CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 13 जनवरी को पर्यावरण से पूछे गए मेमोरी पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

CTET EVS 13 January Memory Based Question: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह से प्रारंभ हो चुका है जोकि 7 फरवरी 2023 तक चलने वाला है 24 दिनों तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं  यदि शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप भी इस पात्रता परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां हमारे द्वारा एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर शेयर किए गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के सवालों को जरूर पढ़कर जाएं.

पर्यावरण अध्ययन से पूछे जा रहे सवालों का पैटर्न जानने के लिए, पढ़िए! स्मृति पर आधारित यह सवाल— EVS 13 January Memory Based Question For CTET

1. Tarunn Bharat Sangh is an organization that work for conservation of water. The person heading the organization is one of the following.Choose the correct option:

तरुण भारत संघ एक ऐसी संस्था है जो जल के संरक्षण के लिए कार्य करती है। इस संस्था के प्रधान निम्न में से एक हैं। सही विकल्प का किजिए।

1) मेधा पाटकर

2) बहुगुणा

3) राजिन्द्र सिंह

4) पी.सी. जोशी

Ans- 3 

2. The water houses ‘houseboats’ commonly found in Dal Lake and the inner ceilings of many large houses, have beautiful wooden carvings. Among these, a special design which looks like a ‘jigsaw puzzle’ is called?

सामान्यतः डल झील में पाए जाने वाले पानी वाले घरों ‘हाउसबोट’ और कई बड़े घरों की अंदर की छत पर, लकड़ी की सुंदर नक्काशी होती है। इनमें एक खास डिज़ाइन जो ‘जिग्सॉ पज़ल’ जैसा दिखता है को कहा जाता है ?

1) महराब

2) खतांबंद

3) डोंगा

4) रेबो

Ans- 2 

3. If you are located in Delhi (UT) and draw a straight line between Delhi and Mumbai on the map of India, which states/UTs are likely to pass through?

यदि दिल्ली (यूटी) में स्थित हैं और भारत के मानचित्र पर दिल्ली और मुंबई के बीच एक सीधी रेखा खींचते हैं, तो किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश से गुजरने की संभावना रखते हैं ?

1) हरियाणा, राजस्थान, गुजरात 

2) पंजाब, एमपी, कर्नाटक

3) यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश

4) पंजाब, यूपी, गुजरात

Ans- 1 

4. The ‘Amrita Devi Bishnoi Wildlife Conservation Award’ is given in the memory of Amrita Devi Bishnoi, who worked for the protection of ‘Khejdi trees’ at Khejdli village in …………. Sacrificed his life along with others?

‘अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार’ अमृता देवी बिश्नोई की स्मृति में दिया जाता है, जिन्होंने …………….. में स्थित खेजड़ली गाँव में ‘खेजड़ी पेड़ों की सुरक्षा के लिए 363 अन्य लोगों के साथ अपने जीवन का बलिदान दिया था।

1) उत्तर प्रदेश

2) राजस्थान

3) मध्य प्रदेश

4) उत्तराखंड

Ans- 2

5. On the map of Golconda Fort printed in the textbook of class V, 1 cm distance is equal to a distance of 110 m on the ground. On this map the distance between Fateh Darwaja and Banjara Darwaja is 13.7 cm. On the ground the minimum distance between the two would be-

कक्षा V की पाठ्यपुस्तक में छपे गोलकोण्डा किले के मानचित्र में 1 cm ज़मीन पर 110m की दूरी को दर्शाता है। इस मानचित्र में फ़तेह दरवाजे और बंजारा दरवाजे के बीच की दूरी 13.7 cm है। ज़मीन पर इन दोनों दरवाजों के बीच कम- से-कम दूरी होगी?

1) 15.62km

2) 14.20km

3) 1.507km

4) 1,420km

Ans- 3  

6. When was the Swachh Bharat Abhiyan launched in India?

भारत में स्वच्छ भारत अभियान कब लांच हुआ था?

1) 2014

2) 2015

3) 2016

4) 2013

Ans- 1 

7. Which state of India is associated with Darki Mai?

दड़की माई का सम्बन्ध भारत के किस राज्य से है?

1) गुजरात

2) राजस्थान

3) झारखण्ड

4) कर्नाटक

Ans- b 

8. Select from the following a group of three states having their coasts on the Bay of Bengal?

निम्नलिखित में से तीन राज्यों के उस समूह को चुनिए जिनके समुद्र-तट बंगाल की खाड़ी पर हैं?

1) आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल

2) आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा

3) आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात

4) आन्ध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु

Ans- 2 

9. In case of which one of the following diseases doctors suggest  the patients to eat jaggery’  amla and leafy vegetables?

नीचे दिए गए किस रोग के प्रकरण में डॉक्टर रोगियों को गुड़, ऑवला और हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों को खाने की सलाह देते हैं?

1) मियादी बुखार

2) अनीमिया

3) चिकुनगुनिया

4) डेंगू

Ans- 2 

10. Consider the following statements about the ‘Khejadi’ tree.

The correct statements are:-

1) A, B and D

2) A, B and C

3) B. C and D

4) A, C and E

‘खेजड़ी’ वृक्ष के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:

A. यह वृक्ष मुख्यतः रेगिस्तान क्षेत्रों मे पाया जाता है।

B. इसे उगने के लिए अधिक जल की आवश्यकता नहीं होती।

C. यह वृक्ष अपने तने से जल संचित करता है जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है।

D. इस वृक्ष की छाल का उपयोग दवाइयों के बनाने में होता है तथा इसकी लकड़ी पर कीटों का प्रभाव नहीं पड़ता है।

E. इस वृक्ष में बहुत कम पत्तियाँ होती हैं। 

इसमें सही कथन है

1) A, B and D

2) A, B and C

3) B. C and D

4) A, C and E

Ans- 1 

11. Which of the following can be  made from wheat?

निम्नलिखित में से गेहूं से क्या बनाया जा सकता है ?

1) ब्रेड, चपाती, बिस्किट

2) ब्रेड, ,गुड़, बिस्किट

3) मेयोनेज़, चपाती, बिस्किट

4) ब्रेड, मेयोनेज़, केचअप

Ans- 1 

12. Nehru Institute of Mountaineering is situated in-

नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग’ स्थित है?

1) उत्तरकाशी में

2) दार्जिलिंग में

3) धर्मशाला में

4) ऊटी में

Ans- 1 

Read More:

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment