CTET 2023: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण (EVS) के ऐसे सवाल, जो सीटीईटी परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं

Spread the love

CTET Exam 2023 EVS NCERT Mock Test: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड बेहद जल्द यानी 20 अगस्त 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से करने जा रहा है  यह जानकारी बोर्ड के द्वारा हाल ही में जारी किए गए पब्लिक नोटिस में दी गई है ऐसे में आवेदकों को अपनी तैयारियों पर फोकस प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि एक निश्चित समय सीमा के भीतर पाठ्यक्रम पूरा किया जा सके और बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके बता दें की परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ पर्यावरण अध्ययन (EVS) के रोचक प्रश्नों को हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो सीटेट परीक्षा में बार-बार रिपीट होते हैं.

पर्यावरण के इन रोचक सवालों से करें, सीटीईटी परीक्षा की पक्की तैयारी—EVS NCERT mock test for CTET exam 2023 paper 1

Q. निम्नलिखित में से शीत निद्रा जीव नहीं है-

(a) साँप

(b) बिच्छू

(c) भालू

(d) खरगोश

Ans- (d)

Q. यदि आप रेलगाड़ी द्वारा अहमदाबाद (गुजरात) जाएँ तो 11 स्टेशन पर खाने की कौन-सी No 135 सामग्री आपको अधिकांशतः मिलेगी-

(a) ढोकला

(b) छोले-भटूरे

(c) इडली-चटनी

(d) पुड़ी – साग

Ans- (a)

Q. भारत में लीची का प्रमुख उत्पादक राज्य है-

(a) गोवा

(b) बिहार

(c) महाराष्ट्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q. ब्रेल लिपि कितने बिन्दुओं पर आधारित है-

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d)12

Ans- (b)

Q. नेपेन्थिस एक ऐसा पौधा है, जो मेढ़को, कीड़ों, मकोड़ों और चूहे, जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फंसा कर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा पाया जाता है- 

(a) अरुणांचल प्रदेश में

(b) मेघालय में

(c) असम में

(d) ओडिशा में

Ans-(b)

Q. जरायुज का उदाहरण नहीं है-

(a) मेढक

(b) कुत्ता

(c) गाय

(d) हाथी

Ans- (a)

Q. हाथियों के विषय में नीचे दिया गया कौन-सा कथन असत्य है)

(a) इसके बच्चे का वजन 200 किलोग्राम होता है.

(b) यह एक दिन में दो से चार घण्टे सोते है

(c) एक सामान्य हाथी एक दिन में लगभग 50 किलोग्राम पत्तियाँ

(d) इसकी आयु लगभग 70 साल होती है

Ans- (c)

Q. आरक्षित रेल टिकट में से किसकी जानकारी नहीं मिलती है-

(a) यात्रा की तिथि

(b) ट्रेन का नम्बर और नाम 

(c) यात्रियों का नाम 

(d) यात्रा की श्रेणी

Ans- (c)

Q. बाँस या लकड़ी के घर की विशेषताएँ नहीं है-

(a) ये अत्यधिक बारिश वाले इलाके में बनाए जाते हैं

(b) जमीन से 8-10 फीट ऊँचे होते है

(c) ये भारत के असम जैसे राज्यों में पाये जाते है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- (b)

Q. स्वच्छ भारत अभियान कब प्रारम्भ किया गया था-

(a) 2 अक्टूबर 2012

(b) 2 अक्टूबर 2014

(c) 2 अक्टूबर 2016

(d) 2 अक्टूबर 2018

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से भोजन बनाने का कौन-सा तरीका अच्छा है-

(a) सब्जियों को अच्छी तरह से धोना और फिर काटना

(b) सब्जियों को काटना फिर चलते पानी में धोना

(c) सब्जियों को काटने और पकाने से पहले धूप में खाना

(d) बैक्टिरिया नष्ट करने के लिए गहरे तलते हुए पकाना

Ans- (a)

Read More:

CTET EVS NCERT Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित पक्षियों से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो सीटेट में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

CTET 2023: अब ऑफलाइन होगी सीटेट परीक्षा, 20 अगस्त को होगा एग्जाम, क्या सिलेबस में होगा कोई बदलाव?

सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment