CTET 2022-23 EVS Model Test: पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ लेवें

Spread the love

CTET 2022-23 EVS NCERT Model Test: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी ‘सीटेट’ यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। अब इन अभ्यर्थियों का यह जल्द ही समाप्त होने वाला है, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सितंबर के आखिरी सप्ताह में सीटेट नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, हालांकि बोर्ड द्वारा इस संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी, ऐसे में सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर-1 में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो आप को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। जिसमें दो पेपर आयोजित होंगे ऐसे व्यक्ति जो कक्षा 1 से  5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए paper-2 पास करना होता है। सीटेट परीक्षा पास कर अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो  जाते हैं।

Read More: CTET Exam 2022: नई शिक्षा नीति 2020 के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है पर्यावरण अध्ययन के ये सवाल सवाल- EVS NCERT Important Questions for CTET Exam 2022-23

1. पृथ्वी का अपमार्जक किसे कहते है

(a) जीवाणु व कवक

(b) मृदा व जल

(c) पशु

(d) पक्षी

Ans-  a 

2. पशुओं की त्वचा  पर विविध पैटर्न : 

(a) उस जलवायु के कारण होते है जिसमें वे रहते है 

(b) उनकी शारीरिक शक्ति को इंगित करते है 

(c) परावर्तित प्रकाश के कारण होते है 

(d) उनकी त्वचा पर बालों के कारण होते है

Ans- d 

3. TUSK किस जीव में पाया जाता है –

(a) हाथी 

(b) स्लॉथ

(c) साँप

(d) खरगोश

Ans- a

4. हाथीयों की पल्सरेट होती है –

(a) 27 बिट प्रति मिनट

(b) 30 बिट प्रति मिनट

(c) 20 बिट प्रति मिनट

(d) 35 बिट प्रति मिनट

Ans-   a

5. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने मृत साथी की हड्डियों को उसके मरने के स्थान पर दफन करते है-

(a) शेर

(b) बाघ

(c) भालू 

(d) हाथी

Ans- d 

6. खीरा किस प्रकार के लता का उदाहरण है- 

(a) विसर्पी लता 

(b) आरोही लता

(c) ए व बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-  a

7. घरों के नीचे दिये गये विवरणों पर विचार कीजिए : 

1. राजस्थान में गांव के लोग मिट्टी के घरों, जिनकी छतें कंटीली झाड़ियों की होती है, में रहते है। 

2. मनाली में घर बांसों के खंभों पर बनाए जाते है।

3. लेह में पत्थर के दो मंजिलें घर बनाए जाते हैं। नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते है।

इनमें सही कथन है

(a) 1 और 3

(b) केवल 3

(c) 1 और 2 

(d) 2 और 3

Ans- a 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता बरगद के पेड़ की जड़ों की नहीं है

(a) जड़े शाखाओं से नीचे लटकती है 

(b) इसमें जमींन के भीतर जड़ें होती है।

(c) जड़ें भोजन का भण्डारण करती है। 

(d) जड़ें खम्भों की तरह पेड़ को सहायता प्रदान करती है

Ans- c 

9. रक्त की जांच द्वारा किसकी उपस्थिति से मलेरिया की पहचान होती है ?

(a) रक्त में क्षतिग्रस्त यकृत कोशिकाएं 

(b) रक्त में मच्छर के लार्वे

(c) लाल रक्त कोशिकाओं में मच्छर के अंडे 

(d) लाल रक्त कोशिकाओं में मलेरिया परजीवी (प्लाज्मोडियम)

Ans- d 

10. हाथियों के झुंड के बारे में सही कथनों को चुनएि : 

1. हाथियों के झुंड में केवल हथिनियों और 14-15 वर्ष के बच्चे ही रहते है।

2. हाथियों के एक झुंड में किसी एक ही परिवार के सदस्य होते है।

3. झुंड की सबसे बुजुर्ग हथिनी ही पूरे झुंड की नेता होती है। 

4. एक झुंड में हथिनियों और बच्चों की संख्या कितनी भी हो सकती है।

कूट :

(a) 1 तथा 2

(b) 1 तथा 3

(c) 2 तथा 4

(d) 3 तथा 4

Ans- b

11. कोई पक्षी पेडो  की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है –

(a) शकरखोरा

(b) कलचिड़ी

(c) कौआ 

(d) फाख्ता

Ans- c 

12. निम्नलिखित में से भोजन बनाने का कौन-सा तरीका अच्छा है

(a) सब्जियों को अच्छी तरह से धोना और फिर काटना

(b) सब्जियों को काटना और तब उन्हें चलते पानी में धोना 

(c) सब्जियों को काटने और और पकाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए धूप में रखना 

(d) बैक्टिरिया नष्ट करने के लिए सब्जियों को गहरे तलते हुए पकाना

Ans- a 

13. एम०एस० स्वामीनाथन एक –

(a) पारिस्थितिकी वैज्ञानिक थे

(b) पत्रकार थे

(c) कृषि वैज्ञानिक थे 

(d) पक्षी वैज्ञानिक थे

Ans- c

14. भारोत्तोलकों को प्रायः ज्यादा मांसपेशियां और बॉडी मॉस बनाने की आवश्यकता होती है। इस उद्देश्य के लिए, उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है जो ——- से भरपूर हो :

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट्स

(c) वसा

(d) विटामिन

Ans- a  

15. मीरा और दिव्या छोटी लड़कियां है। मीरा समोसे, कटलेट और डबल रोटी खाना पसंद करती हैं, जब कि दिव्या ऐसा भोजन पसंद करती है, जिसमें लौह तत्व की कमी है। मीरा और दिव्या को निम्नलिखित बीमारियों में से क्रमशः कौन-सी बीमारी होगी ?

(a) एनीमिया और रतौंधी

(b) मोटापा और एनीमिया 

(c) मोटापा और स्कर्वी

(d) स्कर्वी और एनीमिया

Ans- b 

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पेपर-1 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (EVS) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है सीटेट परीक्षा से जुड़ी तमाम अप्डेट तथा प्रैक्टिसेड प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें- CTET Exam 2022: नई शिक्षा नीति 2020 के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!



Spread the love

Leave a Comment