQ Questions) विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |