CTET Exam Analysis (9 Jan 2023 Shift 1): जानें कैसी रही आज की परीक्षा, परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी, पढ़ें! पूछे गये सवाल  

Spread the love

Today CTET Exam Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आज 9 जनवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक सीटेट पेपर 1 सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

इस आर्टिकल में हम आज की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित सवाल (Questions Asked in Today CTET Exam) शेयर कर रहे हैं जो उन सभी परीक्षार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिनकी परीक्षा आगामी शिफ़्टो में होनी है।

Read This article in English….

सीटेट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का फीडबैक (CTET Exam Analysis Based on Candidate feedback)

दिसंबर माह में 28 तथा 29 तारीख को परीक्षा के आयोजन के बाद आज 9 जनवरी 2023  से दोबारा सीटेट परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है आज पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने परीक्षा छूटने के बाद बताया कि सीटेट के दूसरे चरण में परीक्षा में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं पूछे जाने वाले सवालों का स्तर इजी से मॉडरेट लेवल का ही है

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारियां बेहतर तरीके से किए हैं उनके लिए यह पेपर आसान था किंतु पहली बार परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को सीडीपी और  EVS से पूछे जाने वाले सवाल मॉडरेट लगे. यदि बात की जाए सीडीपी से पूछे जाने वाले सवालों की तो जीन पियाजे,  कोहलवर्ग और वाइगोत्सकी से जुड़े सवाल परीक्षा में पूछे गए तो वही गणित शिक्षण में वेन हिले की ज्यामितीय सोच से जुड़े सवाल फिर से देखने को मिले. भाषा सेक्शन में हिंदी में गद्यांश और पद्यांश पूछे गए जो कि काफी आसान थे. इसके अलावा पर्यावरण अध्ययन में हाथियों के झुंड, मणिपुर राज्य, अरब सागर के तटीय क्षेत्र से जुड़े कई सवाल थे. जोकि सिलेबस के अंतर्गत ही पूछे गए. आने वाले एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि एग्जाम का एनालिसिस करते रहें, ताकि  सीटेट में अच्छे अंक हासिल किए जा सके.

Today CTET Exam Analysis 9 Jan PAPER 1: Difficulty level & Good Attempt

PAPER SectionGood AttemptsDifficulty Level
Language 127-28Easy
Language 227-28Easy to Moderate
Child Development and Pedagogy24-25Easy to Moderate
Mathematics24-25Easy to Moderate
Environment Studies23-24Easy to Moderate
Overall Average Score110-120Easy to Moderate

CTET PAPER-1 में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल- 9 Jan 2023 Shift 1

CDP बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – Easy to Moderate

  • कोई बच्चा वर्तमान और भविष्य के बारे में सोच सकता है तो वह जीन पियाजे के अनुसार किस अवस्था में हैं.
  • जीन पियाजे के सिद्धांत से जुड़े 2-3 प्रश्न पूछे गए.
  • वृद्धि और विकास से एक सवाल पूछा गया.
  • वाइगोत्सकी की  दूसरी अवस्था 1 सवाल.
  • लॉरेंस कोहल वर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत सिद्धांत से 2 सवाल पूछे गए.
  • नई शिक्षा नीति 2020 से दो से तीन प्रश्न पूछे गए.
  • डिस्लेक्सिया विकार किससे संबंधित है.
  • रचनात्मक आकलन के लिए सबसे सर्वाधिक उपयुक्त उपकरण कौन सा होगा.
  • Ncf-2005 से भी प्रश्न पूछे गए.

Hindi Language –Moderate

  • हिंदी में दो  गद्यांश पूछे गए जो प्रदूषण और महात्मा गांधी पर आधारित थे.
  •  गद्यांश के अंतर्गत ही इक प्रत्यय पूछा गया और एक सवाल संधि विच्छेद का भी था. 
  •  स्टीफन क्रिशन की भाषा अधिगम का सिद्धांत से सवाल पूछा गया.
  •  सूक्ष्म गतिक कौशल कौन सा है .
  • आकलन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्या है.
  •  डिस्प्रेक्सिया पठन विकार से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  •  एक प्रश्न अभिव्यक्ति कौशल से भी था.

EVS पर्यावरण अध्ययन– Easy to Moderate

  • पक्षी के पंख से जुड़ा एक सवाल पूछा गया.
  • अरब सागर के निकटवर्ती राज्यों से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  • हाथियों के समूह में उनका प्रमुख कौन होता है.
  • एक सवाल मधुबनी पेंटिंग से भी पूछा गया.
  • एक प्रश्न मणिपुर राज्य से था.
  • कथक और घूमर नृत्य से भी प्रश्न पूछे गए.
  • केले के फूल की सब्जी से संबंधित प्रश्न.
  • एक सवाल मानचित्र से पूछा गया.

Mathematics गणित– Moderate

  • Ncf-2005 के अनुसार गणित पढ़ाने का उद्देश्य क्या है.
  • बड़ी और छोटी भिन्न संख्या से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया.
  • -2 का योज्य प्रतिलोम क्या होगा.
  • आयत  और वर्ग  के क्षेत्रफल से संबंधित प्रश्न भी थे.
  • वेन हिले के ज्यामितीय सोच से एक सवाल पूछा गया.
  • निगमनात्मक विधि और आकलन से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  एक सवाल दशमलव संख्याओं पर पूछा गया.
  • सममिति रेखाओं से भी प्रश्न पूछे गए.
  •  संपूरक कोण से भी प्रश्न पूछा गया.

 सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment