CTET एग्जाम एनालिसिस: जानें! सीटेट परीक्षा में पहली शिफ्ट में पूछे गये क्वेशंस तथा डिफिकल्टी लेवल 

Spread the love

CTET Exam Analysis (24 Jan 2023): शिक्षक बनने के लिए जरूरी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 7 फरवरी 2023 तक चलेगी। आज 24 जनवरी को पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया। परीक्षा छूटने के बाद इसमें सम्मिलित हुए शिक्षक परीक्षार्थियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर हम यह जान सकते हैं कि आज परीक्षा में पूछे गये सवालो का डिफिकल्टी लेवल क्या रहा है?  अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आगामी शिफ़्टो में होनी है वह परीक्षा का एनालिसिस के माध्यम से अपनी परीक्षा बेहतर तैयारी कर सकते है।

CTET 2023 Exam Analysis: सीटेट पेपर वन  के क्वेश्चन तथा डिफिकल्टी लेवल

आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सीटेट पेपर 1 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के अनुसार क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट 2 डिफिकल्ट रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि आज का पेपर ना तो आसान था और ना ही अत्यधिक कठिन, अधिकांश प्रश्न मध्यम कठिनाई स्तर के थे. हालांकि बहुत से परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर पिछली शिफ्ट की परीक्षाओं से थोड़ा कठिन रहा। 

पेपर 1 में पांच विषयों से कुल 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे, परीक्षा में स्कोरिंग विषय माने जाने वाले सीडीपी यानी बाल विकास शिक्षा शास्त्र से पूछे गए सवालों का स्तर मध्यम था। आज की पहले Shift में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का लेबल आज बेहद आसान था जिसने सीडीपी से मनोविज्ञान ओ से जुड़े मनोवैज्ञानिकों से जुड़े सीधे-सीधे सवाल पूछे गए, जबकि पर्यावरण अध्ययन में पूछे गए सवालों का लेवल आज काफी सरल था जिसमें पक्षियों और ठंडा रेगिस्तान से जुड़े प्रश्न रिपीट किए गए. इसके बाद बात की जाए गणित की तो आज पेडगॉजी और कंटेंट से पूछे गए प्रश्न दोनों ही काफी आसान थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा समय नहीं लगा. लैंग्वेज सेक्शन को हल करने में भी अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हुई कुल मिलाकर आज का पूरा पेपर आसान लेवल का था.

नीचे आज की परीक्षा में  शामिल अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल दिए गए हैं। यह सवाल आगामी दिनों में आयोजित होने वाली CTET परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Today’s CTET Exam Asked Questions| Memory-Based Questions Sheared by Candidates

EVS

  • पर्यावरण अध्ययन में आज जानवरों से हाथी  और उल्लू ,  कोयलसे जुड़े प्रश्न पूछे गए
  • एक सवाल लद्दाख से पूछा गया.
  • लोकतक झील से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • सबसे अधिक वर्षा वाला राज्य कौन सा है.
  • खाद्य श्रृंखला घास हिरण और बाघ से एक प्रश्न पूछा गया.
  • एक सवाल प्याज और घटपर्णी पौधे से पूछा गया.
  • आईटीआई 2009 से भी प्रश्न पूछा था.

CDP

  • जीन पियाजे के सिद्धांत से 2 सवाल पूछे गए.
  • लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत एक सवाल पूछा गया.
  • राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 से 4-5 सवाल पूछे गए.
  • वाइगोत्सकी का सिद्धांत से 2 प्रश्न पूछे गए.
  • रिमेडियल टीचिंग से भी प्रश्न पूछे गए.
  • हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत से एक प्रश्न पूछा गया.
  • नई शिक्षा नीति और निपुण भारत से भी प्रश्न पूछे गए.

Hindi

  • हिंदी में गद्यांश पूछा गया जो बुराई पर आधारित था.
  • गद्यांश के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों में व्याकरण के पर्यायवाची शब्द और संधि, समानार्थी शब्द पूछे गए.
  • हिंदी कविता पूछी गई जो सूरज की चमक पर आधारित थी. 
  • पेडागोजी में  स्टीफन क्रेशन की थ्योरी से प्रश्न  पूछा गया.
  • कक्षा में होने वाली गतिविधियों से भी एक प्रश्न पेडागोजी में था.
  • भाषा अधिगम और अर्जन से भी एक प्रश्न पूछा गया.
  • उत्पादक कौशल और मानक भाषा से भी प्रश्न थे.
  • एक सवाल पठन पर आधारित था.
  • NCF-2005 से भी एक प्रश्न पूछा गया.

Math

  • 25 ग्राम के एक लिक्विड को 750 ग्राम के कितने डिब्बों में भरा जा सकता है.
  • एक सवाल मनी से पूछा गया.
  • एडिशन और मल्टीप्लिकेशन से भी प्रश्न पूछेगा.
  • घटते क्रम और बढ़ते क्रम से भी प्रश्न पूछे गए.
  • 21,31,41,51,61….?.
  • वेन हिले के सिद्धांत से प्रश्न पूछा गया.

Read More:

CTET Exam Analysis [23 Jan 2023] पहले शिफ्ट की परीक्षा में पूछे गये थे ये सवाल, परीक्षा के बाद क्या बोले परीक्षार्थी!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment