CTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 दिसंबर से 7 फ़रवरी 2023 तक CTET परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपनी आंसर-की तथा परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतज़ार कर रहे है। इस आर्टिकल में आप CTET 2023 परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक (CTET Exam 2023 Cut-Off Marks) चेक कर सकते है।

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में दो पेपर आयोजित किए जाते है ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 शिक्षक बनने के लिए पेपर दो पास करना होता है। परीक्षा में सफलत अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित KVS, NVS तथा आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के पत्र हो जाते है।

Read More: CTET पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहाँ निकली है भर्तियाँ

CTET परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन

सीबीएसई द्वारा विगत साल दिसंबर 2021 में CTET परीक्षा पहली बार ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी और इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई है। चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ़्टो में आयोजित की गई है लिहाज़ा किसी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर सरल तो किसी में कठिन होना लाज़मी है। इसीलिए परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा क़ायम रखने के लिए CBSE द्वारा नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया को अपनाया गया है।

नॉर्मलिज़ेशन प्रक्रिया में एक विशेष सूत्र के तहत जिस शिफ्ट की परीक्षा में प्रश्न पत्र कठिन होता है उस शिफ्ट के पेपर में शामिल अभ्यर्थियों के कुछ अंक बढ़ा दिये जाते है जबकि जिस शिफ्ट की परीक्षा में प्रश्न पत्र कठिन होता है उस शिफ्ट में शामिल परीक्षार्थियों के कुछ अंक कम कर दिये जाते है। नॉर्मलिज़ेशन की अधिक जानकारी के लिए आप सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस पढ़ सकते है।

CTET EXAM Cut-Off Marks

सीटीईटी परीक्षा में सीबीएसई द्वारा कैटेगरी वाइज कटऑफ़ निर्धारित किया है, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 60% अंक जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना ज़रूरी है।

CategoryCTET Cut-Off 2021CTET Cut Off 2019 DecemberCTET Cut Off 2019 July
General858790
SC808582.5
OBC878082.5
ST808082.5
CTET Exam 2023 Cut-Off Marks

जल्द जारी होगी आंसर-की

आमतौर पर सीबीएसई द्वारा परीक्षा समाप्त होने के 1 सप्ताह के भीतर प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाती है बात करें विगत वर्ष कि तो साल 2021-22 में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा का अंतिम पेपर 21 जनवरी 2022 को हुआ था जिसकी प्रोविजनल आंसर की 30 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 7 फरवरी को समाप्त हुई सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in जारी कर दी जाएगी.

कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा?

सीबीएसई द्वारा जारी नियमों के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है परंतु कोरोना-काल के बाद से ही सीटेट परीक्षा साल में एक बार आयोजित हो रही है ऐसे में देखना होगा कि इस बार सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी या नहीं?  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार यह परीक्षा… Read More

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment