CTET 2023: हिंदी पेडगॉजी से पूछे जाने वाले कुछ कठिन लेबल के सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब, अभी पढ़े

Spread the love

Mock Test on Hindi Pedagogy for CTET Exam 2022: 9 जनवरी यानी आज से सीटेट परीक्षा का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है जिसमें शिक्षक बनने की इच्छा लिए लाखों में द्वार शामिल हुए जिनके फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल मॉडरेट लेवल का रहा. बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के पात्र होते हैं सत्र 2022 में सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम यहां नियमित रूप से पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक सवालों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको अवश्य करना चाहिए.

सीटेट की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, हिंदी पेडगॉजी के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे—important question on Hindi pedagogy for CTET exam 2023

1. निम्नलिखित में से कौन-सा लेखन कौशल का उच्चतम स्तर है?

(a) सही वर्तनी

(b) संयुक्ताक्षर लिखना

(c) लेख लिखना

(d) वाक्यों में कठिन शब्दों का प्रयोग करना

Ans- c 

2. आप भाषा शिक्षक के रूप में पाठ्य सामग्री के किस स्वरूप को अपनाना चाहेंगे?

(a) मूर्त विवरणात्मक और विश्लेष्णात्मक 

(b) अमूर्त विवरणात्मक और विश्लेष्मात्मक

(c) मूर्त विवरणात्मक और अवधारणात्मक

(d) अमूर्त अवधारणात्मक और अवधाराणात्मक

Ans- a 

3. पियाजे के अनुसार भाषाअर्जन की प्रक्रिया है-

(a) साहचर्यजन्य

(b) सुमेलन

(c) युक्तिजन्य

(d) सामाजिक

Ans- c 

4. एक विद्याथी जिसके घर की भाषा और विद्यालय की भाषा अलग-अलग है, आप एक संसाधन के रूप में उसकी कैसे मदद कर सकते हैं? 

(a) उसे कक्षा में अधिक समय और ध्यान देकर।

(b) कक्षा में बहुभाषिकता को संसाधन के रूप में उपयोग करके ।

(c) उसको गृहकार्य से संबंधित कार्यों में लचीलापन देकर।

(d) कक्षा में उसकी मातृभाषा में शिक्षण करके।

Ans- b 

5. ट्रांस- लेंगुएजेंग (एक भाषा से दूसरी भाषा में जाना) के सम्बन्ध में इन कथनों (अ) और (ब) पर विचार करें।

(अ) ट्रांस-लेंगुएजिंग बहुभाषावाद का एक लचीला स्वरूप है।

(ब) ट्रांस- लेंगुएजिंग सम्प्रेषण क्षमता के संवर्द्धन के लिए जानी गई भाषाओं के बीच एक भाषा से दूसरी में व्यवहार करना है।

(a) (अ) सही है, (ब) गलत है।

(b) (अ) गलत है, (ब) सही है।

(c) (अ) और (ब) दोनों सही हैं। 

(d) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं।

Ans- c 

6. समग्र भाषा उपागम में भाषा अधिगम के लिए एक उपकरण के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है?

(a) क्रिया

(b) साहित्य

(c) बाल-कविताएँ

(d) खिलौने

Ans- b 

7. कुल भौतिक प्रतिक्रिया (TRP ) में किसकी केन्द्रीय भूमिका होती है?

(a) शिक्षक की

(b) अभिभावक की

(c) परिवार की

(d) विद्यार्थी की 

Ans- a 

8. भाषा की पाठ्यपुस्तक का शंक्षिक पक्ष क्या है?

(a) पुस्तक की वर्तनी

(b) पुस्तक में चित्रों का स्थान

(c) विषयवस्तु का चयन

(d) वर्तनी एवं चित्र सज्जा के साथ उत्तम विषयवस्तु

Ans- c

9. निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि संप्रेषण कौशल विकसित करने के लिए आप अपनाना चाहेंगे।

(i) वह एक अभिनेता………… हैं/ हैं।

(ii) सप्ताहांत पर, मैं सुबह ………….. जा रहा हूँ, फिर मैं शाम 5 बजे तक …………. वापस आऊंगा ……… |

(iii) अपने मित्र से पूछें कि वह सप्ताहांत में कहाँ जाना पसंद करता है और क्यों?

(iv) अपने सहपाठी से उन दो बिन्दुओं के बारे में पूछें जिनका ध्यान वे समूह चर्चा के समय रखती/रखते हैं।

(a) (i), (ii), (iii)

(b) (ii), (iii)

(c) (i), (ii)

(d) (iii), (iv)

Ans- d 

10. स्टीफेन क्रेशन के अनुसार, कौन-सी अचेतन प्रक्रिया है?

(a) सीखना

(b) अर्जन

(c) सुनना

(d) संप्रेषण

Ans- b

11. वाइगोत्सकी के अनसार जो बच्चे व्यापक उपयोग करते हैं, वे अन्य बच्चों की तुलना में जटिल कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से सीखते हैं।

(a) आंतरिक भाषण

(b) व्यक्तिगत भाषण

(c) निजी भाषण

(d) मौन भाषण

Ans- c 

12. पियाजे के अनुसार भाषा का विकास से तक होता है। –

(a) निजी से व्यक्तिगत

(b) निजी से समाजीकृत

(c) आत्मकेंद्रित से सामाजिक

(d) सामाजिक से आत्मकेंद्रित

Ans- c 

13 कक्षा में चर्चा के दौरान, कक्षा $Vs की एक विद्यार्थी ‘भ्रष्टाचार के कारणों’ पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। इस दौरान न तो वह दूसरों के विचारों से सहमति प्रकट कर रही है और न ही वह दूसरे के नजरिए से विषय वस्तु को देखने की कोशिश कर रही है पियाजे के अनुसार वह किस प्रकार के भाषण में शामिल है?

(a) आत्मकेंद्रित भाषण

(b) सामाजिक भाषण

(c) व्यक्तिगत भाषण

(d) निजी भाषण

Ans- a 

14. जीन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, विद्यार्थियों को व्याकरणिक संरचनाओं को समझाने के लिए, भाषा शिक्षक को क्या करना चाहिए?

(a) समृद्ध लिखित सामग्री प्रदान करें और विद्यार्थियों को विभिन्न संरचनाओं की खोज करने दें। 

(b) विद्यार्थियों को अधिक से अधिक व्याकरणिक अभ्यास करने के लिए दें! 

(c) विद्यार्थियों को पुस्तक से संरचनाओं को याद करने के लिए कहें। 

(d) विद्यार्थियों को विभिन्न संरचनाओं पर कोई एक प्रदत कार्य दें।

Ans- a 

15. मातृभाषा आधारित बहुभाषावाद क्या है?

(a) किसी की विद्यालयी शिक्षा मातृभाषा में आरंभ करना और बाद में अनेक भाषाओं को जोड़ते जाना। 

(b) किसी की विद्यालयी शिक्षा मातृभाषा में आरंभ करना और बाद में अंग्रेजी को माध्यम के रूप में लेना। 

(c) माध्यम के रूप में मातृभाषा में सीखना और अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में सीखना। 

(d) विद्यालयी शिक्षा के प्राथमिक वर्षों के दौरान जहाँ तक संभव हो सके अधिक से अधिक भाषाएँ सीखना ।

Ans- a 

Read More:

CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा से पहले CBSE ने जारी किया सर्टिफ़िकेट से जुड़ा अहम नोटिस, पढ़ें पूरी जानकारी

CTET HINDI Model Test Paper 2022: हिंदी भाषा के कुछ ऐसे ही सवाल दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ से पूछे जाने वाले (Mock Test on Hindi Pedagogy for CTET Exam 2022) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment